MP News: पन्ना में सड़क हादसा, तेज़ रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर...एक ही परिवार के 5 लोग घायल

जानकारी के लिए बता दें कि पन्ना अमानगंज रोड में आए दिन रोड एक्सीडेंट होते रहते हैं यहां हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते 27 अक्टूबर को भी सड़क हादसे के चलते एक पुलिस वाले की दर्दनाक मौत हो गई थी. जिस वक़्त यह हादसा हुआ पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से घर जा रहे थे. इसके कुछ दिन पहले भी सीमेंट से भरा हुआ एक ट्रक ब्रेक फेल के चलते खाई में गिर गया था.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
पन्ना ज़िले में सड़क हादसा, तेज़ रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर...गाड़ी के उड़े परखच्चे

Madhya Pradesh News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) ज़िले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ज़िले में आए दिन तेज़ रफ्तार के कहर के चलते सड़क हादसे हो रहे हैं. ताज़ा मामला ज़िले के अमानगंज रोड से सामने आया हैं. जहां तेज रफ्तार डंपर ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और घटना में पांच लोग बुरी तरह से अंदर में फंस गए जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. घयलों को आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है. 

बालाघाट से दर्शन करके लौट रहा था परिवार 

घटना में कुल 5 लोग घायल हो गए हैं. इनमें रामचंद्र (70), महेंद्र (29), यमुना (49), खुशबू (14) और दक्ष (12) के नाम शामिल हैं. बताया जा रहा है कि सभी निवासी बालाघाट बागेश्वर धाम में दर्शन करने गए थे. यहां से लौटते हुए सभी अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान रामपुर बेरियल के पास उन्हें तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना में सभी के हाथ-पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, घायल के परिजनों का भी जमकर गुस्सा देखने को मिल रहा है. इस मामले में परिजनों ने डंपर चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं. 

घटना में 5 लोग हुए घायल, कार के उड़े परखच्चे

जानकारी के लिए बता दें कि पन्ना अमानगंज रोड में आए दिन रोड एक्सीडेंट होते रहते हैं यहां हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते 27 अक्टूबर को भी सड़क हादसे के चलते एक पुलिस वाले की दर्दनाक मौत हो गई थी. जिस वक़्त यह हादसा हुआ पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से घर जा रहे थे. इसके कुछ दिन पहले भी सीमेंट से भरा हुआ एक ट्रक ब्रेक फेल के चलते खाई में गिर गया था. यह भी खबर है कि इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर समेत सुरक्षा के अन्य इंतजाम नहीं है ऐसे में प्रशासन पर सवाल उठाना लाज़मी है. 

यह भी पढ़ें : MP Election 2023: रहली से कांग्रेस-BJP उम्मीदवारों ने एक-दूसरे पर लगाए हत्या की साजिश के आरोप

Advertisement
Topics mentioned in this article