विज्ञापन
Story ProgressBack

MP News: शिवराज चौहान ने पूछा, मैं दिल्ली जाऊं या ना जाऊं? जानिए जनता ने ऐसा क्या जवाब दिया कि भावुक हो गए पूर्व सीएम

Lok Sabha Election 2024: शिवराज सिंह चौहान ने कहा जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी केवल शिलन्यास होते थे काम नहीं. जब मैं मुख्यमंत्री बना तो शिलान्यास के साथ काम हुए. हमने कई डेमो का निर्माण कराया आज मैं आपसे वादा कर रहा हूं.

Read Time: 3 min
MP News: शिवराज चौहान ने पूछा, मैं दिल्ली जाऊं या ना जाऊं? जानिए जनता ने ऐसा क्या जवाब दिया कि भावुक हो गए पूर्व सीएम
Lok Sabha Election 3 phase polling: शिवराज सिंह चौहान ने किया रोड शो

Madhya Pradesh News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के तीसरे चरण का मतदान (3 Phase Voting) 7 मई को होना है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस दिन 9 लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) पर चुनाव (Election) होने हैं. सभी प्रमुख राजनेता प्रचार- प्रसार करने में जुटे हुए हैं. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भी अपने ग्रह जिले विदिशा (Vidisha) में रोड शो किया.

मंच से शिवराज सिंह चौहान ने जनता से पूछा आप ही बताओ दिल्ली जाऊं के ना जाऊं? जनता ने नीचे से कहा जाओ मामा शिवराज ने कहा खाली पीली नहीं वहां भी बड़ा काम करने जाऊंगा. केंद्र में नरेंद्र मोदी जी की सरकार और प्रदेश में मोहन यादव की सरकार प्रदेश का विकास करेगी और मेरी जनता के लिए मैं हमेशा कुछ बड़ा करने का काम करूंगा. पूर्व सीएम इस दौरान भावुक हो गए.

उनको देखने विदिशा में उमड़ा जनसैलाब

उनके स्वागत में विदिशा भाजपा के झंडो और बैनरो से सजाया गया. शिवराज के स्वागत के लिए विदिशा में एक जनसैलाब उमड़ आया. जहां देखो वहां शिवराज ने नारों की गूंज सुनाई दे रही थी. हर कोई शिवराज का स्वागत करने के लिए बेताब नजर आया. यह नजारा देखकर शिवराज सिंह चौहान भी भावुक हो गए. शिवराज सिंह ने कहा आज विदिशा की जनता ने सड़को पर जो आशीर्वाद और प्यार दिया है वो अद्भुत और अकल्पनीय है. उन्होंने कहा, "मेरा रोम - रोम ऋणी है विदिशा की जनता का. मन में एक ही संकल्प है मेरा परिवार है. मेरी जनता मेरा नेता और जनता का रिश्ता नहीं है. हमारा भाई -बहन का रिश्ता है. मामा हूं बुजुर्गो का बेटा हूं इसी भाव से में जनता की सेवा कर रहा हूं."

शिवराज के रोड शो मे गूंजा शिवराज, शिवराज

शिवराज सिंह चौहान की माधवगंज पर सभा का आयोजन होना था इससे पहले शहर की मुख्य मार्गो से रोड शो का आयोजन किया गया. इस रोड शो में शहर भर में एक अलग ही नजारा देखने मिला. शहर की सड़को पर लोगों का हुजूम नजर आया. हर तरफ शिवराज के नारे सुनाई दिए. वहीं व्यापारियों ने भी शिवराज सिंह चौहान का फूल मालाओं से स्वागत सत्कार किया.
शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा भाइयों - बहनों अगर किसी ने सबसे ज्यादा विकास और जनता के लिए कार्य किए हैं तो भाजपा की सरकार ने किए है. सीखो कमाओ योजना हो या लाडली बहाना योजना भाजपा सरकार ने ऐसी योजना चलाकर प्रदेश के बेटा - बेटियों, भाइयों - बहनों को लाभ पहुंचाने का काम किया है.

कांग्रेस की सरकार में केवल होता था शिलान्यास 

शिवराज सिंह चौहान ने कहा जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी केवल शिलन्यास होते थे काम नहीं. जब मैं मुख्यमंत्री बना तो शिलान्यास के साथ काम हुए. हमने कई डेमो का निर्माण कराया आज मैं आपसे वादा कर रहा हूं आगामी दिनों में हैदरगढ़ , ग्यारसपुर, मोहम्मदगड़ के किसानों तक पानी पहुंचाने का काम करूंगा. हम बड़े डेम नही तो गांव - गांव में छोटे- छोटे बांध बनाकर पानी देने का काम करेंगे. घर - घर टोंटी लगाकर पानी देने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें MP News: "राहुल गांधी ने मारा है अपनी बहन और बहनोई का हक" CM यादव ने उनके रायबरेली से नामांकन के बाद कही बड़ी बात

ये भी पढ़ें 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close