विज्ञापन

Spark Award: पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना में मध्य प्रदेश पहले स्थान पर, आज दिल्ली में मिलेगा सम्मान

PM Street Vendor Yojana: पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत मध्य प्रदेश को आज स्पार्क अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. इस योजना के तहत मध्य प्रदेश ने देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है.

Spark Award: पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना में मध्य प्रदेश पहले स्थान पर, आज दिल्ली में मिलेगा सम्मान
CM Mohan Yadav (फाइल फोटो)

Spark Award to Madhya Pradesh: पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना (PM Street Vendor Scheme) के तहत 11 लाख 95 हजार से अधिक लोगों को लोन देने के साथ ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ने देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है. खास बात यह है कि इनमें से 8 लाख 38 हजार स्ट्रीट वेंडर डिजिटली लेन-देन कर रहे हैं. इन स्ट्रीट वेंडरों को करीब 21 करोड़ रुपये की नकद राशि बैंक से मिली है. केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) और केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू (Tokhan Sahu) 18 जुलाई को नई दिल्ली (New Delhi) में मुख्य सचिव नीरज मंडलोई को सिस्टमेटिक प्रोग्रेसिव एनालेटिकल रियल टाइम रैंकिंग अवार्ड (स्पार्क) देंगे. 

अवार्ड समारोह इंडिया हेबीटेट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है. प्रदेश में स्व-रोजगार की महत्वाकांक्षी योजना वर्ष 2020 जुलाई से पथकर विक्रेताओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए संचालित की जा रही है.

MP में इतने लोगों को मिला लोन

पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना से वर्ष 2021 में 1 लाख 99 हजार लोगों को लोन दिया गया है. वहीं वर्ष 2022 में 1 लाख 70 हजार लोगों को लोन की राशि दी गई. वर्ष 2023 में 4 लाख 84 हजार लोगों को लोन मिला. स्टेट मिशन डायरेक्टर पीएम स्वनिधि और एनयूएलएन कैलाश वानखेड़े ने बताया कि मध्य प्रदेश में इस साल सबसे ज्यादा लोगों का लोन एक्सेप्ट कर लोन राशि दी गई है. पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10, 20 और 50 हजार रुपये का लोन स्टेप वाइज स्ट्रीट वेंडर्स को दिए गए हैं.

इन्हें मिलेगा अवार्ड

बता दें कि स्पार्क अवार्ड सेरेमनी में नगरीय निकाय उज्जैन, खरगोन और सारणी को पीएम स्वनिधि में और नगरीय निकाय जबलपुर, सीधी, मंदसौर और इटारसी को डे-एनयूएलएम योजना के अंतर्गत पुरस्कार दिया जायेगा. कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित 2 शहरी स्ट्रीट वेंडर्स और 2 सहायता समूहों को भी सम्मानित किया जायेगा.

यह भी पढ़ें - MP में आज से राजस्व महा अभियान शुरू, CM मोहन यादव ने कहा- गंभीरता के साथ हो राजस्व प्रकरणों का निराकरण

यह भी पढ़ें - CG News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले CM विष्णु देव साय, नक्सलवाद पर हुई चर्चा, जानिए क्या कहा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Indian Railway: हादसों पर लगाम के लिए रेलवे ने अपनाई ये तकनीक, अब 70 स्टेशनों पर होगी इनकी छुट्टी
Spark Award: पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना में मध्य प्रदेश पहले स्थान पर, आज दिल्ली में मिलेगा सम्मान
Hamidia Hospital Bhopal created a record by getting 5 years NABH accreditation for the highest number of beds, MGM Indore received Central India's first endogenous blood irradiator
Next Article
MP के दो अस्पतालों की बड़ी उपलब्धि, NABH मान्यता में हमीदिया ने रचा कीर्तिमान, MGM इंदौर को ये मिला
Close
;