VIDEO: महिला को घर में घुसकर बर्बरता से पीटा, 6 दिन बाद पुलिस ने लिखी एफआईआर 

ग्वालियर में पड़ोसियों की रंजिश के चलते महिला को घर में घुसकर बर्बरता से पीटा गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पुलिस ने छह दिन बाद एफआईआर दर्ज की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Gwalior Viral Video: ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने पड़ोसियों की रंजिश का भयावह चेहरा सामने रखा है. घर में घुसकर महिलाओं को पटक–पटककर पीटा गया, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और आखिरकार छह दिन बाद पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर लिया. एफआईआर में देरी की वजह भी चौंकाने वाली है पुलिस का ही एक कर्मचारी, जिसने डकैती की भाषा में आवेदन बनवा कर पीड़ित पक्ष को भटका दिया, जबकि तस्दीक और फुटेज में डकैती के साक्ष्य नहीं मिले.

पड़ोसियों की रंजिश से उपजी हिंसा

ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के सुरैया पूरा में रहने वाली बैजयंती शर्मा ने शिकायत दी थी कि 6 जनवरी की रात अशोक नाम का युवक रेणु गुर्जर के घर से निकला, उनके घर की घंटी बजाई और दरवाजा खुलते ही गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर उसने अपने साथियों को बुलाकर घर में घुसकर हमला किया. आरोप है कि हमलावरों ने बैजयंती और उनकी मां को घर में पटक–पटककर बेरहमी से पीटा. घटना का कारण पड़ोसियों की पुरानी रंजिश बताया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया. पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि हमलावर नगदी और गहने लूटकर ले गए. लेकिन पुलिस जांच में फुटेज और तस्दीक के आधार पर मारपीट की पुष्टि तो हुई, डकैती के ठोस साक्ष्य नहीं मिले. यही वजह रही कि प्रारंभिक तथ्यों के मुताबिक पुलिस ने डकैती की धाराएं नहीं लगाईं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: बीएड का पेपर देने आए छात्र को टीचर ने पीटा, फिर पीड़ित को ही मांगनी पड़ी माफी 

Advertisement

एफआईआर में देरी की वजह पुलिस  

एफआईआर दर्ज होने में छह दिन की देरी पर सवाल उठे तो सामने आया कि पुलिस का ही एक कर्मचारी इस देरी का कारण बना. पीड़ित पक्ष के नजदीकी इस कर्मचारी ने डकैती की भाषा में आवेदन तैयार कर दिया और पीड़ित उसी आवेदन पर एफआईआर दर्ज कराने पर अड़ा रहा. जबकि उपलब्ध फुटेज और तस्दीक में डकैती के सबूत नहीं मिलने से कानूनी प्रक्रिया अटक गई. अंततः पुलिस ने उपलब्ध प्रमाणों के आधार पर जानलेवा हमले से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया.

हमलावरों की शिनाख्त और तलाश जारी

एएसपी अनु बेनीवाल के अनुसार, घर में घुसकर महिलाओं पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. पुलिस फुटेज के आधार पर हमलावरों की शिनाख्त कर रही है. कुछ संदिग्धों से पूछताछ चल रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही गई है. मामले की जांच आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द कानून के कटघरे में खड़ा किया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- एमपी में बदमाशों को नहीं कानून का डर! दुकान और घर में घुसकर किया हमला, सीसीटीवी फुटेज वायरल