Chhattisgarh Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) सरकार की कैबिनेट (Chhattisgarh Cabinet) का गठन शुक्रवार, 22 दिसंबर को हुआ. आज कुल 9 विधायकों ने मंत्रिमंडल की शपथ ली. बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, दयालदास बघेल, केदार कश्यप, लखनलाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल, ओपी चौधरी, टंक राम वर्मा और लक्ष्मी राजवाड़े ने सुबह 11:45 बजे मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली.
बता दें कि विष्णुदेव साय सरकार की कैबिनेट में 10 और सदस्यों को शामिल किया जा सकता है. वहीं सरकार में सीएम और दो डिप्टी सीएम पहले से शामिल हैं. दरअसल, 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा में सीएम सहित अधिकतम 13 मंत्री हो सकते हैं.
ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ कैबिनेट का विस्तार आज, लक्ष्मी राजवाड़े सहित 9 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ
कैबिनेट विस्तार के बाद 12 में से छह सदस्य-अरुण साव (Arun Sao), लखनलाल देवांगन (Lakhan Lal Dewangan), श्याम बिहारी जायसवाल (Shyam Bihari Jaiswal), ओपी चौधरी (O. P. Choudhary), टंक राम वर्मा (Tank Ram Verma) और लक्ष्मी राजवाड़े (Laxmi Rajwade) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से हैं. वहीं तीन-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, रामविचार नेताम और केदार कश्यप अनुसूचित जनजाति (ST) से होंगे. इसके अलावा अनुसूचित जाति (SC) से दयालदास बघेल ने शपथ ली और सामान्य वर्ग से दो सदस्य विजय शर्मा और बृजमोहन अग्रवाल हैं. बता दें कि कैबिनेट विस्तार के बाद लक्ष्मी राजवाड़े मंत्रिमंडल में एकमात्र महिला सदस्य हैं.
ये भी पढ़े: जबलपुर हाईकोर्ट में सभी जिले और तहसील की अदालतों की लाइव स्ट्रीमिंग का शुभारंभ, देश में ऐसा पहली बार
वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश में कैबिनेट विस्तार को लेकर पेंच अभी फंसा हुआ है. मुख्यमंत्री मोहन यादव, दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा दिल्ली दौरे पर हैं. माना जा रहा कि उनके इस दौरे के बाद प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.
Loudspeakers ban in MP: मध्य प्रदेश के सतना (Satna) में सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के आदेश का उल्लंघन करना एक डीजे मालिक (DJ Owner) को महंगा पड़ गया. सतना में शुक्रवार रात को बिना अनुमति के तेज आवाज में डीजे बजा रहे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस (Satna Police) ने डीजे जब्त कर लिया. बता दें कि मध्य प्रदेश में बिना अनुमति के लाउड स्पीकर के प्रतिबंध को लेकर जारी आदेश के बाद प्रदेशभर में सख्ती बढ़ाई गई है. जिसके बाद प्रशासन लाउड स्पीकर या डीजे का इस्तेमाल करने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रहा है.
राजधानी भोपाल में आज शुक्रवार को पहला कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया. जिले में 12 कोविड टेस्ट किए गए थे, जिनमें से एक महिला पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद महिला का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है. यह महिला दूसरे शहर से भोपाल आई थी.
मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में 29 से 01 जनवरी तक पचमढ़ी उत्सव का आयोजन किया जाएगा. पचमढ़ी उत्सव में नए वर्ष का आगाज रंगारंग कार्यक्रमों से होगा. इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं.
छत्तीसगढ़ के कांकेर में परिवहन संघ भवन के पास खड़े छोटा हाथी वाहन में आग लग गई. इस आग ने ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया. वाहन में आगजनी की घटना के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस वाहनों में लगी आग को बुझाने में जुट गई है. यह घटना दुर्गूकोंदल थाना क्षेत्र की है.
Cold Outbreak in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में चल रही शीतलहर (Cold Outbreak) के का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिसके बाद प्रदेश के तमाम जिले का प्रशासन ठंड से आमजन की सुरक्षा के लिए एक्टिव हो गया है. ग्वालियर (Gwalior) में बीती रात पारा 7 डिग्री से कम लुढ़कने के बाद, शुक्रवार को जिले के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह (Gwalior Collector) ने आठवीं तक के स्कूल का समय बदलने का आदेश दिया है. इस आदेश के मुताबिक जिले की तमाम स्कूलों की आठवीं तक की क्लास सुबह 9 बजे के बाद लगेगी. बता दें कि कल यानी गुरुवार रात को ग्वालियर (Cold in Gwalior) का पारा 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिसके बाद प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए बच्चों के स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया है.
मध्य प्रदेश के खंडवा में शुक्रवार शाम को दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे पंधाना रोड के पास आबना नदी में नहाने गए हुए थे. इस दौरान गहरे पानी में उतर जाने के कारण बच्चे पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद बच्चों के परिजन उन्हें लेकर खंडवा के जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. बच्चों की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी सहित नगर पुलिस अधीक्षक टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचे.
