सागर में मुख्यमंत्री मोहन यादव का रोड शो, रथ पर सवार होकर जनता से मांगा वोट... देखिए तस्वीरें 

Madhya Pradesh Sagar News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) गुरुवार को सागर (MP Sagar)  पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो शुरू किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Madhya Pradesh Lok Sabha Elections 2024

MP CM Mohan Yadav Road Show : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) गुरुवार को सागर (MP Sagar)  पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो शुरू किया. आज सागर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रत्याशी डॉक्टर लता वानखेड़े (Dr. Lata Wankhede) का नामांकन जमा कराने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव सागर पहुंचें. CM यादव का हेलीकॉप्टर बालाजी में बनाए गए हेलीपैड पर लैंड हुआ, जहां भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने CM यादव का हार्दिक स्वागत किया. इसके बाद CM यादव मोती नगर चौराहा (Moti Nagar Chauraha)  पहुंचें. वह नगर चौराहे से रथ पर सवार हुए और जनता से BJP को वोट देने की अपील की. CM मोहन यादव शहर के बड़ा बाजार, कोतवाली, तीनबत्ती पहुंचीं.  

सीएम मोहन यादव के कराया नामांकन फार्म जमा

सीएम मोहन यादव के कराया नामांकन फार्म जमा

जहां CM यादव ने डॉक्टर हरि सिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जिसके बाद कटरा के यातायात थाने के पास CM यादव के रोड शो का समापन हुआ. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह जनता से मुलाकात की. जनप्रतिनिधि और BJP नेताओं की तरफ से पंडाल लगाकर स्वागत भी किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर लोकसभा प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े का नामांकन दाखिल कराया.

Advertisement

रोड शो के दौरान कई बड़े नेता रहे मौजूद 

रोड शो के दौरान कई बड़े नेता रहे मौजूद 

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रोड शो के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचें. CM यादव सागर लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार लता वानखेड़े के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचें. इसके बाद CM यादव ने लता वानखेड़े का नामांकन जमा किया. नामांकन जमा करते समय केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटैल, गोविंद राजपूत और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें : MP News: चुनावों से पहले यहां बनाए जा रहे थे फर्जी वोटर ID कार्ड, पुलिस ने ऐसे किया भंड़ाफोड़

Advertisement

Video : आदिवासी युवक को नहीं मिली एंबुलेंस तो बीवी को कंधे पर लादकर पहुंचा अस्पताल