MP weather UPdate: घना कोहरा और कड़ाके की सर्दी, कल्याणपुर सबसे ठंडा, न्यू ईयर से पहले स्कूलों में विंटर वेकेशन

MP weather UPdate News: मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी और कोहरे का दौर जारी है. प्रदेश के 25 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है, जबकि कल्याणपुर सबसे ठंडा रहा. हालात को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने 4 जनवरी तक विंटर वेकेशन घोषित कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP weather UPdate: मध्यप्रदेश भीषण ठंड और घने कोहरे की गिरफ्त में है. शहडोल जिले का कल्याणपुर एक बार फिर सबसे ठंडा रहा, यहां न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा राजगढ़ दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा, जहां का तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश में पड़ रही सर्दी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पचमढ़ी, रायसेन और शाजापुर समेत कुछ अन्य जिलों में ओस की बूंदें जमती नजर आईं. 

MP weather: 25 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे 

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के करीब 25 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा. राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री, इंदौर में 6.4 डिग्री, जबलपुर में 8 डिग्री, ग्वालियर में 9 डिग्री और उज्जैन में 9.5 डिग्री दर्ज किया गया.  इसके अलावा नौगांव, उमरिया, मलाजखंड, मंडला, खजुराहो, शिवपुरी, दमोह और छिंदवाड़ा समेत अन्य जिलों में भी यह 10 डिग्री से कम रहा. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में कोल्ड वेव और घना कोहरा होने की आशंका जताई है. 

Winter Vacation Schools MP: 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक अवकाश

तेज ठंड और कोहरे को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है. ऐसे में नए साल पर बच्चों को घूमने या परिवार के साथ रहकर मस्ती करने मौका मिल गया है. बताया जा रहा है कि सर्दी के हालात को देखते हुए विंटर वेकेशन में इजाफा हो सकता है.  

Happy New Year 2026 Wishes: नए वर्ष का ये प्रभात... इन शानदार मैसेज-शायरियों के साथ अपनों को भेजे नए साल की बधाई और शुभकामनाएं

Advertisement