मध्य प्रदेश के बालाघाट में स्कूल के बच्चों को घर लेकर जा रही ऑटो पलट गई है. हादसे में बच्चों को मामूली चोट आई है. जबकि ऑटो चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा कि गोंगलई मंडी के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे ऑटो में सवार एक दर्जन से भी ज्यादा स्कूली बच्चे घायल हो गए. बच्चों के मुताबिक ऑटो में बैठी बिल्ली के कूद जाने के चलते ऑटो चालक अनियंत्रित हो गया, जिसके बाद ऑटो हादसे का शिकार हुआ.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और डिप्टी सीएम विजय शर्मा आज शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इनके साथ संगठन के अन्य नेताओं को भी दिल्ली बुलाया गया है. जहां ये सभी नेता बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं के साथ बैठक में शामिल होंगे. माना जा रहा कि यह बैठक आगामी लोकसभा चुनाव और विकसित भारत संकल्प अभियान सहित कई मुद्दों को लेकर आयोजित की जा रही है. वहीं बैठक में मंत्रिमंडल को लेकर भी चर्चा संभव है.
मध्य प्रदेश के मैहर में तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, मृतकों में एक महिला भी शामिल है. बताया जा रहा कि तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में बैठे कई यात्रियों को मामूली चोट आई है. जबकि बाइक सवार दो लोगों की मौत हुई है. यह हादसा नादन थाना क्षेत्र के कनियारी गांव में हुआ.
मध्य प्रदेश खरगोन में पुलिस को अंतरराज्यीय चड्डी-बनियान गैंग के सदस्यों को पकड़ने में कामयाबी मिली है. मंडलेश्वर पुलिस ने चड्डी-बनियान गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मंडलेश्वर के छोटी खरगोन के पास से डकैती की योजना बना रहे गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गैंग के सदस्यों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, जिंदा कारतूस, एक मारुति कार और 7 मोबाइल फोन जब्त किया है. खरगोन के एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि सातों आरोपी गुजरात के दाहोद के निवासी है. इन्होंने बडवाह में तीन जगहों सहित अन्य स्थानों में डकैती की वारदात को अंजाम दिया है.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकारिणी की पहले दिन की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुका है, अब हमें आगे बढ़ना है. लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है. एक बार फिर हम काम पर लग रहे हैं. हमारे जितने भी विधायक चुनकर आए हैं, वह अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ में हार के बाद कांग्रेस की दो दिवसीय समीक्षा बैठक चल रही है. इस बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, पूर्व मंत्री और MLA शामिल हुए. इनके साथ ही बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, PCC चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए. यह बैठक कल भी आयोजित की जाएगी.
छत्तीसगढ़ के जशपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में दो स्कूली छात्रों की मौत हो गई. यह हादसा गुमला-कटनी हाईवे (NH 43) में हुआ, जहां स्कूल से पढ़ाई कर वापस आ रहे दोनों छात्र हादसे का शिकार हो गए. दोनों छात्र मोटर साइकिल में सवार थे. बताया जा रहा कि दोनों सगे भाई थे. हादसे की सूचना मिलते ही जशपुर सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
छत्तीसगढ़ की नई सरकार ने नगर पालिका निगम में नियुक्त मनोनीत पार्षदों (एल्डरमैन) की सेवा समाप्त कर दी है. बता दें कि रायपुर, भिलाई, धमतरी, जगदलपुर, अंबिकापुर समेत सभी नगर निगमों में करीब 1200 मनोनीत पार्षद हैं, जिनकी सेवा समाप्त की गई है. छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने यह आदेश जारी किया है. राज्य में नई सरकार बनने के बाद यह बड़ा फैसला लिया गया है.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शुरू हो चुकी है. विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस मंथन कर रही है. बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, पूर्व मंत्री और MLA शामिल हैं. इनके साथ ही बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, PCC चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है. यह मुठभेड़ जिले के जांगला थाना क्षेत्र के पोटेनर के जंगलों में हो रही है. इसके साथ ही नक्सलियों ने 2-3 IED ब्लास्ट की वारदात को भी अंजाम दिया है. ब्लास्ट में DRG के एक जवान के घायल होने की सूचना मिली है. जवानों और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ के बीच एहतियात के तौर पर एंबुलेंस को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
संसद में विपक्षी सांसदों के निलंबन मामले में मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया के माध्यम से विरोध जताते हुए कहा, "संसद से विपक्षी सांसदों का तानाशाही तरीके से निलंबन किया जाना लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है. कांग्रेस पार्टी इस तरह की तानाशाही का हर स्तर पर विरोध करेगी. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज पूरे मध्य प्रदेश में निलंबन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. देश को तानाशाही से दबाने की कोशिश करने वाले समझ लें कि कांग्रेस ना कभी झुकी है और ना कभी झुकेगी"
बालोद सड़क हादसे में हुई तीन लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुख जताया है. इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये की सहायता प्रदान करने की घोषणा की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "ज़िला बालोद में सड़क हादसे में 3 यात्रियों की मृत्यु की सूचना अत्यंत दुःखद है. मैंने दिवंगतों के परिजनों को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने, एवं घायलों को समुचित उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं."
