Debt on MP: मध्य प्रदेश सरकार फिर लेगी 6 हजार करोड़ का लोन, दो महीने में कर्ज का आंकड़ा पहुंचा 18000 करोड़

Debt on MP Covt: मध्य प्रदेश सरकार के ओर से एक बार फिर से कर्ज लेने पर राज्य में सियासत गरमा गई है. राज्य सरकार की ओर से एक बार फिर कर्ज लेने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश से ऐसा राज्य है,जहां जब बच्चा पैदा होता है, तो 60,000 का कर्जदार होता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Debt On Madhya Pradesh Government: मध्य प्रदेश सरकार एक बार फिर 6 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेगी. रंग पंचमी के दिन यानी 19 मार्च के दिन इसी महीने तीसरी बार बाजार से कर्ज लेगी. ये लोन सरकार तीन अलग-अलग किश्तों में अलग-अलग समय सीमा के लिए लेगी, जो 7 साल, 21 साल और 25 साल के लिए होगी.

बजट सत्र के दौरान दूसरी बार लोन

खास बात ये है कि एक बजट सत्र के दौरान मध्य प्रदेश सरकार दूसरी बार कर्ज लेने जा रही है. इसके पहले 12 मार्च को सरकार ने 6 हज़ार करोड़ का कर्ज लिया था और इससे भी पहले 5 मार्च को भी सरकार ने 6 हजार करोड़ का लोन लिया था.

Advertisement

18 फरवरी को भी 6 हजार करोड़ का कर्ज

मार्च 2024 तक मध्य प्रदेश सरकार पर कुल 3.7 लाख करोड़ कर्ज था. इसके बाद लगातार कर्ज लेने से यह आंकड़ा 4 लाख को पार कर चुका है. यानी की जितना बजट सरकार ने इस बार पेश किया है, लगभग उतना ही इस सरकार पर कर्ज है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- एमपी में कांस्टेबल और ASI के भरे जाएंगे इतने हजार पद, CM Mohan ने होली पर बेरोजगारों को दी बंपर भर्तियों की खुशखबरी

Advertisement

विपक्ष ने साधा निशाना

मध्य प्रदेश सरकार के एक बार फिर कर्ज लेने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश से ऐसा राज्य है,जहां जब बच्चा पैदा होता है, तो 60,000 का कर्जदार होता है. पटवारी ने कहा कि मुझे तो ये भी समझ में नहीं आता कि मध्य प्रदेश सरकार आखिर कर्ज किस लिए ले रही है? कर्ज लेकर जनहित की योजनाएं संचालित नहीं की जा रही, बल्कि मंत्रियों के बंगले चमकाने में इस राशि का प्रयोग किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- खरगोन जिला अस्पताल परिसर में नवजात के शव को नोचते दिखे कुत्ते, Video सामने आने पर मचा हड़कंप