मध्य प्रदेश HC का बड़ा फैसला: प्राथमिक शिक्षक TET 2020 पास अभ्यर्थियों, आयु सीमा विवाद और अतिथि शिक्षकों को दी राहत

Madhya Pradesh HC: प्राथमिक शिक्षक TET 2020 पास अभ्यर्थियों, आयु सीमा विवाद और अतिथि शिक्षकों को हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है. खबर में जानें हाईकोर्ट ने अभ्यर्थियों को क्या राहतें दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Madhya Pradesh High Court: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने गुरुवार को शिक्षक भर्ती से जुड़े तीन अहम मामलों में महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए सैकड़ों अभ्यर्थियों को राहत प्रदान की. पहला, प्राथमिक शिक्षक TET 2020 पास अभ्यर्थियों को चयन परीक्षा 2024 में शामिल होने की अनुमति दी है. वहीं, दूसरे मामले में अधिकतम आयु सीमा विवाद में राहत दी है. वहीं, तीसरा मामले में अतिथि शिक्षक बिना अनुभव प्रमाण पत्र अपलोड किए आवेदन कर सकेंगे.

मामला-1: प्राथमिक शिक्षक TET 2020 पास अभ्यर्थियों को राहत

याचिकाकर्ता आकांक्षा (निवासी-बुरहानपुर) और अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर यह तर्क दिया कि TET 2023 की नियम पुस्तिका (Rulebook) के अनुसार, 2018 के बाद आयोजित किसी भी शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) की वैधता आजीवन होगी. इसके बावजूद, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (ESB) ने प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2024 में TET 2020 पास अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया.

Advertisement

याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता धीरज तिवारी ने कोर्ट को अवगत कराया कि 2023 की नियम पुस्तिका के क्लॉज 7.4 में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि 2018 और उसके बाद की TET परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी.

Advertisement

हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं की दलील से सहमति जताते हुए अंतरिम राहत प्रदान की और आदेश दिया कि TET 2020 पास अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा 2024 में आवेदन कर सकते हैं और परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, उनकी नियुक्ति अंतिम निर्णय के अधीन रहेगी.

Advertisement

मामला-2: अधिकतम आयु सीमा में छूट पर राहत

याचिकाकर्ता अरविंद रघुवंशी (निवासी - विदिशा) और अन्य ने भर्ती विज्ञापन 31 दिसंबर, 2024 की धारा 6.2 को चुनौती दी थी, जिसमें अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तय की गई थी. याचिकाकर्ता का तर्क था कि उन्होंने 2018 में पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जब उनकी आयु 39 वर्ष थी और वर्तमान में उनकी आयु 41 वर्ष है.

सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश 18 सितंबर, 2022 के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट मिलनी चाहिए, जिससे उनकी आयु 43 वर्ष तक स्वीकार्य होनी चाहिए.

हाईकोर्ट ने अंतरिम राहत प्रदान करते हुए याचिकाकर्ताओं को भर्ती परीक्षा में आवेदन और भाग लेने की अनुमति दे दी.

मामला-3: अतिथि शिक्षक बिना अनुभव प्रमाण पत्र अपलोड किए भर सकेंगे फॉर्म

याचिकाकर्ता शैलेन्द्र यादव (निवासी-टीकमगढ़) और अन्य ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर कर यह तर्क दिया कि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (ESB) ने भर्ती प्रक्रिया में अतिथि शिक्षकों को अनुभव प्रमाण पत्र अपलोड करने से छूट देने का अन्यायपूर्ण निर्णय लिया. याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता धीरज तिवारी ने कोर्ट के समक्ष दलील दी कि अतिथि शिक्षक पहले ही सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे चुके हैं और अनुभव प्रमाण पत्र की अनिवार्यता न होना भर्ती प्रक्रिया में भेदभावपूर्ण स्थिति उत्पन्न करता है.

हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति द्वारकाधीश बंसल की एकल पीठ ने अंतरिम राहत देते हुए आदेश दिया कि अतिथि शिक्षक बिना अनुभव प्रमाण पत्र अपलोड किए आवेदन कर सकते हैं. मामले की अगली सुनवाई तक यह आदेश प्रभावी रहेगा.

हाईकोर्ट से मिली अंतरिम राहत

  • प्राथमिक शिक्षक पात्रता TET 2020 पास अभ्यर्थियों को प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2024 में शामिल होने की अनुमति.
  • अधिकतम आयु सीमा में छूट के मामले में राहत.
  • अतिथि शिक्षक बिना अनुभव प्रमाण पत्र अपलोड किए आवेदन कर सकेंगे.
  • तीनों मामलों को दो सप्ताह बाद सूचीबद्ध किया गया है.

फैसले का व्यापक असर:

प्राथमिक शिक्षक पात्रता TET 2020 पास अभ्यर्थी, जो अब तक भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो पा रहे थे, अब आवेदन कर सकते हैं.
उम्र सीमा के कारण भर्ती प्रक्रिया से वंचित किए गए कई अभ्यर्थियों को भी राहत मिली है.
अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन प्रक्रिया अब सरल हो गई है.

Topics mentioned in this article