Ujjain Airport: भारत सरकार ने दी उज्जैन में एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी, सीएम यादव ने किया ऐलान 

Ujjain Helipad: पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा की शुरुआत करने पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव ने जिलावासियों को एक और खुशखबरी दी. सीएम ने उज्जैन में नए एयरपोर्ट को लेकर ताजा जानकारी दी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हेली सेवा को सीएम यादव ने दिखाई हरी झंडी

MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने उज्जैन हेलीपैड (Ujjain Helipad) से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा (PM Shri Religious Tourism Heli Service) संचालन का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री यादव ने कहा, 'पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा केवल श्री महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर नहीं है, बल्कि हमारे आस्था के केंद्र ज्योतिर्लिंगों के प्रति देश और दुनिया में स्थित श्रद्धालुओं की आस्था को जोड़ने का संकल्प हैं. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं कि उज्जैन में एयरपोर्ट (Ujjain Airport) बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा स्वीकृति दे दी गई है.' 

निरंतर होता रहेगा हवाई सेवा का विस्तार-मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में हवाई सेवा का विस्तार निरंतर जारी रहेगा. आने वाले दिनों में हेलीकॉप्टर की संख्या और बढ़ाई जाएगी. जिसमें 16 -16 यात्री हवाई सेवा का लाभ ले सकेंगे. प्रदेश के मैहर, दतिया, ओरछा, अन्य धार्मिक, पर्यटन और ऐतिहासिक महत्व के देव स्थलों को भी हवाई यात्रा से जोड़ा जाएगा. इसी क्रम में उज्जैन में बनने वाला नया एयरपोर्ट भी अधिक पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Helicopter Service: पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा की हुई शुरुआत, अब महाकालेश्वर-ओंकारेश्वर जाना हुआ आसान

एयर टैक्सी की भी मिल सकेगी सेवा-उज्जैन सांसद 

उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने इस अवसर पर कहा कि धार्मिक पर्यटन के लिए हेली सेवा का आज उद्घाटन किया गया है. इसके अलावा एअर टैक्सी की सेवा भी प्रारंभ की गई है. हम सभी के लिए आज आनंद का अवसर है कि उज्जैन में निरंतर विकास हो रहा है. पहले यहां सिर्फ सिंहस्थ के दौरान विकास के कार्य किए जाते थे. परंतु अब प्रतिदिन उज्जैन को नित्य नई सौगात मिल रही है . 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Lifestyle से होने वाली बीमारी से बचाने के लिए युवाओं के किए जाएंगे प्रीवेंटिव हेल्थ टेस्ट, सीएम मोहन ने किया नई योजना का ऐलान 

Advertisement
Topics mentioned in this article