MP Congress Kisan Padyatra: किसान पदयात्रा की शुरुआत, PCC चीफ यहां होंगे शामिल, जानिए क्या हैं डिमांड

MP Moong Kharidi 2025: कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि "मूंग खरीदी नहीं करनी पड़े, इसलिए सरकार झूठ बोल रही है. अगर मूंग दवाई की वजह से जहरीली हो गई तो दवा बिक्री और छिड़काव के समय सरकार और अधिकारी कहां सो रहे थे? सरकार की झूठ और वादाखिलाफी के खिलाफ कांग्रेस पदयात्रा निकालेगी."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP Moong Kharidi 2025: मध्य प्रदेश कांग्रेस किसान पदयात्रा

Madhya Pradesh Congress Kisan Padyatra: मध्य प्रदेश में मूंग खरीदी को लेकर कांग्रेस पार्टी किसान अधिकार यात्रा निकालेगी. इस बात की जानकारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आईएएनएस से खास बातचीत में दी है. उन्होंने बताया कि मूंग खरीदी को लेकर कांग्रेस पार्टी गुरुवार को किसान अधिकार यात्रा निकालेगी. मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "मूंग खरीदी को लेकर गुरुवार से कांग्रेस किसान अधिकार यात्रा निकालेगी. मैं खुद सोहागपुर में इस यात्रा में शामिल रहूंगा और मूंग खरीदी की मांग को लेकर शुरू हो रही किसान अधिकार यात्रा में पदयात्रा करूंगा."

ऐसी है किसान पदयात्रा

मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने मूंग खरीदी को लेकर मोहन सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा, "मूंग खरीदी नहीं करनी पड़े, इसलिए सरकार झूठ बोल रही है. अगर मूंग दवाई की वजह से जहरीली हो गई तो दवा बिक्री और छिड़काव के समय सरकार और अधिकारी कहां सो रहे थे? सरकार की झूठ और वादाखिलाफी के खिलाफ कांग्रेस पदयात्रा निकालेगी."

क्या है मांग?

जीतू पटवारी ने कहा, "मेरा सरकार और कृषि मंत्री से आग्रह है कि बिना राजनीतिक द्वेष के किसानों की मांगों को पूरा करें, क्योंकि किसान ईश्वर का स्वरूप होता है और वह अन्न उपजाता है, जिससे ऊर्जा मिलती है और लोगों को जीवन मिलता है. उस जीवन देने वाले किसान को कह रहे हैं कि इसमें पेस्टिसाइड है, यह सरकार का निकम्मापन है. सरकार पेस्टिसाइड पर टैक्स लेती है और अगर यह प्रदेश में बिक रहा है तो उसका अधिकार भी तो सरकार ने दिया है."

Advertisement

पूर्व सीएम कमलनाथ ने साधा निशाना

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, "मध्य प्रदेश सरकार मूंग के किसानों की मांग की तरफ बिलकुल ध्यान नहीं दे रही है. किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की मांग कर रहे हैं, जो वैध और न्यायोचित है. सरकार हर साल मूंग की खरीद करती है और केंद्र तथा राज्य सरकार की तरफ से अपना-अपना कोटा भी निर्धारित किया जाता है, लेकिन मूंग दाल की खरीद करना दूर, सरकार इस संबंध में एक भी शब्द नहीं बोल रही है.

Advertisement

Ladli Behna Yojana 25th Installment: लाडली बहनों को जबलपुर से सौगात, CM मोहन यादव ने क्या कहा जानिए

किसान अलग-अलग तथा शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर अपनी मांग दोहरा रहे हैं. पहले किसानों को मूंग की दाल का उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित करना और उसके बाद दाल खरीदने से मुकर जाना, सरकार का किसानों के साथ धोखा है. मैंने पहले भी मांग की है और फिर से दोहराता हूं कि सरकार तत्काल मूंग दाल की खरीद प्रक्रिया शुरू करे और किसानों को संकट से मुक्त कराए."

यह भी पढ़ें : Farming: इंटीग्रेटेड ऑर्गेनिक फार्मिंग से लाखों की कमाई, जानिए कैसे मुनाफे की खेती कर रहे हैं दो भाई

Advertisement

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: इन किसानों के खाते में नहीं आएंगे ₹2000, पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त कब?

यह भी पढ़ें : MP में वनतारा! CM मोहन का ऐलान- प्रदेश में शुरू होंगे वाइल्डलाइफ रेस्क्यू सेंटर, वेटनरी कोर्स व हॉस्पिटल भी

यह भी पढ़ें : PCC चीफ जीतू पटवारी ने MP सरकार पर लगाए आरोप! लाडली बहना से लेकर किसानों की समस्या तक क्या कहा, देखिए

Topics mentioned in this article