MP Chhattisgarh News Live: मध्य प्रदेश में 150 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य तय करते हुए कांग्रेस ने चुनाव प्रचार खत्म होने तक पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे सहित अपने वरिष्ठ नेताओं की कई रैलियां आयोजित करने की योजना बनाई है. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होंगे.
कांग्रेस की एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि खरगे शनिवार को जबलपुर जिले में दो रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. उनके बाद, कांग्रेस के दो अन्य वरिष्ठ नेता- पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा- 15 नवंबर को चुनाव प्रचार समाप्त होने तक पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए राज्य का दौरा करते रहेंगे.
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि खरगे राज्य में कुल 22 रैलियों को संबोधित करेंगे जबकि प्रियंका गांधी छह चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी और राहुल गांधी छह से अधिक पदयात्राएं निकालेंगे और पार्टी के वास्ते समर्थन जुटाने के लिए रैलियों को संबोधित करेंगे.
उन्होंने कहा, 'खरगे चार नवंबर को जबलपुर जिले के कटंगी और शाहपुरा में रैलियों को संबोधित करके मध्य प्रदेश में अपने चुनाव प्रचार के आखिरी चरण की शुरुआत करेंगे.' कांग्रेस सोशल मीडिया प्रकोष्ठ की प्रमुख श्रीनेत ने कहा, 'हमारा लक्ष्य 150 से अधिक सीटें जीतने का है.'
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के प्रभारी कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला 30 रैलियों को संबोधित करेंगे. श्रीनेत ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह क्रमशः 70 और 60 रैलियों को संबोधित करेंगे. उनके अलावा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और सुरेश पचौरी जैसे अन्य नेता भी राज्य भर में रैलियों को संबोधित करेंगे.
उन्होंने कहा, 'मध्य प्रदेश के लोग 'जंगल राज' वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से तंग आ चुके हैं और भारी जनादेश के साथ कांग्रेस को वोट देने के लिए तैयार हैं क्योंकि वे पार्टी और उसके वादों पर विश्वास करते हैं.'
श्रीनेत ने कहा कि पार्टी नेता अपनी चुनावी रैलियों, पैदल मार्च और जनसंपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा के 18 साल के 'कुशासन और विफलता' को उजागर करेंगे. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होंगे, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने शुक्रवार को कांग्रेस को 'लूट और झूठ की पार्टी' करार दिया और कहा कि जब विकास की बात आती है तो वह हमेशा खाली खजाने का रोना रोती है. 17 नवंबर को होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) से पहले मुंगावली निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करते हुए भाजपा नेता सिंधिया ने दावा किया कि 2003 के बाद राज्य में सड़कें 'मखमली' हो गईं. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी ब्रजेन्द्र यादव के समर्थन में आयोजित एक जनसभा में कहा कि कांग्रेस हमेशा खाली खजाने का रोना रोती है... वह कहती थी 'बहन तिजोरी खाली है', जबकि भाजपा कहती है 'बहन तिजोरी तुम्हारी है.' वर्ष 2020 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस 'झूठ और लूट' की पार्टी है.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने शिवराज (CM Shivraj Singh Chouhan) सरकार को जमकर घेरा. कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश का हर वर्ग परेशान है. प्रदेश में भ्रष्ट्राचार की कोई सीमा नहीं हैं. परेशान नौजवान और किसान जो खाद के लिए भटक रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें प्रदेश की जनता पर पूरा भरोसा है वे मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखेंगे. CM शिवराज के आरोपों पर उन्होंने कहा कि अभी उम्मीदवार या पार्टी की बात नही हैं. यह जनता इस बात का गवाह है कि 15 महीनों में क्या हुआ? मुझे शिवराज सिंह जी का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए. उन्होंने कहा, 'शिवराज पूछते हैं...कमलनाथ ने क्या किया? मैं पूछता हूं, आपने क्या किया? घोटाले दिए...घर-घर में शराब दी. प्रदेश में नौजवान बिना काम के और किसान बिना दाम के हैं. फिर शिवराज जी! आप किस काम के हैं?'
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में (Madhya Pradesh Assembly Election) कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ही पार्टियों को पार्टी नेताओं की बगावत झेलनी पड़ रही है. कांग्रेस के बागी नेताओं (Rebels in Congress) के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद शुक्रवार को कांग्रेस ने इन नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने पार्टी छोड़ कर चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले 39 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बता दें कि कांग्रेस ने इस बार कई विधायकों और दावेदार नेताओं के टिकट काटे हैं, जिसके बाद इन नेताओं ने बगावती रुख अपनाया है और निर्दलीय या दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ने के ऐलान किया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जातिगत जनगणना (Caste Census) पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कभी भी जाति आधारित जनगणना के विचार का विरोध नहीं किया, लेकिन हमारी पार्टी इस मुद्दे पर 'वोट की राजनीति' (Vote Politics) नहीं करती है. भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election 2023) के लिए पार्टी का घोषणा पत्र (BJP Manifesto in Chhattisgarh) जारी करते हुए अमित शाह ने यह टिप्पणी की.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक तलाशी अभियान के तहत 5.39 करोड़ रुपए की नगदी जब्त की थी. ईडी महादेव बुक ऑनलाइन बेटिंग ऐप (Mahadev Book Online Betting App) सिंडिकेट की जांच कर रही है. ईडी ने एक चौंकाने वाले आरोप में दावा किया है कि गुरुवार को करोड़ों की नगदी के साथ पकड़े गए कैश कूरियर ने बताया है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) को 508 करोड़ रुपए का भुगतान किया है.