MP Foundation Day: इस बार स्थापना दिवस की थीम उद्योग एवं रोजगार; CM ने कहा- इतने दिनों तक हाेंगे प्रोग्राम

MP Foundation Day: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 1 नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस है. इस वर्ष 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेई का शताब्दी वर्ष भी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
MP Foundation Day: इस बार स्थापना दिवस की थीम उद्योग एवं रोजगार; CM ने कहा- इतने दिनों तक हाेंगे प्रोग्राम

Madhya Pradesh Sthapna Diwas: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले दीपावली, गोवर्धन पूजा और मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के संबंध में भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि इस वर्ष के स्थापना दिवस (MP Foundation Day 2025) की थीम उद्योग एवं रोजगार वर्ष होगी. उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश विषय पर भी कार्यक्रम आयोजित किऐ जाएं. इन गतिविधियों में उद्योग लगाने वालों से लेकर रोजगार पाने वालों तक को शामिल किया जाए.

कब है स्थापना दिवस? MP Sthapna Diwas Date

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आगामी त्यौहारों पर बात करते हुए कहा कि 20 अक्टूबर को दीपावली और 21 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा का पर्व है. उन्होंने कैबिनेट मंत्रियों से अपने-अपने क्षेत्र में सार्वजनिक रूप से गोवर्धन पूजा का आयोजन लोक परंपरा अनुसार करने का आह्वान किया.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 1 नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस है. इस वर्ष 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेई का शताब्दी वर्ष भी है. स्थापना दिवस 1 नवंबर से अटल बिहारी वाजपेई की जयंती 25 दिसंबर तक रोजगार एवं उद्योग वर्ष की थीम पर निरंतर गतिविधियां संचालित की जाएंगी.

उद्योग, कौशल उन्नयन, रोजगार के अवसर, एमएसएमई, भारी उद्योग, कुटीर उद्योग सहित स्वावलंबन पर केंद्रित गतिविधियां संचालित की जाएंगी. सभी जिलों में राज्योत्सव के रूप में गतिविधियां संचालित हों.

भावांतर पर इस दिन तक पंजीयन

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भावांतर योजना के अंतर्गत पंजीयन 3 अक्टूबर से आरंभ हुआ है जो 17 अक्टूबर तक चलेगा. एमएसपी से कम कीमत पर सोयाबीन बिकता है तो किसानों के घाटे की भरपाई भावांतर योजना के तहत सरकार द्वारा की जाएगी. किसान पहले की भांति मंडियों में सोयाबीन का विक्रय करेगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा रेलवे मल्टी ट्रैकिंग परियोजना को दी गई मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार मानते हुए कहा कि इससे प्रदेश को बहुत लाभ होगा. प्रदेश में 237 किलोमीटर लंबी इटारसी -भोपाल- बीना चौथी लाइन और गुजरात व मध्य प्रदेश के बीच 259 किलोमीटर लंबी बड़ोदरा-रतलाम तीसरी और चौथी लाइन को मंजूरी मिली है. इससे पर्यटन के साथ-साथ कोयला, कंटेनर, सीमेंट, फ्लाई ऐश, खाद्यान्न, इस्पात आदि के परिवहन के लिए अतिरिक्त सुविधा मिलेगी.

Advertisement
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भोपाल में 13 अक्टूबर को हुए एमएसएमई सम्मेलन में 700 एमएसएमई इकाइयों को सिंगल क्लिक से 197 करोड रुपए से अधिक की प्रोत्साहन राशि वितरित की गई. शासन की नवीन स्टार्टअप नीति के अंतर्गत 63 स्टार्टअप ईआइआर सहायता योजना के तहत सालाना 1 लाख 20 हजार रुपए प्रति स्टार्टअप की दर से एक करोड रुपए से अधिक की सहायता राशि के चेक वितरित किए गए. इसके साथ ही 237 एमएसएमई उद्यमियों को भू आवंटन आशय पत्र भी प्रदान किए गए. मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 5084 युवाओं को 347 करोड रुपए से अधिक की बैंक ऋण सहायता राशि वितरित की गई.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 7- 8 अक्टूबर को भोपाल में हुई कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के संबंध में बताया कि दो दिवसीय कांफ्रेंस के आठ सत्रों में कानून व्यवस्था, कृषि एवं उद्यानिकी, स्वास्थ्य, औद्योगिक निवेश एवं रोजगार, नगरीय विकास, शिक्षा, ग्रामीण विकास, जनजाति विकास और सुशासन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. कॉन्फ्रेंस में जिलों में हुए नवाचारों का प्रस्तुतीकरण भी हुआ.

यह भी पढ़ें : MP Cabinet Decision: कोदो-कुटकी का पहली बार होगा उपार्जन; भावांतर व RAMP योजना को मोहन सरकार की स्वीकृति

Advertisement

यह भी पढ़ें : BSF के प्लेन में उज्जैन के भईयों ने किया इंवेस्ट; अब जमीन पर मिलेगा हवाई आनंद, ऐसा है इनोवेटिव आइडिया

यह भी पढ़ें : Encroachment: रतलाम के अवैध ढाबों में सूर्योदय से पहले गरजे बुलडोजर; SP की कार्रवाई पर उठे सवाल

Advertisement

यह भी पढ़ें : Gwalior News: कांग्रेस MLA की चौंकाने वाली समस्या; विधानसभा स्पीकर से कर दी ऐसी मांग कि हंस पड़ेंगे आप