Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार से चुनावी राज्य मध्य प्रदेश का तीन दिवसीय दौरा करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि शाह जबलपुर, छिंदवाड़ा, भोपाल, छतरपुर, रीवा, शहडोल, उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर की यात्रा करेंगे, जहां वह संभागीय बैठकों और रैलियों को संबोधित करने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
विज्ञप्ति के मुताबिक, गृह मंत्री शनिवार दोपहर 12.50 बजे जबलपुर में रानी दुर्गावती अस्पताल के पास आदिवासी शहीद राजा शंकर शाह और उनके बेटे रघुनाथ शाह को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद वह दोपहर 1.30 बजे बीजेपी के जबलपुर संभागीय कार्यालय में एक बैठक को संबोधित करेंगे. विज्ञप्ति के अनुसार, शाह दोपहर 3.40 बजे छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में एक जनसभा में शामिल होंगे. इसके बाद वह बीजेपी के भोपाल और नर्मदापुरम संभाग की एक बैठक को संबोधित करेंगे.
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को होगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस की स्टार प्रचारकों (Congress Star Campaigners) की सूची पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारकों की नहीं बल्कि सनातन के विरोधियों की सूची जारी की है. शनिवार को मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. इसमें मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) सहित कुल 40 नेताओं के नाम हैं. एक दिन पहले बीजेपी ने भी अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी.
कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने शनिवार को एक बार फिर जाति जनगणना की वकालत करते हुए कहा कि देश में ओबीसी, एससी और एसटी समुदायों के लोगों की सही संख्या जानने के लिए यह कवायद जरूरी है ताकि उन्हें लाभ प्रदान करने के लिए तदनुसार नीतियां बनाई जा सकें. प्रियंका गांधी चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के दमोह में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रही थीं. प्रियंका ने कहा, 'जाति जनगणना का क्या मतलब है? हम जानना चाहते हैं कि देश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदायों से कितने लोग हैं. अगर सरकार को उनकी सही संख्या नहीं पता तो वह उन्हें न्याय कैसे देगी?'
राजधानी भोपाल (Bhopal) के दिव्यांग बच्चों ने इस दिवाली अपनी कला के माध्यम से लोगों के घरों में रोशनी करने की ठान ली है. भोपाल के आर्ट मेले (Art mela) में दिव्यांग कलाकार बच्चों ने अपना हुनर प्रदर्शित किया है. मेले की खास बात यह है कि यहां दिव्यांग कलाकारों की तरफ से निर्मित उत्पादों की खरीदी-बिक्री भी हो रही है. यहां के दिव्यांग कलाकारों में से कोई देख, सुन नहीं सकता तो कोई चल नहीं सकता. लेकिन खास बात यह है कि इन सभी के अंदर कला कूट-कूटकर भरी है जिसका उदाहरण हमें देखने को मिल रहा है.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में राम मंदिर की फोटो और नारे वाले चुनावी होर्डिंग लगाए जाने को लेकर कांग्रेस (Congress) ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ निर्वाचन आयोग से शिकायत की है. भाजपा ने ये होर्डिंग राज्य में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से चंद रोज पहले लगाए हैं. कांग्रेस का आरोप है कि अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर बनकर तैयार हो रहे मंदिर की पहचान के चुनाव प्रचार में इस्तेमाल से आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन हो रहा है. वहीं, भाजपा ने इस आरोप को खारिज करते हुए दलील दी है कि वह अपने हर चुनावी घोषणापत्र में कहती रही है कि यह मंदिर बनना चाहिए.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शहीद शंकर शाह रघुनाथ शाह को पुष्पांजलि अर्पित की. इससे पिछले महीने आदिवासी सम्मेलन में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आए थे. उन्होंने रानी दुर्गावती के स्मारक के लिए 500 करोड़ की सौगात भी दी थी. 2018 के विधानसभा चुनाव से रूठे आदिवासी वोटरों को मानने के लिए इस बार बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बीजेपी के सभी बड़े नेता इस चुनाव में आदिवासी समुदाय को अपने पाले में वापस लाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. कुछ लोगों का अनुमान था कि आदिवासी वोटरों के बीजेपी से नाराजगी के बाद ही वह 2018 का विधानसभा चुनाव हार गई थी.
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट कटने से नाराज कांग्रेस विधायक के चुनाव लड़ने के फैसले के बाद पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया है. कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.