MP News: युवाओं के लिए आई बड़ी खुशखबरी, मोहन सरकार इस योजना के तहत 2 लाख युवाओं को देगी रोजगार

Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री मोहन यादव मध्य प्रदेश के अनूपपुर, बड़वानी, दमोह और छतरपुर के हितग्राही से सीधा संवाद करेंगे. इसी प्रकार मध्य प्रदेश के अन्य जिला मुख्यालयों में इस दिन को जिला स्तरीय रोज़गार दिवस के रूप में मनाया जाएगा और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Madhya Pradesh News Today: मध्य प्रदेश सरकार आने वाली 31 जनवरी को रोज़गार दिवस (Employment day) पर कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. ये कार्यक्रम राज्य स्तरीय होगा. कार्यक्रम में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के CM डॉ.  मोहन यादव (Mohan Yadav) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे. इस मौके पर मुरैना में प्रदेश व्यापी रोज़गार दिवस आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 2 लाख से ज़्यादा युवाओं को विभिन्न योजनाओं के तहत स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा.

इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव मध्य प्रदेश के अनूपपुर, बड़वानी, दमोह और छतरपुर के हितग्राही से सीधा संवाद करेंगे. इसी प्रकार मध्य प्रदेश के अन्य जिला मुख्यालयों में इस दिन को जिला स्तरीय रोज़गार दिवस के रूप में मनाया जाएगा और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

MSME के सचिव की समीक्षा बैठक

इससे पहले MSME के सचिव पी. नरहरि ने भी आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की. उसके बाद उन्होंने बताया कि ज़िलों में होने जा रहे कार्यक्रम की रूप रेखा कलेक्टर की ओर से निर्धारित की जाएगी, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की रोज़गार योजनाओं को संचालित विभागों ज़िले के बैंकों और अन्य संबंधित संस्थाओं के समन्वय से यह कार्यक्रम किया जाएगा.

Advertisement

जिला स्तरीय रोज़गार दिवस का होगा आयोजन

जिला स्तरीय रोज़गार दिवस आयोजन में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत ज़िले में लाभान्वित हुए हितग्राहियों को और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा. इन कार्यक्रमों में हितग्राहियों को स्वीकृति/वितरण पत्र जन प्रतिनिधियों के माध्यम से दिए जाएंगे. साथ ही मुरैना में आयोजित हो रहे कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को अन्य ज़िलों में दिखाने की व्यवस्था भी की जाएगी.

Advertisement

विधायक ने ढाबे पर खुद अपने हाथों से बनाई चाय, सांसद वीडी शर्मा ने ली चुस्की, देखें वीडियो

आपको बतादें रोज़गार दिवस के आयोजन का उद्देश्य केंद्र और राज्य शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से 2 लाख युवाओं को हर माह लोन वितरण कर स्वरोजगार स्थापित करवाने का है.

Advertisement

क्या 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे भूपेश बघेल? मीडिया से बोले- मेरे लिए यही ठीक है कि मैं...