Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh News) के इंदौर में मराठी सोशल ग्रुप का सालाना आयोजन मैंगो जत्रा (Mango Jatra) ग्रामीण हाट बाजार, ढक्कन वाला कुआं, साउथ तुकोगंज पर शुरू हुआ है. शुक्रवार सुबह 9:00 बजे से ही हापुस आम को खरीदने इंदौरी (Indore) पहुंचने लगे थे. यह आयोजन 19 मई तक प्रतिदिन सुबह 09 से रात्रि 10 बजे तक चलेगा.
संस्था के सुधीर दांडेकर एवं राजेश शाह ने बताया कि मैंगो जत्रा का शुभारंभ वरिष्ठ उद्योगपति एवं समाजसेवी निरंजन भाई देसाई व उद्यमी निधि पमनानी ने किया. जत्रा में करीब 23 से अधिक आम उत्पादकों ने हिस्सा लिया. मैंगो जत्रा में रत्नागिरी, देवगढ़ (कोंकण) के आम उत्पादक हैं.
इंदोरियों ने गर्मी के राजा आम का स्वाद चखा
वहां के विशिष्ट हापूस आम और अन्य उत्पाद लेकर ग्राहक को विक्रय करते हैं, जत्रा के पहले ही दिन सुबह से ही इंदोरियों ने गर्मी के राजा आम का स्वाद चखा. इस बार कृषकों ने बढ़चढ़ कर मैंगो जत्रा में हिस्सा लिया है. पहले दिन अंदाजन तकरीबन 12 हजार दर्जन आम खरीदे गए.उद्यमी निधि पमनानी ने कहा कि मैंगो जत्रा कृषकों को लाभ पहुचाने के साथ ही एक नया मार्केट उपलब्ध करा रहा है.
इसका रंग और गंध भी अन्य आमों से अलग
मराठी सोशल ग्रुप के विशेष अतिथि के रूप अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. मेल्कीसदेक देवशिखामणी ने हापुस आम की विशेष जानकारी प्रदान की. यह आम अपने विशेष स्वाद, मीठास, और जूसी भरपूरता के लिए प्रसिद्ध है. इसका रंग और गंध भी अन्य आमों से अलग होता है. साथ ही, हापुस आम में पोषण सम्पन्नता की अच्छी मात्रा होती है, जो इसे स्वास्थ्य के लिए अधिक उपयोगी बनाता है.
ब्लडप्रेशर नियंत्रित रहता है
डॉ. मेल्कीसदेक कहते हैं कि इसका चमकदार रंग और भारी फल भी इसे अन्य आमों से अलग बनाता है.घुटने के मरीज़ों को लगभग 700 से 800 ग्राम हापुस आम कम से कम सात दिन तक सेवन करना चाहिए. तो इसका अच्छा प्रभाव देखने को मिता है.इसके सेवन से आपका ब्लडप्रेशर नियंत्रित रहता है, और हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद मिलती है. हापुस आम में मौजूद पौष्टिक तत्वों की अच्छी मात्रा आपकी आंखों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद कर सकती है. इसके अलावा, इसमें मौजूद फोलेट भी महिलाओं के गर्भावस्था के दौरान स्वास्थ्यपूर्ण बच्चे के विकास के लिए महत्वपूर्ण होता है.
आम को फलों का राजा कहा जाता है..और इसको
हापुस आम पोषक तत्वों से भरपूर होता है. यह विटामिन C, विटामिन A, पोटैशियम, मैग्नीशियम, फाइबर, और फोलेट जैसे पोषक तत्वों का अच्छा स्रोत होता है. इसका सेवन इम्यून सिस्टम को मजबूत करने, त्वचा को स्वस्थ रखने, और पाचन को सुधारने में मदद कर सकता है. हापुस आम में मौजूद विटामिन C आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है, जो उसे स्वस्थ और चमकदार बनाए रखता है. इसके अलावा, इसमें पाए जाने वाले अन्य पोषक तत्व भी आपके बालों, नाखूनों, और हड्डियों के लिए फायदेमंद होते हैं.इसीलिए आम को फलों का राजा कहा जाता है और हापुस आम को शहंशाह.
ये भी पढ़ें- MP News: कोर्ट के आदेश के बाद कलेक्टर ने सील किया PWD का ऑफिस और जब्त किए सरकारी वाहन, जानिए पूरा मामला