Bhopal Drug Smuggling: भोपाल के ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े मछली पर बड़ा खुलासा, परिवार ने शूटिंग अकादमी से खरीदी थी गन

Bhopal Latest News: राजधानी में ड्रग्स की आपूर्ति करने के आरोप में मछली परिवार के सदस्यों पर कार्रवाई की गई है. इस परिवार के सदस्य गिरफ्तार भी किए गए हैं. अब उनसे संबंधित नया खुलासा हुआ है कि इस परिवार के सदस्य शाहिद मछली ने एक शूटिंग अकादमी से एक गन खरीदी थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Drug Smuggling in Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मछली परिवार पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. इस परिवार के सदस्यों पर ड्रग्स की आपूर्ति का आरोप है. आरोप है कि इस परिवार ने शूटिंग अकादमी से अवैध तरीके से गन खरीदी थी. यह खुलासा पुलिस ने किया है. इसके साथ ही अब शूटिंग अकादमी पर भी कार्रवाई की जा रही है.  

राजधानी में ड्रग्स की आपूर्ति करने के आरोप में मछली परिवार के सदस्यों पर कार्रवाई की गई है. इस परिवार के सदस्य गिरफ्तार भी किए गए हैं. अब उनसे संबंधित नया खुलासा हुआ है कि इस परिवार के सदस्य शाहिद मछली ने एक शूटिंग अकादमी से एक गन खरीदी थी. इस शूटिंग अकादमी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

शूटिंग अकादमी के खिलाफ जांच शुरू

भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बुधवार को बताया है कि शूटिंग अकादमी को सात से ज्यादा हथियार रखने की अनुमति नहीं होती है. कई शूटिंग अकादमी ने 10 से 12 हथियार तक रखे हैं. कई शूटिंग अकादमी की ओर से हथियार बेचने की बात भी सामने आई है, अभी तक जो भी तथ्य सामने आ रहे हैं, उनकी जांच की जा रही है.

अकादमी के कारतूस अपराधियों तक पहुंचने की आशंका

बताया जा रहा है कि भोपाल में अकादमी को हर साल लगभग 31 लाख कारतूस जारी किए जाते हैं, लेकिन इनके उपयोग का कोई हिसाब जिला प्रशासन और पुलिस के पास नहीं है. इसके चलते इस बात की आशंका भी जताई जा रही है कि अकादमी को मिले कारतूस कहीं अपराधियों तक तो नहीं पहुंच रहे हैं.

Advertisement

इसलिए गलत इस्तेमाल की है आशंका

बताया गया है कि अकादमी को शस्त्र लाइसेंस पर कारतूस जारी किए जाते हैं. लेकिन, फायरिंग प्रैक्टिस के बाद कारतूस के खोखों की गिनती या जांच की कोई व्यवस्था नहीं है. इसी के चलते इस बात की आशंका बढ़ गई है कि बड़ी संख्या में कारतूस बाजार में खपाए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Clean City Scam: सरकारी खजाने की सफाई; शहर में गंदगी का पहाड़, यहां EOW तक पहुंची घोटाले की आंच

तमाम आशंकाओं के बीच जिला प्रशासन ने राजधानी में दर्ज अकादमी से बीते पांच सालों के कारतूसों का हिसाब मांगा है. इस जांच की शुरुआत में बड़ी तादाद में कारतूसों का हिसाब नहीं मिला है. इसके साथ यह बात भी सामने आ रही है कि कई शूटिंग अकादमी से जुड़े लोगों ने हथियारों को बेचा भी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- MP के बैतूल-बड़वानी में कुत्तों का आतंक, बुजुर्ग की नाक काटी और बच्चे को नोंचा; 10 से ज्यादा लोग बने निशाना