Madhya Pradesh News : छिंदवाड़ा के एक युवक का नागपुर में अपहरण (kidnap) हो गया था, लेकिन महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने सक्रियता दिखाते हुए 2 घंटे के भीतर ही अपराधियों (criminals) को दबोच लिया. वहीं जिस युवक को अगवा कर लिया गया था, उसको लेने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस (MP Police) और उनके परिजन महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गए हैं.
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh assembly election 2023 : टिकट बांटने में बीजेपी ने मारी बाजी, जानिए कांग्रेस क्यों कर रही है देरी?
50 हजार की फिरौती के लिए हुई थी किडनैपिंग
प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा (chhindwara) जिस युवक का अपहरण किया गया था, उसको छोड़ने के लिए अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से 50 हजार रुपए मांग की थी. पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाला 19 वर्षीय युवक अमित वंशकार 20 तारीख को अमरवाड़ा से महाराष्ट्र के नदौरा कैंसर की दवाई लेने गया था, लेकिन युवक का अपहरण हो गया और आरोपी द्वारा पीड़ित के परिजनों से फोन के जरिए पैसे की मांग की गई. परिजनों में इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी और पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता लिया.
एमपी पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क साधा
इस मामले पर तेजी से काम करते हुए मध्यप्रदेश पुलिस ने महाराष्ट्र के जलगांव पुलिस अधीकक्षक (Superintendent of Police) से संपर्क किया. जलगांव एसपी ने (jalgaon SP) तत्परता दिखाई और छापामारी करते हुए 2 घंटों के अंदर अगवा किए गए युवक को अपराधियों के चंगुल से सकुशल छुड़ाने सफलता पायी. जलगांव पुलिस (jalgaon police) ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
पैसे प्राप्त नहीं होने पर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई
छिंदवाड़ा के एडिशनल एसपी (additional sp) अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि अमित बंशकार अपनी बुआ के लिए कैंसर की दवाई लेने के लिए महाराष्ट्र के नदौरा गया था, लेकिन उसके परिजनों को फोन के माध्यम से जानकारी मिली कि कुछ लोगों ने उसे बंधक बना लिया है और पैसे की मांग कर रहे हैं. पैसे प्राप्त नहीं होने पर क्षति पहुंचाने की बात कही जा रही है. परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क कर दो घंटे के अंदर जलगांव महाराष्ट्र पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से छुड़ा लिया. छिंदवाड़ा पुलिस और युवक के परिजन पीड़ित को लेने के लिए महाराष्ट्र रवाना हो गए हैं.