Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live: राजधानी भोपाल(Bhopal )में अभिव्यक्ति गरबा(Abhivyakti Garba) की तारिख अब एक दिन बढ़ा दी गई है. छत्तीसगढ़(Chhatisgarh) के रायपुर(Raipur )में 20 सीटों पर नामांकन का आखिरी दिन आज है.
भोपाल: अभिव्यक्ति गरबा एक दिन बढ़ा
अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव 2023 धूमधाम से चल रहा है. हर रोज इसमें 50 हजार से भी ज्यादा लोग शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. लोगों के इसी उत्साह को देखते हुए इस महोत्सव को एक दिन आगे बढ़ाया जा रहा है. दशहरा मैदान में चल रहा यह समारोह हर वर्ष की तरह 5 दिन यानी 16 से 20 अक्टूबर तक चलने वाला था, लेकिन अब यह 21 अक्टूबर तक चलेगा.
उज्जैन: व्यक्तित्व निर्माण के लिए आज होगा राजयोग शिविर
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि की अगुवाई में शिव दर्शन धाम वेदनगर में व्यक्तित्व निर्माण के लिए राजयोग शिविर का आयोजन शुक्रवार सुबह 7.30 से 8.30 व शाम 7.30 से रात 8.30 बजे तक किया जाएगा. 20 से 22 अक्टूबर तक रोज शाम 7 बजे से नवरात्रि आध्यात्मिक प्रवचनमाला में ज्ञानवर्षा होगी.
रायपुर: 20 सीटों पर नामांकन का अंतिम दिन आज है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन है. सभी 20 सीटों के लिए अब तक 127 प्रत्याशियों ने 201 नामांकन दाखिल किया है. इसमें बीजेपी और कांग्रेस के अलावा बसपा, आम आदमी पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी समेत अन्य दल व निर्दलीय शामिल हैं.
राजनांदगांव: सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आज
गंज मंडी दुर्गा उत्सव समिति ने बसंतपुर में दुर्गा माता की मूर्ति स्थापना के साथ स्थल झांकी का निर्माण किया है. प्रतिदिन रात में महाप्रसादी का वितरण किया जा रहा है. दर्शानार्थियों का भीड़ उमड़ रही है. 20 अक्टूबर को रात 8 बजे से मंडी प्रांगण में छत्तीसगढ़ी लोक गायिका किरण शर्मा लोक झंकार रायपुर की प्रस्तुति होगी.