Read more!

Madhya Pradesh News: ग्वालियर में कोरोना का केस मिलने से स्वास्थ विभाग में मचा हड़कंप

जबलपुर, इंदौर और भोपाल के बाद ग्वालियर में भी मिला कोरोना का मरीज, प्रशासन और स्वास्थ विभाग में मच हड़कपं

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
ग्वालियर में मिला कोरोना का मरीज

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर में कोरोना (Corona) के दस्तक दी है. यहां कोरोना के नए वेरिएंट जे एन 1 से संक्रमित एक मरीज मिला है. स्वास्थ्य विभाग में इसके बाद हड़कंप मचा गया है. मध्य प्रदेश में इंदौर, भोपाल और जबलपुर में भी कोरोना के केस सामने आए थे. 

प्रशासन और स्वास्थ विभाग में मचा हडकंप

शनिवार को आई रिपोर्ट में एक पेशेंट कोविड के नए वेरिएंट से संक्रमित मिला है. इसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. इससे पहले मध्य प्रदेश के जबलपुर, भोपाल और इंदौर में भी कोरोना के केस मिले थे. जिसके बाद वहां का प्रशासन सतर्क हो गया है. इंदौर में तो एक साथ चार कोरोना के मरीज मिले थे. जिसमें से 3 तो एक ही परिवार के सदस्य थे.

ये भी पढ़ें Bhopal News : चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी, महिला के लिए मददगार साबित हुए भोपाल के ये डॉक्टर

Advertisement

गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अक्षय निगम ने इसकी पुष्टि

जेएएच के सूत्रों के अनुसार शंका के आधार पर 29 दिसम्बर को जेएएच में चार पेशेंट का कोविड टेस्ट किया गया था. जिसमें 58 साल के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अक्षय निगम ने इसकी पुष्टि भी की है. उन्होंने कहा कि पेशेंट का इलाज जारी है और इस बीमारी को लेकर अस्पताल में व्यापक इंतजाम पहले से ही कर लिए गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें Mahadev Betting App Case: आरक्षक की पत्नी के घर पहुंची ED की टीम, दीवार पर चस्पा किया नोटिस

Topics mentioned in this article