Gwalior News: रिटायरमेंट के बाद पेंशन के लिए भटक रहे पूर्व कर्मचारी, ऐसे जताया विरोध

MP News: ग्वालियर (Gwalior) में सालों से अपनी पेंशन के लिए भटक रहे दर्जनों बुजुर्ग रिटायर कर्मचारी अपना विरोध प्रदर्शन करने के लिए मोतीमहल स्थित शासकीय ट्रेजरी पहुंचे. इनका आरोप है कि ज्यादातर प्रकरणों को अटका कर रखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

Gwalior: जिंदगी के स्वर्णिम काल में शासन के लिए काम करने वाले कर्मचारी बुढ़ापे में पेंशन के लिए दर-दर भटक रहे हैं. रिटायरमेंट को एक-डेढ़ साल हो गए, लेकिन उन्हें पेंशन नहीं मिल पा रही है. वे ट्रेजरी के चक्कर लगा रहे हैं. समाधान तो दूर उन्हें कोई आश्वासन देने वाला तक नहीं है. ऐसे में ये सभी विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं. पेंशन कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए पेंशन अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए. 

लगातार चक्कर काट रहे 

जुलाई 2022 में सेवानिवृत्त हुए सुरेश कुमार टिटोनिया उम्र के चलते अनेक बीमारियों के शिकार हैं. उन्हें न तो भुगतान हुआ और न ही पेंशन शुरू हो पाई है. जिसके चलते दवा तो दूर घर चलाने में भी दिक्कत आ रही है. टिटोनिया का कहना है कि वे पांच महीने से ट्रेजरी के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन पेंशन तो दूर आश्वासन तक नहीं  मिल पा रहा है.रोज एक ही जवाब मिलता है , कार्यवाही चल रही है. टिटोनिया अकेले नहीं हैं, बल्कि ऐसे दर्जनों कर्मचारी हैं. मजेदार बात ये  यह है कि पेंशन विभाग द्वारा एक ही विभाग में एक ही प्रकार के पेंशन प्रकरणों  में से कुछ का तो फटाफट निराकरण हो जाता है. जबकि कुछ लटका दिए जाते हैं. इससे साफ जाहिर होता  है कि इसके पीछे पूरा खेल भ्रष्टाचार का है. 

Advertisement

यह है आरोप

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के नेता रणवीर सिंह सिकरवार का आरोप है कि कर्मचारियों की आर्थिक परेशानियों का पेंशन विभाग द्वारा यहां समय से निराकरण नहीं किया जा रहा है. खासकर पेंशन के प्रकरणों में जानबूझकर विलंब किया जा रहा है. रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को पेंशन समय से नहीं दी जा रही है. कई कर्मचारी ऐसे हैं जो 1 साल से ज्यादा समय से पेंशन प्रकरण का निराकरण करने के लिए भटक रहे हैं. जबकि उनके साथी कर्मचारियों की पेंशन समस्या का निराकरण इसी विभाग से हो चुका है. ऐसे में कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार की बू आती है. ज्ञापन देने पहुंचे कर्मचारियों में से ज्यादातर का कहना है कि उन्हें रिटायर्ड हुए कई माह बीत गए हैं, लेकिन ना तो  पेंशन मिल पा रही है और ना ही उसकी समस्या का निदान हो पा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें Bhopal News : चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी, महिला के लिए मददगार साबित हुए भोपाल के ये डॉक्टर

Advertisement

चुनाव के कारण देर हुई 

जिला पेंशन अधिकारी लक्ष्मी नारायण सुमन का कहना है कि जो भी प्रकरण के सामने आ रहे हैं .प्रयास रहता है कि जल्द से जल्द पीपीओ जारी हो सके. जिन कर्मचारियों को पेंशन अभी नहीं मिल पाई है उनके प्रकरण हम दिखाएंगे. चुनाव की वजह से कुछ प्रकरणों में विलंब हुआ है. लेकिन हमारी कोशिश होगी कि सभी प्रकरणों का समय से निदान हो सके.

ये भी पढ़ें Maihar News : आपसी रंजिश में भिड़े दो पक्ष, जमकर भांजी लाठी और किया पथराव, वीडियो वायरल