CM मोहन यादव ने शस्त्र पूजन कर याद किया ‘ऑपरेशन सिंदूर’, इंदौर में साइबर सुरक्षा चैटबॉट लॉन्च

विजयादशमी पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में शस्त्र पूजन कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की याद दिलाई और भारतीय सेना की ताकत को रेखांकित किया. उन्होंने पुलिस भर्ती, आरएसएस के 100 वर्ष और साइबर सुरक्षा के लिए एआई चैटबॉट ‘सेफ क्लिक्स’ लॉन्च करने की घोषणा भी की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

विजयादशमी के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन किया और भारतीय सेना की वीरता को नमन किया. उन्होंने कहा कि भारत की शक्ति का प्रदर्शन दुनिया ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से देखा है, जब भारतीय सशस्त्र बलों ने बेहद कम समय में पड़ोसी देश पाकिस्तान को सबक सिखाया.

मुख्यमंत्री यादव ने महाकाली की प्रतिमा के समक्ष सुसज्जित शस्त्रों की पूजा की. इस अवसर पर पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार और दुर्गा आरती की, वहीं मुख्यमंत्री ने कन्याओं का पूजन भी किया. उन्होंने कहा कि शक्ति और शस्त्र पूजन की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है और इसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए प्रदेशभर में शासकीय स्तर पर शस्त्र पूजन का आयोजन किया जा रहा है.

यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना हर चुनौती का सामना करने में सक्षम है. उन्होंने कहा, "हमारी सेना सिर्फ सीमा पर नहीं, बल्कि देश की जनता के सुख-दुख में भी हमेशा खड़ी रहती है." 

Advertisement

गृह विभाग का जिम्मा संभाल रहे मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार 20,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती चरणबद्ध तरीके से कर रही है. साथ ही लगभग हर जिले में पुलिस बैंड की स्थापना की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैं.

इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और कहा कि संघ ने आजादी से पहले से ही देशभक्ति की अलख जगाई है और समाज के हर वर्ग को सनातन संस्कृति से जोड़ा है.

Advertisement

यादव ने एक अन्य कार्यक्रम में AI आधारित चैटबॉट ‘सेफ क्लिक्स' को भी लॉन्च किया. इंदौर पुलिस की इस पहल को उन्होंने सराहा और कहा कि यह चैटबॉट नागरिकों को साइबर अपराधों के खिलाफ जागरूक करेगा. मध्यप्रदेश ऐसा नवाचार अपनाने वाला देश का सातवां राज्य बना है.

Topics mentioned in this article