Gwalior Crime: शादी से पहले पेड़ पर लटकता मिला दूल्हे का शव, परिजनों में मचा कोहराम

इस मामले में पुलिस का कहना है कि आज सुबह युवक का शव फांसी पर लटका हुआ मिला है. बताया जा रहा है कि बीती रात में ही युवक ने पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या कर ली थी. युवक का शव नीचे उतर कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है. आखिर मृतक युवक ने यह कदम क्यों उठाया और इसकी क्या वजह है. इन तमाम सवालों की छानबीन की जा रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शादी से पहले पेड़ पर लटकता मिला दूल्हे का शव, परिजनों में मचा कोहराम

Madhya Pradesh Latest News: ग्वालियर (Gwalior) में बड़ी ही सनसनीखेज घटना हुई. यहां एक युवक का शव पेड़ पर लटकता मिला. जैसे ही उसकी शिनाख्त हुई आस-पास सनसनी फैल गई क्योंकि मृतक की कल 28 नवंबर को शादी थी. घर मे शादी के आयोजन चल रहे थे. इस घटना के बारे में पता चलते ही खुशी के माहौल में मातम पसर गया. जैसे ही पता चला कि दूल्हे ने पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या कर ली है. वैसे ही परिजनों ने कोहराम मच गया. मृतक के आत्महत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. 

सुबह पेड़ पर लटकी मिली दूल्हे लाश

घटना भितरवार इलाके के गोहिंदा पेट्रोल पंप के पास की है. सुबह कुछ गांव वाले खेत पर काम करने के लिए जा रहे थे तो इस दौरान उन्होंने खेत में पेड़ पर युवक का शव लटका देखा. उसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई फिर पुलिस को इत्तिला दी गई. कुछ देर बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर मृतक युवक की पहचान हुई. बताया जा रहा है कि मृतक युवक की कल यानी कि 28 नवंबर को शादी थी. आज मंडप था और बीते रोज तेल था. जिसके चलते सारे मेहमान घर आ चुके थे. मांगलिक आयोजन चल ही रहे थे कि खुशी का माहौल एकाएक मातम में बदल गया. लोगों को समझ ही नहीं आया कि दूल्हे ने अचानक यह कदम क्यों उठाया? 

Advertisement

ये भी पढ़ें- शहडोल घटना पर भड़कीं उमा भारती, शिवराज सरकार पर उठाए सवाल, बोलीं- ''यह शासन के लिए कलंक....''

Advertisement

दूल्हे की ख़ुदकुशी की वजह का खुलासा नहीं? 

इस मामले में पुलिस का कहना है कि आज सुबह युवक का शव फांसी पर लटका हुआ मिला है. बताया जा रहा है कि बीती रात में ही युवक ने पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या कर ली थी. युवक का शव नीचे उतर कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है. आखिर मृतक युवक ने यह कदम क्यों उठाया और इसकी क्या वजह है. इन तमाम सवालों की छानबीन की जा रही है. 

Advertisement

MP Election 2023: एक्शन मोड में BJP-कांग्रेस, नतीजों से पहले प्रत्याशियों और काउंटिंग एजेंट को दी ट्रेनिंग