Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने अंगदान को बढ़ावा देने के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि राज्य में देहदान या अंगदान करने वालों के परिवारो को न सिर्फ गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा बल्कि उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार भी किया जाएगा. इसके साथ ही ऐसे परिवारों को 26 जनवरी और 15 अगस्त को सम्मान भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अंगदान करने वाले व्यक्ति के परिवार को सरकार की ओर से आयुष्मान कार्ड भी दिया जाएगा.
दान किए गए हार्ट से मिली जिंदगी
दरअसल मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को भोपाल एम्स पहुंचे थे. मौका था यहां पहली बार हार्ट ट्रांसप्लांट के सफल ऑपरेशन का. मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन के बाद मरीज से मुलाकात की. बता दें कि सागर निवासी 61 वर्षीय बलिराम कुशवाहा का ब्रेन डेड होने के बाद उनके परिवार ने अंगदान का फैसला लिया था, जिससे दूसरों की जान बचाई जा सके. उनके द्वारा दान किए गए हार्ट को भोपाल एम्स में भर्ती दिनेश मालवीय नाम के मरीज में प्रत्यारोपित किया गया. बताया जा रहा है कि दिनेश करीब दो साल से बीमार थे. उनका हृदय सिकुड़ रहा था और वह मात्र 20% काम करने तक की स्थिति में पहुंच गया था. उन्हें 22 जनवरी को एम्स में एडमिट किया गया था.23 जनवरी को उनका हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया.जिसके बाद सोमवार को उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. इसी मौके पर CM ने उनसे मुलाकात की.
हर मेडिकल कॉलेज में होगी ट्रांसप्लांट की व्यवस्था
जिसके बाद मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में अंग प्रत्यारोपण के लिए संसाधन जुटाए जाएंगे.प्रत्यारोपण के लिए एक राज्य स्तरीय संस्थान की भी स्थापना भी की जाएगी. जिसके जरिए अंग प्रत्यारोपण और देहदान को लेकर गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा. जिससे मेडिकल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को सीखने की सुविधा मिल सके और उनकी नींव मजबूत हो सके. बता दें कि भोपाल एम्स में यह अपने तरह की पहली सफल सर्जरी थी. मुख्यमंत्री ने हार्ट ट्रांसप्लांट करने वाले डॉक्टरों से भी मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया.
ये भी पढ़ें: Mahakumbh Traffic: महाकुंभ में जाम की महा मुसीबत के बीच एमपी यूपी बार्डर से आई राहत की खबर, यहां-यहां खुल गया जाम