27 minutes ago

MP-CG By Election Results 2024 LIVE: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उपचुनाव (Madhya Pradesh-Chhattisgarh By-Election Result 2024) के परिणाम कुछ ही देर में सामने आने शुरू हो जाएंगे. दोनों राज्यों के तीन विधानसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस (Congress-BJP) का टक्कर का मुकाबला है. मध्य प्रदेश की बुधनी (Budhni Bypolls 2024) विधानसभा सीट को हाई प्रोफाइल सीट माना जाता है. इधर, रायपुर सीट भी बहुत चर्चा में है. मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ उपचुनाव परिणामों के साथ हमारी नजर महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजों ( Maharashtra-Jharkhand Assembly Result 2024) पर भी रहेगी.

MP-Chhattisgarh By Election Result 2024 LIVE UPDATES:

Nov 23, 2024 14:01 (IST)

Vijaypur By Election Results LIVE: भाजपा ने विजयपुर उपचुनाव में री-काउंटिंग की मांग, निर्वाचन अधिकारियों को भेजा आवेदन

विजयपुर उपचुनाव में हार के बाद भाजपा ने विजयपुर उपचुनाव में री-काउंटिंग की मांग की है. इसके लिए भाजप ने बाकायदा निर्वाचन अधिकारियों को आवेदन भी दिया है. विजयपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी और वम मंत्री रामनिवास रावत की घोषणा के बाद भाजपा निर्वाचन कार्यालय पहुंच गई और री-काउंटिंग की अपील की है.

Nov 23, 2024 13:57 (IST)

Vijaypur By Election Results LIVE: विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस की जोरदार जीत, जश्न मनाने सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता

विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस की जोरदार जीत का असर राजधानी भोपाल में दिखने लगा है. कांग्रेस कार्यकर्ता विजयपुर सीट पर मंत्री रामनिवास राव को हराने वाले कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की जीत की खुशी में सड़क पर निकलकर ढोल बजाने हुए शुरू कर दिए हैं. कार्यकर्ता जीतू पटवारी की तस्वीर हाथ में लेकर कर नारेबाजी कर रहे हैं.

Nov 23, 2024 13:45 (IST)

Vijaypur By Election Results LIVE: विजयपर में बीजेपी का तगड़ा झटका, कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने 7228 वोटों से हराया

श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री रामनिवास रावत 21 राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा  7228 वोटों से हार गए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने बीजेपी के उम्मीदवार वन मंत्री रामनिवास रावत को हराकर बड़ा उलटफेर किया है. 

Nov 23, 2024 13:35 (IST)

Raipur South By Election Results LIVE: रायपुर दक्षिण से जीत की ओर बढ़े सुनील सोनी, रायपुर कार्यालय पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में लगे जोरदार नारे

रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी की जीत पक्की हो गई है. अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार आकाश वर्मा पर 38777 वोटों से अधिक बढ़त बनाए हुए सुनील सोनी रायपुर भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां कार्यकर्ता और संगठन के लोगों द्वारा उनका जमकर स्वागत किया और जोरदार नारे लगाए गए.

Advertisement
Nov 23, 2024 13:29 (IST)

Maharashtra Assembly Election Results LIVE: महाराष्ट्र में NDA बंपर बहुमत की ओर, डिप्टी सीएम फडणवीस का पोस्ट हो रहा वायरल

महाराष्ट्र  विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों बीजेपी महाराष्ट्र में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही  है. रूझानों में 225 सीटों पर बढ़त लेकर चल रही बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस द्वारा किया गया एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.डिप्टी सीएम ने एक्स पर लिखा, 'एक हैं तो सेफ हैं' महाराष्ट्र के रुझान/नतीजों से उत्साहित फडणवीस ने आगे लिखा है, 'एक हैं तो सेफ हैं और मोदी है तो मुमकिन है.

Nov 23, 2024 13:16 (IST)

Vijaypur By Election Results LIVE: विजयपुर में बीजेपी को लग सकता है जोर का झटका, 19वें राउंड में पिछड़े रामनिवास रावत

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा चुनाव में बड़े उलटफेर के संकेत मिले रहे हैं. 19 वें राउंड की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी और मध्य प्रदेश सरकार में वन मंत्री रामनिवास रावत की कुर्सी हिलने लगी हैं, क्योंकि कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा से पिछड़ गए हैं. मुकेश मल्होत्रा ने बीजेपी प्रत्याशी को करीब 5 हजार वोटों से पछाड़कर बढ़त बना ली है. 

Advertisement
Nov 23, 2024 13:03 (IST)

Vijaypur By Election Results LIVE: विजयपुर में बड़ा उलटफेर, 17वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी से 4925 वोटों से पिछड़े बीजेपी प्रत्याशी

विजयपुर विधानसभा उप चुनाव के 17वां राउंड में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. बीजेपी प्रत्याशी राम निवास रावत पिछड़ गए हैं और कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मह 4925 से वोटों से आगे चल रहे हैं. 

Nov 23, 2024 12:59 (IST)

Raipur Dakshin Be Election Results LIVE: रायपुर दक्षिण सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ने बनाई अजेय बढ़त, 28220 वोटों से आगे

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी 13 राउंड वोटों की गिनती के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार आकाश वर्मा पर 28,220 वोटों की बढ़त बना ली है. सुनील सोनी ने  57817 वोट हासिल किए हैं, जबकि आकाश शर्मा को महज 29597 वोट मिले हैं.

Advertisement
Nov 23, 2024 12:50 (IST)

Budhni By Election Results LIVE: बुधनी में बीजेपी का जलवा बरकरार, रमाकांत भार्गव से लगातार पिछड़ रहे राजकुमार पटेल

हाई प्रोफाइल सीट बुधनी विधानसभा उपचुनाव में वोटों की गिनती के पांच राउंड पूरे हो चुके है.पांचवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को 5362 वोटों से आगे चल रहे है. बीजेपी प्रत्याशी को जहां पांच राउंड गिनती के बाद 45156 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी को 39794 वोट मिले हैं हालांकि शुरूआती रूझानों में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल आगे चल रहे थे, लेकिन दूसरे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी को रमाकांत भार्गव ने पछाड़ दिया.

Nov 23, 2024 12:43 (IST)

Raipur South By Election Results LIVE: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में जीत के करीब पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने लगभग जीत की ओर बढ़ चुके हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार आकाश वर्मा से 23,399 वोटों से आगे निकल चुके है. सुनील सोनी ने 48042 वोट हासिल किए हैं, जबकि आकाश शर्मा को महज 24643 वोट मिले हैं.

Nov 23, 2024 12:34 (IST)

Vijaypur By Election Results LIVE: बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत कांग्रेस उम्मीदवार से 5043 वोटों से आगे निकले

विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में 14वां राउंड वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत कांग्रेस उम्मीदवार से कुल 5043 से आगे चल रहे हैं. विजयपुर सीट से 6 बार कांग्रेस की टिकट पर विधायक बन चुके मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री राम निवास रावत का सातवीं पर विधायक बनना तय लग रहा है.

Nov 23, 2024 12:19 (IST)

MP-CG By Election Result LIVE: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ उपचुनाव में बीजेपी को बढ़त, कांग्रेस बढ़ी करारी हार की ओर

मध्य प्रदेश के विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. बुधनी में बीजेपी रमाकांत भार्गव ने कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को पीछे छोड़ दिया है और 3702 वोट से आगे चल रहे हैं. जबकि विजयपुर में बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत 11 हजार से अधिक वोटों से आगे निकल गए हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 20 हजार से अधिक वोट से आगे हैं.  

Nov 23, 2024 11:56 (IST)

Raipur Dakshin By Election Results LIVE: रायपुर दक्षिण बीजेपी की बादशाहत बरकरार, 20 हजार से अधिक वोटों से आगे हुए सुनील सोनी

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में 10वें राउंड की गिनती के बाद भी बीजेपी की बढ़त बरकरार है.  10वें राउंट की गिनती के बाद बीजेपी को जहां 42667 वोट मिले हैं, तो कांग्रेस प्रत्याशी आकाश वर्मा को 22038 वोट मिला हैं. इस तरह रायपुर दक्षिण सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कुल बढ़त 20629 मतों की हो गई है.

Nov 23, 2024 11:44 (IST)

Vijaypur By Election Result LIVE: विजयपुर उपचुनाव में जीत की ओर बढ़े रामनिवास रावत, 12वें राउंड में भी बढ़त बरकरार

श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के 11वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है.11वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत कुल 6098 से आगे हैं. मतगणना के 12वें राउंड के बाद कुल 5435 से भाजपा के रामनिवास रावत आगे बने हुए हैं.

Nov 23, 2024 11:33 (IST)

Budhni By Election Results LIVE: बुधनी में बीजेपी ने कांग्रेस को पीछे ढकेला, तीसरे राउंड में 1809 वोटो से आगे निकले रामकांत भार्गव

बुधनी उपचुनाव में तीसरे राउंड की गिनती में बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़ते हुए बढत कायम कर ली है. लगातार दो राउंड में आगे चल रहे कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल तीसरे राउंड में बीजेपी कैंडीडेट रमाकांड भार्गव से 1809 वोटों से पीछे हो गए हैं.

Nov 23, 2024 11:06 (IST)

Vijaypur Upchunav Results LIVE: विजयपुर उपचुनाव में 7वीं बार विधायक बन इतिहास रचेंगे रामनिवास रावत, 8वें राउंड में 8661 वोटों से आगे

श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के 8वें राउंड की गिनती में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत 8661 वोट से लगातार आगे चल रहे हैं. लगातार 6 बार विजयपुर सीट पर कांग्रेस से जीतते हुए रामनिवास रावत कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा पर कुल बढ़त 11286 वोटों की है. 

Nov 23, 2024 11:02 (IST)

Raipur South By Election Results LIVE: छठे राउंड की गिनती में भी बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी की बढ़त बरकरार

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में छठे राउंड की गिनती के बाद भी बीजेपी की बढ़त बरकरार है. बीजेपी को छठे राउंट की गिनती के बाद जहां 23107 वोट मिले हैं, तो कांग्रेस प्रत्याशी को 11821 वोट मिला हैं. इस तरह रायपुर दक्षिण सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कुल बढ़त 11286 मतों की हो गई है.

 देखे रिजल्ट LIVE:

Nov 23, 2024 10:49 (IST)

Budhni Upchunav Results LIVE: बुधनी में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ी हुई टक्कर,दूसरे राउंड में घट गई कांग्रेस की बढ़त

हाई प्रोफाइल सीट बुधनी विधानसभा उपचुनाव के पहले राउंड वोटों की गिनती में कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल लगातार आगे चल रहे थे, लेकिन दूसरे राउंड में कांग्रेस की रफ्तार कम हो गई है. दूसरे राउंड में बीजेपी के रमाकांत भार्गव को 16131 वोट मिले हैं, जबकि राजकुमार पटेल को 17084 वोट मिले हैं.फिलहाल कांग्रेस प्रत्याशी बीजेपी कैंडीडेट से 953 वोटों से ही आगे है.

Nov 23, 2024 10:37 (IST)

Maharashtra Assembly Election Result LIVE: महाराष्ट्र में विजयी रथ पर सवार हुए बीजेपी,अपने दम पर 117 सीटों पर आगे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में पहली बार बीजेपी अपने दम पर सत्ता तक पहुंचती नजर आ रही है. अब तक आए सभी रुझानों और नतीजों बीजेपी सरकार बनाते हुए दिख रही है.  अब तक के आए रूझानों और नतीजों में बीजेपी 117 सीटों पर अपने दम पर बढ़त बना रखी है.

Nov 23, 2024 10:32 (IST)

Raipur Dakshin By Election Result LIVE: रायपुर दक्षिण में बीजेपी प्रत्याशी ने पांचवें राउंड में बनाए रखी बढ़त, 8365 वोटों से आगे

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में पांचवें राउंड के वोटों की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी लगातार आगे हैं. बीजेपी प्रत्याशी ने पांचवें राउंड में कुल 18558 वोट हासिल किए हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी आकाश वर्मा को 10213 मत मिले हैं. इस तरह पांचवें राउंड गिनती में भी बीजेपी प्रत्याशी ने 8365 मतों की बढ़त बना ली है.

Nov 23, 2024 10:22 (IST)

Vijaypur By Election Results LIVE: विजयपुर में छठे राउंड में भी लगातार आगे बने हुए हैं बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत

श्योपुर जिले के विजयपुर उपचुनाव की वोटों की गिनती लगातार जारी है. वोटों की गिनती के छठे राउंड में मध्य प्रदेश सरकार में वन मंत्री और भाजपा प्रत्याशी  रामनिवास रावत का जलवा कायम है और वो लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. 

Nov 23, 2024 10:15 (IST)

Raipur South By Election Results LIVE: तीसरे राउंड गिनती में भी बीजेपी का जलवा, रायपुर दक्षिण में सुनील सोनी ने 3589 मत हासिल किए

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में तीसरे राउंड के वोटों की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी लगातार बढ़त बरकरार रखे हुए हैं. बीजेपी प्रत्याशी ने तीसरे राउंड में कुल 3589 मत हासिल किए हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी आकाश वर्मा को 1664 मत प्राप्त किए हैं. दूसरे राउंड गिनती में भी बीजेपी प्रत्याशी ने लगातार बढ़त बनाकर रखी थी और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से सुनील सोनी को 3360 वोट से आगे थे. LIVE रिजल्ट देखें-

Nov 23, 2024 10:07 (IST)

Vijaypur Upchunav Results LIVE: विजयपुर उपचुनाव में चौथे राउंड वोटों की गिनती में रामनिवास रावत 2835 वोटों से आगे

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के हाई प्रोफाइल सीट विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में मतों की गिनती का तीसरा राउंड पूरा हो चुका है. चौथे राउंड में भी बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री रामनिवास रावत बढ़त बनाए हुआ है.रामनिवास रावत चौथे राउंड में 2835 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा से आगे चल रहे हैं. 

Nov 23, 2024 09:58 (IST)

Budhni By Election Results LIVE: बुधनी उपचुनाव में पहले राउंड की गिनती में कांग्रेस का दबदबा, 6481 वोंटों से बनाई बढ़त

बुधनी विधानसभा उपचुनाव में पहले राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल लगातार बढ़त बना रखी है.राजुकमार पटेल फिलहाल  6481 वोटों  से आगे हैं.कांग्रेस उम्मीवार को कुल 11207 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत भार्गव को 4726 वोट मिले हैं.बीजेपी उम्मीदवार अभी कुल 6481 वोटों से पीछे हैं. दूसरे राउंड की गिनती जारी है. रिजल्ट LIVE देखें- 

Nov 23, 2024 09:47 (IST)

Raipur Dakshin upchunav Results LIVE: रायपुर दक्षिण मेंर दूसरे राउंड के मतों की गिनती पूरी, बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी की बढ़त बरकरार

रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए दूसरे राउंड के मतों की गिनती पूरी है. दूसरे राउंड की गिनती में भी बीजेपी प्रत्याशी सुनील जोशी ने बढ़त बरकरार रखे हुए हैं. बीजेपी प्रत्याशी सुनील शर्मा को जहां 7651 से अधिक वोट मिले हैं, जबकि प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार आकाश वर्मा 4245 वोट हासिल किए हैं. 

Nov 23, 2024 09:39 (IST)

Raipur South By Election Result LIVE: दूसरे राउंड में भी बीजेपी के सुनील सोनी आगे, रायपुर दक्षिण में 3360 वोटों से बनाई बढ़त

छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण उपचुनाव के जारी मतगणना के पहले राउंड में बढ़त बनाने वाले बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी दूसरे राउंड में भी आगे चल रहे हैं. सुनील सोनी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार आकाश वर्मा से पहले राउंड में 3360 वोटों से आगे हैं और दूसरे राउंड की वोटिंग में भी बढ़त बरकरार रखी है.

Nov 23, 2024 09:31 (IST)

Budhni ByElection Results LIVE: बुधनी में 7 हज़ार से अधिक वोटों से राजकुमार पटेल आगे, पहले राउंड में पिछड़ी बीजेपी

बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए पहले राउंड की मतगणना में कांग्रेस उम्मीदवार राजुकमार पटेल ने 7000 वोटों बढ़त बना ली है. पहले राउंड की गिनती पूरी होने के बाद राजकुमार पटेल ने बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत भार्गव को पीछे छोड़ते हुए बीजेपी के पेशानी बल ला दिया है. बुधनी सीट पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की गढ़ रही है. 

Nov 23, 2024 09:26 (IST)

Vijaypur ByElection Results LIVE: पहले राउंड में पिछड़े बीजेपी प्रत्याशी राम निवास रावत दूसरे राउंड में हुए आगे

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के पहले राउंड में पिछड़े बीजेपी प्रत्याशी राम निवास रावत दूसरे राउंड में आगे हो गए हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा को पीछे छोड़ दिया है. मुकेश मल्होत्रा पोस्टल बैलेट में आगे हो गए थे. देखें रिजल्ट LIVE:

Nov 23, 2024 09:13 (IST)

Vijaypur Upchunav Results LIVE: विजयपुर में कांग्रेस ने किया खेला, शुरूआती रूझान में पिछड़े बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत

मध्य प्रदेश के हाईप्रोफाइल सीट विजयपुर उपचुनाव के पहले राउंड के वोटों की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी और राम निवास रावत पिछड़ गए हैं. मध्य प्रदेश सरकार में वन मंत्री रामनिवास रावत विजयपुर से कांग्रेस की टिकट पर 6 बार विधायक चुने गए हैं, लेकिन इस बार बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं. 

Nov 23, 2024 09:05 (IST)

Budhni Upchunav Results LIVE: बुधनी में पिछड़ी बीजेपी, पोस्टेल बैलेट में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने बनाई बढ़त

बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए पहले राउंड की मतगणना में बीजेपी का नुकसान होता दिख रहा है.पूर्व सीएम शिवराज सिंह के गढ़ रहे बुधनी में कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल पोस्टल बैलेट गिनती में बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव से आगे चल रहे हैं. हालांकि जब इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनी की गिनती शुरू होगी तो असली नतीजे सामने आएंगे.

Nov 23, 2024 08:59 (IST)

Raipur Dakshin Bypolls Results LIVE: रायपुर दक्षिण सीट में पहले राउंड में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने मारी बाजी, 785 वोट से आगे

छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए जारी मतगणना के पहले राउंड में बीजेपी के सुनील सोनी आगे चल रहे हैं. सुनील सोनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार आकाश वर्मा से पहले राउंड में 785 वोटों की बढ़त बना ली है. पहले राउंड में बीजेपी प्रत्याशी को 3593 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी आकाश वर्मा को महज 2798 वोट मिले हैं. देखिए LIVE-

Nov 23, 2024 08:48 (IST)

Maharashtra Vidhansabha Results 2024 Live: महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में MVA पिछड़ी, NDA को बढ़त की ओर

महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. अब आए कुल रूझानों में एनडीए 69 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि एमवीए 21 सीटों पर आगे चल रही है. हालांकि अभी यह शुरूआती रूझान है, लेकिन थोड़ी देर में स्थिति साफ हो जाएगी कि महाराष्ट्र में कौन सरकार बनाने जा रहा है.

Nov 23, 2024 08:38 (IST)

Jharkhand Vidhansabh Chunav Results 2024 Live: झारखंड विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में NDA आगे, India पिछड़ी

झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम आने लगे हैं. शुरूआती रुझानों में NDA 27 सीटों पर और INDIA गठबंधन 11 सीटों पर आगे चल रहा है. पोस्टल बैलेट की गणना के बाद झारखंड में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की गिनती शुरू हुई, जिसमें एनडीए का बढ़त मिलता दिख रहा है.

Nov 23, 2024 08:20 (IST)

Upchunav Results LIVE: MP और छत्तीसगढ़ में मतगणना जारी, शुरूआती रुझान में बुधनी विधानसभा में बीजेपी आगे चल रही है

मध्य प्रदेश विधानसभा की हाई प्रोफाइल सीट बुधनी में एक बार फिर बीजेपी परचम लहराती दिख रही है. शुरूआती रूझान में बीजेपी को बुधनी में आगे चल रही है. बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत भार्गव अपने निकटम प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल से आगे हैं.

Nov 23, 2024 08:20 (IST)

By-Election Results LIVE: MP और छत्तीसगढ़ में मतगणना जारी, शुरूआती रुझान में बुधनी विधानसभा में बीजेपी आगे चल रही है

मध्य प्रदेश विधानसभा की हाई प्रोफाइल सीट बुधनी में एक बार फिर बीजेपी परचम लहराती दिख रही है. शुरूआती रूझान में बीजेपी को बुधनी में आगे चल रही है. बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत भार्गव अपने निकटम प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल से आगे हैं.

Nov 23, 2024 08:16 (IST)

Upchunav Results LIVE: MP और छत्तीसगढ़ में मतगणना जारी, पोस्टल बैलट की गणना शुरू

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतगणना जारी है, लेकिन सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना शुरू हुई है. पोस्टल बैलेट की गणना के बाद इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से मतगणना शुरू होगी. देखिए मतगणना LIVE: 

Nov 23, 2024 08:07 (IST)

MP-CG By-Election Result 2024: रायपुर दक्षिणा उपचुनाव में टोटल 19 राउंड में पूरी होगी वोटों की गिनती

Nov 23, 2024 08:03 (IST)

Raipur By-Election Results LIVE: रायपुर दक्षिण में 8 बजे शुरू हुई मतगणना,सबसे पहले डाकमत पत्रों की गणना होगी

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच रायपुर दक्षिण के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. हालांकि सबसे पहले डाकमत पत्रों की गणना शुरू होगी. डाकमत पत्रों की गिनती के बाद ईवीएम मशीनों के वोटों की गिनती शुरू होगी.इसके बाद चुनाव का पहला रूझान आने शुरू होंगे.

Nov 23, 2024 07:37 (IST)

Maharasthra-Jharkhand Assembly Result Live; महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीट और झारखंड के 81 विधानसभा सीटों के आएंगे परिणाम

आज सुबह 8 बजे शुरू होने वाली मतगणना में झारखंड विधानसभा के 81 सीटों की मतगणना शुरू होगा.झारखंड में दो चरण में मतदान कराया गया था.पहले चरण में 13 नवंबर को 43 और दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान कराया गया था, जबकि 20 नवंबर को एक ही चरण में महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों पर मतदान कराया गया था.

Nov 23, 2024 07:33 (IST)

Maharashtra-Jaharkhand Assembly Result 2024: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ उपचुनाव ही नहीं, महाराष्ट्र-झारखंड में विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बढ़त का अनुमान

मध्य प्रदेश के बुधनी और विजयुपर विधानसभा उपचुनाव में जहां अनुमानों में बीजेपी को बढ़त मिलता हुआ दिख रहा है. वहीं, महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आए अनुमानों  में भी बीजेपी को बढ़त मिलता दिख रहा है. उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को हुए थे, जबकि महाराष्ट्र विधानसभा के लिए  20 नवंबर को एक चरण में मतदान हुए थे, जबकि झारखंड में दो चरण में 13 और 20 नवंबर को मतदान हुए थे. 

Nov 23, 2024 07:21 (IST)

MP-CG Bypolls Results 2024 LIVE: उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को हुए थे मतदान, आज 8 बजे शुरू होगी मतगणना

मध्य प्रदेश के बुधनी और विजयपुर और छत्तीसगढ़ के दक्षिण रायपुर उपचुनाव की मतगणना को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव आयोग तीनों विधानसभा सीट पर गत 13 नवंबर को हुए मतदान के बाद आज मतगणना कराएगी. मतगणना सुबह ठीक 8 बजे शुरू होगी.