रिश्तों का डबल मर्डर! पैसों की लालच में भतीजे-नाती ने की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में रिश्तों और पैसों के बीच घटी खौफनाक दोहरे हत्याकांड की पूरी कहानी. सगे भतीजे व नाती ने अपने ही चाचा-चाची की पैसों की लालच में हत्या की, पुलिस ने 24 घंटों में खुलासा कर दोनों को गिरफ्तार किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Balaghat Double Murder: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में हुए डबल मर्डर ने पूरे जिले को हिला दिया. जिस घर में प्यार, अपनापन और भरोसा था, वहीं रिश्तों ने खंजर घोंप दिया. पैसों की लालच में सगे भतीजे और नाती ने मिलकर अपने ही चाचा-चाची की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बालाघाट जिले के कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम अर्जुननाला में 6 नवंबर 2025 को बुजुर्ग दंपती रमेश हांके (65) और उनकी पत्नी पुष्पकला हांके (58) के शव उनके घर में मिले. सूचना मिलते ही पुलिस, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड टीम मौके पर पहुंची. जांच के दौरान दरवाजों या खिड़कियों में किसी तरह की तोड़फोड़ नहीं मिली, जिससे पुलिस ने अनुमान लगाया कि आरोपी घर के ही परिचित हो सकते हैं.

100 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले

कटंगी पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड को सुलझाने के लिए 12 टीमों का गठन किया. पुलिस ने इलाके के आने-जाने के सभी रास्तों और कॉलोनियों के 100 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले. इसके साथ ही तकनीकी साक्ष्य और मोबाइल लोकेशन की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंची.

भतीजा और नाती ही निकले कातिल

जांच के दौरान संदेह मृतक के सगे भतीजे दुलीचंद्र हांके (निवासी सुकली) और उसके बेटे यानी मृतक के नाती सचिन हांके पर गया. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली.

Advertisement

ये भी पढ़ें- गरियाबंद में नक्सली 'खत्म'! सभी एक्टिव नक्सलियों ने किया सरेंडर, दो माओवादियों पर  8-8 लाख का इनाम

उधारी और लालच बना हत्या का कारण

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन पर करीब 4 लाख रुपये की उधारी थी. उन्हें पता था कि रमेश हांके रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी थे और ब्याज पर पैसे देने का काम करते थे. साथ ही सुकली में उनका पोल्ट्री फार्म भी था, जिसकी देखरेख नाती सचिन करता था. दोनों ने पैसों की लालच में चोरी और हत्या की योजना बनाई.

Advertisement

रात में रची साजिश

5 नवंबर की रात सचिन ने रमेश हांके को मोटरसाइकिल पंचर होने का बहाना बनाकर घर से बाहर बुलाया. जैसे ही रमेश बाहर निकले, दोनों आरोपी घर के अंदर घुस गए और पुष्पकला हांके की धारदार चाकू से हत्या कर दी. जब रमेश वापस लौटे, तो उनकी भी बेरहमी से हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें- हाथी का नामकरण! बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में होगा कार्यक्रम; मशहूर हथिनी ‘बांधवी' का है नन्हा हाथी

जेवर और नकदी लेकर फरार

हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने घर की आलमारी से सोने-चांदी के जेवर और 1.15 लाख रुपये नगद निकाल लिए. कुल मिलाकर लगभग 10 लाख रुपये का सामान लेकर दोनों फरार हो गए. लेकिन पुलिस की चौकस जांच और CCTV सबूतों ने उन्हें ज्यादा देर तक छिपने नहीं दिया.

Advertisement