MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव मैदान में उतरे 3832 प्रत्याशी, नामांकन खत्म

MP Assembly Election 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन सोमवार को अपनी पारंपरिक सीट बुधनी से अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने 26 अक्टूबर को ही छिंदवाड़ा से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था. नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को 2489 उम्मीदवारों ने 2811 नामांकन पत्र जमा किए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए 3 हजार 8 सौ 32 उम्मीदवारों ने 4 हजार 3 सौ 59 नामांकन पत्र दाखिल किए. वहीं, नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को 2489 उम्मीदवारों ने 2811 नामांकन पत्र जमा किए. यानी कई उम्मीदवारों ने एक से ज्यादा नामांकन दाखिल किए हैं. राज्य की राजधानी भोपाल (Bhopal) के सात विधानसभा क्षेत्रों से 121 उम्मीदवारों ने आखिरी दिन अपना नामांकन दाखिल किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक कुल 3832 उम्मीदवारों ने 4359 नामांकन पत्र दाखिल किए. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को की जाएगी और 2 नवंबर  नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख होगी. दरअसल, मध्य प्रदेश में नामांकन 21 अक्टूबर से शुरू हो गया था और नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर थी. सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों से 2489 उम्मीदवारों की ओर से कुल 2811 नामांकन पत्र जमा किए गए हैं.

सीएम शिवराज ने भी आखिरी दिन दाखिल किया नामांकन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन सोमवार को अपनी पारंपरिक सीट बुधनी से अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने 26 अक्टूबर को ही छिंदवाड़ा से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः MP Election 2023: शहडोल से किन्नर काजल ने दाखिल किया नामांकन, इस पार्टी ने बनाया प्रत्याशी
 

Advertisement

अकेले राजधानी भोपाल में है 121 प्रत्याशी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 121 उम्मीदवारों में से बैरसिया विधानसभा सीट के लिए 17, भोपाल उत्तर सीट के लिए 22, नरेला सीट के लिए 14, भोपाल दक्षिण-पश्चिम सीट के लिए 16, भोपाल मध्य सीट के लिए 21 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. गोविंदपुरा विधानसभा सीट के लिए और हुजूर विधानसभा सीट के लिए आखिरी दिन 12 नामांकन दाखिल हुए.

मध्य प्रदेश उन पांच राज्यों में से एक है, जहां इस साल चुनाव होने हैं. राज्य में 17 नवंबर को एक चरण में मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. मतदाता 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने विधायक चुनेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 'वैश्विक फोनथॉन' का किया गया आयोजन, 21 देशों के प्रवासियों ने मतदाताओं से की वोट देने की अपील