एमपी में जमकर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, 40 वर्षों से रोजगार चला रहे लोगों की दुकानों को किया गया ध्वस्त

Bulldozer Action: श्योपुर शहर में अवैध कॉलोनियों पर श्योपुर कलेक्टर का एक्शन देखने को मिला. श्योपुर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने जिले में अवैध रूप से कॉलोनी तैयार कर के उस पर प्लाटिंग करने वाले कॉलोनाइजरों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. जिले में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में TNCP और रेरा की अनुमति लिए बिना काटी जाने बाली अवैध  कॉलोनीयों के खिलाफ सख़्ती दिखाते हुए बड़ी  कार्रवाई की गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bulldozer action In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में मंगलवार को श्योपुर और रायसेन में सरकारी बुलडोजर जमकर गरजा. रायसेन में बेगमगंज के नए बस स्टैंड पर नगर पालिका व पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया. यहां करीब 40 वर्षों से चाय-पान, भोजनालय, किराना, दवाई, मैकेनिक व टायर पंचर जैसे छोटे व्यवसाय चला रहे 21 दुकानदारों की दुकानों पर प्रशासन ने अतिक्रमण बताते हुए बुलडोजर चला दिया, जिससे कई लोग बेरोजगार हो गए.

वहीं, श्योपुर शहर में अवैध कॉलोनियों पर श्योपुर कलेक्टर का एक्शन देखने को मिला. श्योपुर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने जिले में अवैध रूप से कॉलोनी तैयार कर के उस पर प्लाटिंग करने वाले कॉलोनाइजरों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. जिले में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में TNCP और रेरा की अनुमति लिए बिना काटी जाने बाली अवैध  कॉलोनीयों के खिलाफ सख़्ती दिखाते हुए बड़ी  कार्रवाई की गई.

अवैध कॉलोनाइजरों कॉलोनियों पर चला बुलडोजर

श्योपुर शहर में पहली बार कॉलोनाइजरों की अवैध रूप से तैयार की गई कॉलोनियों पर कलेक्टर अर्पित वर्मा के आदेश के बाद जिला प्रशासन की जेसीबी गरजी. शहर के सलापुरा इलाके में नहर के पास अवैध रूप से तैयार की गई दो कॉलोनाइजरों की कॉलोनियों पर कार्रवाई करने के लिए SDM और तहसीलदार जेसीबी और बुलडोजर लेकर पहुंचे. जहां जिला प्रशासन ने जेसीबी के जरिए करीब 5 से 7 करोड़ रुपए की दोनों अवैध कोलीनियों को खुर्द बुर्द करते हुए उनकी जमीनों पर जेसीबी चला दी, तो वहीं देर रात चिन्हित अवैध कॉलोनीयों पर जिला प्रशासन की जेसीबी गरजती रही.

दरअसल, कलेक्टर अर्पित वर्मा को लगातार शिकायत मिल रही थी कि बिना TNCP और रेरा की परमिशन के बिना शहर में अवैध रूप से काटी गई कॉलोनियों में प्लाट खरीदने वाले लोगों को बिजली कनेक्शन से लेकर पानी और मुलभुत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा था.

यह भी पढ़ें- रील की सनक: रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के चक्कर में दो युवकों ने गंवाई जान, ये हरकत करना पड़ा भारी

Advertisement

ऐसे में मेहनत की जमापूंजी से ख़रीदे गए प्लॉट पर मकान बनाने के बाद लोग काफी परेशान हो रहे थे. लोगों को लिए मुसीबत बन चुकी अवैध कॉलोनियों में फंसने से बचाने के लिए कलेक्टर अर्पित वर्मा ने कॉलोनाइजरों को रेरा और TNCP से अनुमति लेकर ही कॉलोनी काटने की दो टूक नसीहत दी, लेकिन कलेक्टर की सख्त हिदायत के बाद भी कॉलोनाइजरों ने नियमों का पालन नहीं किया. जिसके बाद श्योपुर कलेक्टर ने अवैध रूप से काटी जाने वाली कॉलोनियों पर शिकंजा कसते हुए एक्शन लिया और भोले भाले लोगों को बिना सुविधा दिए फरेब करने वाले कॉलोनाइजरों की कॉलोनियों पर जेसीबी चलवाई. श्योपुर कलेक्टर ने जिले में अवैध रूप से काटी जाने वाली कॉलोनियों की जांच के लिए अफसरों की एक टीम भी बनाई है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर जिले में अवैध कॉलोनी काटने वाले भू-माफियाओं पर FIR भी दर्ज की जाएगी. 

यह भी पढ़ें- Coldwave : मध्य प्रदेश में बढ़ा ठंड का सितम,  मौसम विभाग ने बुजुर्गों व बच्चों के लिए जारी किया खास अलर्ट

Advertisement

Topics mentioned in this article