मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh-Chhattisgarh) में ठंड का सितम जारी है. कंपकपाती ठंड के बीच मौसम विभाग ने शनिवार, 27 जनवरी को 14 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. वहीं आने वाले दिनों में प्रदेश के कई जगहों पर बारिश के भी आसार हैं. आज मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना. इधर, छत्तीसगढ़ में भी मौसम विभाग ने ठंड और सर्दी का सितम रहने का अनुमान लगाया है. आइये जानते हैं कि दोनों राज्यों में कैसा रहेगा मौसम-
मौसम विभाग ने 'कोल्ड डे' का येलो अलर्ट किया जारी
मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से में तेज हवाएं चल रही है, जिसके चलते प्रदेश के कई इलाकों में ठंड बढ़ गई है. वहीं प्रदेश में आने वाले दो दिनों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो जाएगी. जिसके चलते प्रदेश में ठंड का सितम जारी रहेगा. इधर, मौसम विभाग ने खंडवा, खरगोन, मउगंज, छतरपुर, निवाड़ी, दतिया, भिंड, मुरैना में कोल्ड डे का येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि सिवनी, छतरपुर, निवाड़ी, दतिया, भिंड में शीत लहर का भी अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही माध्यम से घने कोहरे रहने की संभावना जताई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 28-29 जनवरी को बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है.
पचमढ़ी में सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज
बीते रात प्रदेश में सबसे अधिक तापमान खंडवा में 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान पचमढ़ी में 3.8 डिग्री सेल्सियस रहा.