Madhya Pradesh Assembly Election 2023: छतरपुर जिले की दो विधानसभा सीटों के दो प्रत्याशियों पर बिना अनुमति के सभा करने का आरोप लगा है. छतरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी के प्रत्याशी भागीरथ पटेल बिना अनुमति के आम सभा कर रहे थे. वहीं बिजावर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चरण सिंह यादव पर भी बिना अनुमति के सभा करने का आरोप है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों प्रत्याशियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
छतरपुर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भागीरथ पटेल पर सिविल थाने में FIR दर्ज की गई है. यह एफआईआर छतरपुर कलेक्टर की निगरानी में बनी FST टीम के द्वारा वीडियो के आधार पर की गई है. दूसरी FIR बिजावर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी चरण सिंह यादव पर की गई है. वह भारी दलबल के साथ झांसी से बिजावर अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे हुए थे.
बिना अनुमति होटल में हो रही थी सभा
आपको बता दें, छतरपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भागीरथ पटेल ने होटल तुलसा इन में एक सभा आयोजित की थी, जिसकी परमिशन नहीं ली गई थी. इसकी शिकायत किसी व्यक्ति द्वारा सी विजिल पर की गई थी. जिसके बाद राजस्व निरीक्षक अपनी टीम के साथ होटल पहुंचे और जांच पड़ताल की. जांच में पता चला कि यह सभा बिना अनुमति के की गई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई. भागीरथ पटेल पर आचार संहिता उल्लंघन की धारा 188 के तहत FIR दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें - Chhattisgarh Election 2023: हेट स्पीच पर भड़की कांग्रेस, अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग में की शिकायत
ये भी पढ़ें - MP Election 2023 : कांग्रेस का वचन पत्र जारी, 101 गारंटी के साथ 'खुशहाली' लाने का ऐलान, जानिए क्या कुछ है चुनावी पिटारे में