Madhya Pradesh Elections 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) से पहले सियासी उथल पुथल जारी है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंत्री और सांसदों को चुनावों में उतारने की रणनीति बताई. साथ ही नरेंद्र सिंह (Union Minister Narendra Singh Tomar) का दावा था कि उनकी यह रणनीति सफल होगी. वहीं जब उनसे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) को मैदान में न उतारने को लेकर सवाल पूछा गया तो वह बस मुस्कराए और उन्होंने चुप्पी साध ली. मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ग्वालियर (Gwalior) पहुंचे थे. वह यहां पर भाजपा (BJP) के संभागीय मीडिया सेंटर (Divisional Media Center) का उदघाटन करने आए थे. केंद्रीय मंत्री तोमर ने विधि विधान से मंत्रोच्चार के बीच मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया. इस मौके पर पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहे
केंद्रीय मंत्री तोमर ने मीडिया से की बातचीत
मीडिया ने तोमर से पूछा कि जब केंद्रीय मंत्री और सांसदों को मैदान में उतारा तब लग रहा था कि पार्टी कोई नया प्रयोग करने जा रही है लेकिन बाद में ऐसा नही हुआ, तो आप लोगों को लेकर पार्टी ने अलग तरह का प्रयोग क्यों किया ? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. हम केंद्र में भी सरकार में है और राज्य में भी सरकार में है. हर चुनाव में पार्टी जीते इसके लिए अलग-अलग समय पर अलग-अलग रणनीति बनाई जाती है. तोमर ने कहा, 'मैं समझता हूं कि भारतीय जनता पार्टी ने जिस रणनीति के तहत फैसला किया वह सफल है. इससे हमारीं जीत का रास्ता तय होगा.'
यह भी पढ़ें : Dussehra 2023 : विजयादशमी के दिन नीलकंठ समेत ये चीज़े देखना माना जाता है बेहद शुभ
सिंधिया से जुड़े सवालों पर साधी चुप्पी
जब मीडिया ने उनसे पूछा कि सिंधिया जी को पार्टी ने मौका नहीं दिया तो तोमर सिर्फ मुस्कराए और चुप्पी साध ली. मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री तोमर को पार्टी ने दिमनी क्षेत्र से विधानसभा प्रत्याशी बनाकर सबको चौंका दिया था. तब से अटकलें थीं कि पार्टी नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी विधानसभा समर के मैदान में उतारा जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
मध्य प्रदेश में फिर बनेगी BJP की सरकार
केंद्रीय मंत्री ने मीडिया सेंटर का शुभारंभ करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है और पार्टी के सभी कार्यकर्ता जी-जान से प्रचार में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने जो काम किए हैं, उन काम को लेकर हम जनता के बीच में जाएंगे और भाजपा के हाथ मजबूत करेंगे. तोमर ने कहा कि BJP की लड़ाई कांग्रेस से नहीं है बल्कि देश को तोड़ने वाले इन्हीं मुखौटे से है.
यह भी पढ़ें : Dussehra में तांत्रिक के जरिए जिन्न से बदलवाने जा रहा था ₹500-1000 के पुराने नोट, पुलिस ने पकड़ा 47 लाख का जखीरा