पुलिस पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप, फिर खा लिया जहर; सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करना पड़ा भारी

मध्य प्रदेश के सागर में MP police controversy का मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने Sagar woman poison case के रूप में पुलिस दबाव से तंग आकर जहर खा लिया. परिवार का आरोप है कि CM Helpline complaint issue वापस लेने के लिए पुलिस घर में घुसी और मारपीट की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Police Controversy: मध्य प्रदेश के सागर जिले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाने वाली एक महिला ने तनाव के बीच जहर खा लिया. परिवार का कहना है कि पुलिस न सिर्फ घर में घुसी बल्कि शिकायत वापस लेने के लिए दबाव भी बनाती रही. वहीं पुलिस अपनी सफाई में कुछ और ही दावा कर रही है. पूरा मामला अब इलाके में तनाव का कारण बन गया है.

घर में घुसी पुलिस, परिजनों से मारपीट का आरोप

सुरखी थाना क्षेत्र के ढाना चौकी अंतर्गत बीती रात पुलिस कार्रवाई अचानक विवाद का रूप ले गई. परिवार का आरोप है कि पुलिस टीम देर रात घर में घुस आई और परिजनों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें पुलिसकर्मियों पर अभद्र व्यवहार और धमकाने के आरोप साफ दिखाई दे रहे हैं.

सीएम हेल्पलाइन में शिकायत बनी टकराव की वजह

परिजनों के अनुसार, कुछ दिन पहले उन्होंने पुलिस कार्यशैली और बदसलूकी के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी. उनका दावा है कि उसी शिकायत को वापस लेने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था. जैसे ही परिवार ने शिकायत वापस लेने से साफ इंकार किया, पुलिसकर्मी गुस्से में घर पहुंच गए और विवाद बढ़ गया.

तनाव में महिला ने उठाया खौफनाक कदम 

परिजनों का कहना है कि पुलिस की धमकियों और दबाव से परेशान होकर परिवार की एक महिला ने जहर खा लिया. उसकी हालत गंभीर है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवार इस घटना को सीधे तौर पर पुलिस की कथित प्रताड़ना से जोड़ रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कितने खतरनाक हैं ये 10 नक्सली, जिन्होंने MP के CM मोहन यादव के सामने डाले Ak-47 जैसे हथियार

पुलिस ने किए आरोपों से इंकार 

दूसरी ओर चौकी प्रभारी मनीषा तिवारी ने इन सभी आरोपों को गलत बताया है. उनका कहना है कि जिस महिला ने जहर खाया है, उसके खिलाफ पहले से मामला दर्ज है और पुलिस सिर्फ उसी मामले की पड़ताल के लिए गई थी. उनके अनुसार, परिवार ने जानबूझकर हंगामा किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर फैलाया.

Advertisement

इलाके में बढ़ा तनाव, लोग कर रहे विरोध 

घटना के बाद ढाना और आसपास के इलाकों में तनाव फैल गया है. स्थानीय लोग पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं और उचित जांच की मांग कर रहे हैं. अब सबकी नजर प्रशासन पर है कि आरोपों की जांच होती है या नहीं, और आगे क्या कदम उठाए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- सड़क पर खुली गुंडागर्दी का VIDEO! एक-दूसरे को पटक-पटककर पीटा, ‘कैमरामैन' बनी पुलिस