MP Weather: हाड़ कंपाने वाली ठंड शुरू, कई जिलों में 6 डिग्री से नीचे गिरा तापमान, IMD ने दिया बड़ा अपडेट

MP Weather Today: मध्य प्रदेश में शीतलहर का कहर बढ़ता जा रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट जारी किया है.आइए जानते हैं आज प्रदेश में मौसम कैसा रहेगा? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में ठिठुरन बढ़ने लगी है. सभी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश का पचमढ़ी सबसे ठंडा है. यहां गुरुवार की सुबह सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है. आज कई जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है. 

दिसंबर के पहले पखवाड़े मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिएअलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कुछ जिलों में पारा 6 डिग्री से नीचे लुढ़क गया है. ऐसे में लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं. पचमढ़ी में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है. आज से प्रदेश में तह दी हवाएं चलेंगी. लोगों के स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ सकता है.  

इन जिलों में कोल्ड वेव का असर 

प्रदेश के 33 जिलों में कोल्ड वेव का असर रहेगा. इनमें राजधानी भोपाल से लेकर विदिशा, रायसेन, सीहोर, बैतूल, हरदा, निवाड़ी, देवास, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, नीमच, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज और उमरिया है. यहां कोल्ड डे रहेगा। इन जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया गया है. 

ये भी पढ़ें 

जिलों में ऐसा है मौसम

प्रदेश के जिलों के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पचमढ़ी में पारा रिकॉर्ड 1.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. भोपाल में 6.9 डिग्री, इंदौर में 8.6 डिग्री, ग्वालियर में 6 डिग्री, उज्जैन में 7.5 डिग्री और जबलपुर में 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.  पचमढ़ी के अलावा रायसेन, गुना, उमरिया, मंडला और नौगांव में टेम्प्रेचर 6 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहा. रायसेन में 4.8 डिग्री, गुना-उमरिया में 5 डिग्री, मंडला में 5.2 डिग्री और नौगांव में 5.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में IPS-SPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, दो जिलों और CM सुरक्षा के SP बदले, देखें लिस्ट

Topics mentioned in this article