गेहूं और धान उत्पादकों पर मेहरबान हुई एमपी सरकार, खाते में डालेगी प्रति हेक्टेयर इतने हजार रुपये

Big Announce for Madhya Pradesh Farmers: मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बड़े ऐलान किए हैं. धान पैदा करने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर 2,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि भेजेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार धान उत्पादकों के बैंक खातों में प्रति हेक्टेयर 2,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि हस्तांतरित करेगी. उन्होंने कहा कि इसका लाभ छोटे किसानों को भी मिलेगा. CM मोहन यादव ने नौरोजाबाद में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कहा कि किसानों के हित में राज्य सरकार ने पहले ‘कोदो और कुटकी' धान के उत्पादन के लिए प्रोत्साहन देने का फैसला किया था।

उन्होंने कहा कि गेहूं उत्पादक किसानों को भी उपज के लिए 2,600 रुपये प्रति क्विंटल की सहायता मिलेगी. इसके अलावा, सरकार डेयरी किसानों से दूध खरीदेगी और उन्हें बोनस भी देगी.

सौर पंप का भी ऐलान

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अन्य पहल के तहत किसानों को सौर पंप (Solar Pump) मिलेंगे, जिससे उन्हें बिजली बिलों का भुगतान करने से मुक्ति मिलेगी, उन्होंने कहा कि उमरिया में सोन नदी पर 45 करोड़ रुपये की लागत से एक नया पुल बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Balaghat Encounter: बालाघाट पुलिस से मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली ढेर, CM मोहन यादव ने दी बधाई

Advertisement
Topics mentioned in this article