MP News: अमेरिकी चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश के सीएम यादव ने किया बड़ा दावा, बोले-भारत पर निर्भर थे ट्रंप और हैरिस

Kamala Harris vs Trump: अमेरीकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बड़ा दावा किया है. ग्वालियर पहुंचे सीएम यादव ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दोनों ही उम्मीदवार ट्रंप और हैरिस भारत पर निर्भर थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (American Presidential Election) संपन्न हो चुका है. इस में रिपब्लिकन (Republican) उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) जीतने के बाद अपने मंत्रिमंडल चयन की तैयारी में जुटे हैं. वहीं, डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamla Harris) चुनाव में अपनी हार स्वीकार करने के साथ ही सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण की बात कह चुकी है. इस बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने अमेरिकी चुनाव के संबंध में एक बड़ा दावा कर सभी को चौंका दिया है. दरअसल, सीएम यादव ने दावा किया है कि अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनावों के दौरान निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस भारत पर निर्भर थे.

प्रधानमंत्री को बताया शुभंकर

ग्वालियर में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम यादव ने कहा कि दुनिया की सभी महाशक्तियां भारत के साथ जुड़ना चाहती हैं. यादव ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री शुभंकर हैं और भारत ने दुनिया को अपने लोकतंत्र की ताकत भी दिखाई है. आज कोई भी बड़ी महाशक्ति भारत के साथ जुड़ने में अपना फायदा देखती है. हमने ये अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में देखा है कि चाहे ट्रंप हों या हैरिस हों, दोनों भारत पर निर्भर थे. हमें खुशी है कि राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित ट्रंप निजी तौर पर पीएम मोदी के मित्र रहे हैं. रूसी राष्ट्रपति भी भारत की ओर ही देख रहे हैं.

Advertisement

 पीएम मोदी को बताया लोकप्रिय नेता

उन्होंने कहा कि भारत में मोदी की लोकप्रियता की गहराई को कोई भी माप नहीं सकता, इसी के परिणामस्वरूप उन्होंने देश में 60 वर्षों के अंतराल के बाद लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है.मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के साथ ही मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के प्रति आशा जताई. उन्होंने कहा कि बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट में लोग विकास के साथ हैं.वहीं, विजयपुर से भाजपा के प्रत्याशी रामनिवास रावत कांग्रेस से छह बार विधायक और मंत्री भी रह चुके हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- BJP जीत जाए... इसलिए कांग्रेस कर रही खास पूजा, जानें कहां का है मामला ?

यादव ने कहा कि रावत ने मंत्री होने के बावजूद क्षेत्र का विकास करने में विफल रहने के कारण कांग्रेस छोड़ दी और विकास के लिए भाजपा में शामिल हो गए. राज्य के वन मंत्री रावत के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद विधानसभा सीट रिक्त हो जाने से यहां उपचुनाव होने हैं. इससे पहले रविवार शाम को यादव ने विजयपुर विधानसभा सीट पर रावत के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Good News: बंद पड़ी ग्वालियर JC मिल श्रमिकों को चेहरे पर आई मुस्कान, जल्द मिलेगा बकाया भुगतान