शिवपुरी शहर के नरवर इलाके में अचानक घर में आग लग गई. ये आग रात करीब 12 बजे लगी. इस हादसे में एक बच्ची और दंपति झुलस गए हैं.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांकेर सड़क हादसे में मरने वाले परिवार को 4 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. बता दें कि गुरुवार की रात बालोद में सड़क हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई थी.
छत्तीसगढ़ के महासमुंद की सिंघोड़ा पुलिस ने गांजा तस्करी पर की बड़ी कार्रवाई की है. वाहन चेकिंग के दौरान एन एच 53 पर रेहटीखोल में एक कार से 50 लाख का 100 किलो गांजा जब्त किया. वहीं कार में सवार एक आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गया, जबकि एक गिरफ्त में है. आरोपी उडीसा से गांजा लेकर मध्यप्रदेश के सतना जा रहा था. आरोपी विनोद सिंह (23 साल) सतना के ही रहने वाला है. फिलहाल पुलिस नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
रायपुर में कोरोना वायरस से निपटने से जुड़ी तैयारियों के संबंध में मुख्यमंत्री आज बैठक लेंगे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज शाम 4 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के कलेक्टर, नगरीय निकाय अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसमें प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर किये जाने वाले एहतियात के संबंध में समीक्षा की जाएगी.
जशपुर में ठंड लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौत शराब पीकर घर से बाहर रहने के कारण हुई है. दरअसल, मृतक शराब के नशे में घर के बाहर सोया था. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी के विधायक बने श्याम बिहारी जायसवाल ने मंत्री पद और गोपणीयता की शपथ ले ली है. उन्हें प्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने मंत्री पद की शपथ दिलाई. श्याम बिहारी जायसवाल एमसीबी के मनेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से विधायक हैं.
राम विचार नेताम प्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने मंत्री पद की शपथ दिलाई. भाजपा के कद्दावर नेता रामविचार नेताम छठवीं बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. बलरामपुर के ग्राम सनावल निवासी रामविचार नेताम राज्यसभा के सदस्य और भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके है. नेताम साल1990 से लगातार छठवीं बार विधायक हैं. इसके अलावा साल 2000 से 2002 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य और साल 2000 से 2003 तक भाजपा अविभाजित जिला सरगुजा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वहीं 2003 से 2005 तक आदिम जाति कल्याण व राजस्व मंत्री रहे. 2005 से 2008 तक गृह, जेल व सहकारिता मंत्री रहे. 2008 से 2012 तक पंचायत व ग्रामीण विकास व विधि विधायी मंत्री और 2012 से 2013 तक जल संसाधन, उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा मंत्री रहे.
केदार कश्यप ने मंत्री पद और गोपणीयता की शपथ ली. केदार कश्यप आदिवासी नेता हैं. केदार कश्यप नारायणपुर विधानसभा से विधायक है. 2003 में केदार कश्यप पहली बार विधायक निर्वाचित हुए. 2008 में दूसरी और 2013 में तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए. हालांकि 2018 में कांग्रेस नेता चंदन कश्यप से चुनाव हार गए थे. इस बार फिर वो नारायणपुर से विधायक बनकर चुनाव जीते हैं.
बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री पद और गोपणीयता की शपथ ली.
गरियाबंद स्थित टाइगर रिजर्व में अतिक्रमण पर एक बार फिर बुलडोजर चलाया जाएगा. इसके लिए वन विभाग ने 30 लोगों को नोटिस जारी की. दरअसल, उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में 200 हेक्टेयर पर अतिक्रमण है. ये कार्रवाई उप निदेशक वरुण जैन के निर्देश पर हो रही है. बता दें कि ओड़िसा प्रदेश के लोगों ने रिजर्व क्षेत्र में कब्जा किया है. ये कब्जा तौरेंगा वन परिक्षेत्र के ग्राम टांगरान के जंगल में है.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सर्दी-बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं हर दिन 1000 से ज्यादा मामलें सामने आ रहे हैं. जिसमें से 12 मरीजों को कोरोना जांच किया गया. हलांकि इन सभी का रिपोर्ट अब तक नेगेटिव आया है. हालांकि सर्दी-बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ते देख चेतावनी जारी की है. वहीं फीवर क्लिनिक भी शुरू किया गया है, तो वहीं कई जगहों कोरोना जांच भी शुरू हो गए हैं.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को रात्रि भोज का आयोजन किया, जिसमें कांग्रेस के राज्यसभा संसद सदस्य भी शामिल हुए. इस रात्रि भोज में दिग्विजय सिंह, विवेक तंखा और राजमणि पटेल जैसे कांग्रेस के नेता शामिल हुए.
बुरहानपुर स्थित ज्योतिबा फुले कृषि उपज मंडी के गोदाम का मंडी सचिव शर्मीला नीनामा ने की औचक निरीक्षण की. ये निरीक्षण लगातार मिल रहे शिकायतों के बाद किया गया. वहीं जांच के दौरान शिकायत सही पाया गया, जिसके बाद मंडी सचिव ने गोदाम मालिकों को जवाब तलब करने के लिए नोटिस जारी की.