SPARK Awards: मध्य प्रदेश को "स्पार्क अवार्ड सेरेमनी" में मिले 11 पुरस्कार, CM मोहन यादव ने दी बधाई

National Awards to Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश को स्पार्क अवार्ड सेरेमनी में 11 अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड दिए गए हैं. जिसको लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव और नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खुशी जाहिर की है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर और राज्य मंत्री तोखन साहू ने सभी अवार्ड दिए.

Spark Award Ceremony New Delhi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को नई दिल्ली में "उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम" कार्यक्रम में सिस्टमेटिक प्रोग्रेसिव एनेलेटिकल रियलटाईम रैंकिंग अवार्ड (स्पार्क) सेरेमनी में विभिन्न श्रेणियों में 11 पुरस्कार मिले, जिसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने खुशी जाहिर की. उन्होंने नगरीय विकास एवं आवास विभाग (Urban Development and Housing Department) की पूरी टीम को बधाई दी. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रदेश को मिली उपलब्धियों पर कहा कि हम सभी प्रदेश के विकास में सभी के प्रयास से इसी तरह की उपलब्धियां हासिल करेंगे.

यह सभी पुरस्कार केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) एवं केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू (Tokhan Sahu) से 18 जुलाई को नई दिल्ली में दिए. मध्य प्रदेश की ओर से प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास नीरज मंडलोई ने सभी पुरस्कार प्राप्त किए.

Advertisement

इन योजनाओं में एमपी को मिला पहला स्थान

"उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम" कार्यक्रम में मध्य प्रदेश को कुल 11 अवार्ड मिले. इसमें से 4 अवार्ड मध्य प्रदेश राज्य को संपूर्ण भारत में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए और 7 अन्य निकायों को विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त हुए हैं. मध्य प्रदेश को पीएम स्वनिधि योजना में बेस्ट परफार्मिंग स्टेट (लोन परफॉर्मेंस-लार्ज स्टेट) और बेस्ट परफार्मिंग स्टेट (इनोवेशन एंड बेस्ट प्रेक्टिसेस) दोनों ही श्रेणियों में प्रथम स्थान मिला. इसी तरह डे-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना में मध्य प्रदेश दो श्रेणियों में प्रथम स्थान पर रहा. इनमें "बेस्ट परफार्मिंग स्टेट अंडर बेस्ट इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी" और "बेस्ट सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर" कैटेगरी शामिल है. मध्य प्रदेश ने पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना में देशभर में 11 लाख 95 हजार से अधिक लोन वितरित कर पहला स्थान प्राप्त किया है.

इतने स्ट्रीट वेंडरों को मिला लोन

मध्य प्रदेश में पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना में 8 लाख 38 हजार स्ट्रीट वेंडर डिजिटली लेन-देन कर रहे हैं. इन स्ट्रीट वेंडरों को करीब 21 करोड़ रुपये की नकद राशि बैंक से प्राप्त हुई. पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना से वर्ष 2021 से 1 लाख 99 हजार लोगों को लोन दिया गया. वर्ष 2022 में 1 लाख 70 हजार लोगों को लोन की राशि मिली. वर्ष 2023 में 4 लाख 84 हजार लोगों को लोन की राशि दी गई. वर्तमान में मध्य प्रदेश में कुल लक्ष्य से ऊपर 101.26 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की है. मध्य प्रदेश में इस साल सबसे ज्यादा लोन प्रकरणों को मंजूरी देकर उन्हें राशि दी गई है. पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10, 20 और 50 हजार रुपये का लोन स्टेप वाइज स्ट्रीट वेंडरों को दिए गए हैं.

Advertisement

इन नगरीय निकायों को भी मिला पुरस्कार

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों के बेहतरीन कार्यों के लिए सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि नगरीय विकास विभाग को उत्कृष्ट कार्य के लिए मिलने वाले यह पुरस्कार सभी का मनोबल ऊंचा करेंगे और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे. बता दें कि प्रदेश के नगरीय निकायों को भी विभिन्न श्रेणियों में 7 पुरस्कार प्राप्त हुए हैं. पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत उज्जैन नगर निगम को 1 से 10 लाख जनसंख्या वाले स्थानीय निकायों में 'ऋण प्रदर्शन' श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है. सारणी नगर पालिका परिषद को इसी श्रेणी में 1 लाख आबादी से कम जनसंख्या वाले नगरों में तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है. खरगोन नगर पालिका को 1 से 10 लाख जनसंख्या वाले स्थानीय निकायों में 'स्वनिधि से समृद्धि में उपलब्धि' श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है. डे-एनयूएलएम योजना के अंतर्गत जबलपुर को 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले सर्वश्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय श्रेणी में सम्मानित किया गया है.

Advertisement

डे-एनयूएलएम योजना के क्रियान्वयन के लिए सीधी को द्वितीय पुरस्कार, मंदसौर और इटारसी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित 2 शहरी स्ट्रीट वेंडरों और 2 सहायता समूहों को भी सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें - UNESCO Heritage: जबलपुर के भेड़ाघाट-लम्हेटाघाट को यूनेस्को की सूची में शामिल कराने में जुटा MP टूरिज्म बोर्ड

यह भी पढ़ें - Patwari e-Diary: सीएम मोहन यादव ने किया लॉन्च, कहा-डिजिटल क्रॉप सर्वे से युवाओं मिलेगा रोजगार