Madhya Pradesh Assembly Election 2023: 'शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के लिए बॉलीवुड (Bollywood) की फिल्मी दुनिया में खूब संभावनाएं हैं', ऐसा किसी फिल्मी डायरेक्टर ने मुख्यमंत्री के लिए नहीं कहा है बल्कि ये पीसीसी चीफ और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के शब्द हैं. उन्होंने छिंदवाड़ा (Chhindwara) की एक रैली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की चुटकी लेते हुए यह बयान दिया है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान पर साधा निशाना
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे - वैसे राजनीतिक दलों के बीच आरोप - प्रत्यारोप का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, 'वह (शिवराज) इतने बड़े कलाकार हैं कि उनकी घोषणाएं कभी धरातल पर नहीं आतीं, फिर भी वह अपनी घोषणाओं की कला का प्रदर्शन निरंतर जारी रखते हैं. 18 साल बाद उन्हें लाड़ली बहनों की याद आई है, इसके पहले उन्हें किसी की याद नहीं आई. उनके घोटालों और घपलों का जवाब देने का समय आ चुका है.'
ये भी पढ़ें: MP Election 2023 : BJP की पांचवीं लिस्ट, 29 विधायक और 3 मंत्री का पत्ता कटा, 37 को फिर से मौका, कमलनाथ का तंज
रैली को किया संबोधित
कमलनाथ छिंदवाड़ा के उभेगांव और सिहोरा में आयोजित एक विशाल रैली को संबोधित कर रहे थे. शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधने के साथ- साथ उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं पर भी सवाल उठाए. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होनी है. इसी को देखते हुए प्रदेश की दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं.