अमरवाड़ा उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह आज दाखिल करेंगे नामांकन, CM मोहन यादव रहेंगे मौजूद

Chhindwara Amarwara by-election: छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए आज बीजेपी उम्मीदवार कमलेश शाह नामांकन दाखिल करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

Amarwara Bypolls: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले उपचुनाव (MP By-Election) के लिए राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. अमरवाड़ा (Amarwara Assembly Constituency) से बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह (BJP Candidate Kamlesh Pratap Shah) आज, मंगलवार को अपना नामांकन (File Nomination) दाखिल करेंगे. इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान सीएम मोहन यादव जनसभा को भी संबोधित करेंगे. बता दें कि अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने कमलेश प्रताप शाह को उम्मीदवार बनाया है.

कमलेश प्रताप शाह राजघराने से ताल्लुक रखते हैं. वे कमलनाथ के करीबी बताए जाते थे. लोकसभा चुनाव से पहले कमलेश शाह कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में आ गए थे. जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा और अब अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं.

नामांकन में ये होंगे शामिल

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दोपहर करीब 12.30 बजे अमरवाड़ा स्थित स्टेडियम ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने पर छिंदवाड़ा की जनता को आभार व्यक्त करेंगे. जनसभा के बाद बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह मुख्यमंत्री मोहन यादव, सांसद विवेक बंटी साहू और बीजेपी जिलाध्यक्ष शेषराव यादव की मौजूदगी में दोपहर 2 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

CM मोहन यादव का ये है डे-प्लान

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सुबह 9.30 बजे शिवाजी नगर स्थित शासकीय सुभाष उत्कृष्ट स्कूल पहुंचकर राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम "स्कूल चले हम अभियान" में शामिल होंगे. इसके बाद 11 बजे समत्व भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय की एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगे. सुबह 11.50 बजे सीएम मोहन यादव भोपाल से अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा) के लिए रवाना होंगे. जहां वे दोपहर 12.55 बजे अमरवाड़ा के ग्राम चनेरी में जनपद अध्यक्ष स्व. निलेश कंगाली के निवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे. 

Advertisement

इसके बाद सीएम मोहन यादव दोपहर 1.15 बजे अमरवाड़ा स्टेडियम ग्राउंड में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे और नामांकन में शामिल होंगे. जिसके बाद शाम 4.15 बजे सीएम अमरवाड़ा से भोपाल पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें - MP Bypolls: अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 35 स्टार प्रचारकों की सूची, ये रही लिस्ट

Advertisement

यह भी पढ़ें - पर्यावरण कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद MP सरकार ने खारिज किया मंत्री-विधायकों के नए आवास का प्रस्ताव