MP Election Results 2023 Updates: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दो तिहाई बहुमत मिल गया है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रदेश की 230 विधानसभा सीट में से भाजपा के उम्मीदवार 159 सीट जीत चुके हैं जबकि चार सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने अब तक 63 सीट पर जीत दर्ज की है और वह तीन सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा, भारत आदिवासी पार्टी ने भी प्रदेश में पहली बार जीत दर्ज कर एक सीट अपने कब्जे में कर ली है. इन तीन दलों के अलावा, कोई भी अन्य दल अपना खाता नहीं खोल सकी और न ही किसी सीट पर आगे है. मध्यप्रदेश की 230 सीट के लिए मतदान 17 नवंबर को हुआ था और मतगणना आज सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच 52 जिला मुख्यालयों पर शुरू हुई.
1 लाख से अधिक वोटों से जीते शिवराज
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कांग्रेस (Congress) के अभिनेता से नेता बने विक्रम मस्तल को 1,04,974 मतों के अंतर से हराकर बुधनी सीट से छठी बार जीत हासिल कर ली. शिवराज सिंह चौहान को बुधनी विधानसभा में पड़े हुए वोटो में से 70 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले उनकी जीत का अंतर भी काफी बड़ा रहा है. उनकी जीत के साथ ही उनकी पार्टी ने भी बहुमत हासिल कर लिया है.
भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिमनी विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार बलवीर सिंह दंडोतिया को 24,461 वोटों से हरा दिया. तोमर उन तीन केंद्रीय मंत्रियों में शामिल हैं जिन्हें भाजपा ने प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में उतारा था. तोमर 1991 में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पहले विभिन्न पदों पर रहे. तोमर 1998 और 2003 में ग्वालियर विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए थे और भाजपा के राज्य शासन में कैबिनेट मंत्री बने.
कांग्रेस के दो मुस्लिम उम्मीदवार आरिफ मसूद और आतिफ आरिफ अकील ने मध्यप्रदेश में क्रमश: भोपाल मध्य और भोपाल उत्तर विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की. विधानसभा चुनावों में टिकट से वंचित कांग्रेस के एक अन्य नेता नफीस मंशा ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के उम्मीदवार के रूप में बुरहानपुर से चुनाव लड़ा, लेकिन वह हार गए. इन तीनों सीटों पर मुस्लिम समुदाय की संख्या अधिक है.
उज्जैन के घटिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सतीश मालवीय ने कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल मालवीय को 175862 मतों से हराया.
भारत आदिवासी पार्टी ने मध्य प्रदेश में पहली बार जीत दर्ज कर एक सीट अपने कब्जे में कर ली है.
निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रदेश की 230 विधानसभा सीट में से भाजपा 67 सीटें जीत चुकी है, जबकि 99 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस ने अब तक 16 सीटों पर जीत दर्ज की है और 47 पर आगे चल रही है.
नरेला से बीजेपी के विश्वास सारंग 13000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
भोपाल के गोविंदपुरा से भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर 107000 वोटों से विजय घोषित हुई, जबकि भोपाल दक्षिण पश्चिम से बीजेपी के भगवानदास सबनानी 14500 मत से जीत दर्ज किए. बैरसिया विधानसभा सीट से बीजेपी के विष्णु खत्री 25429 से जीते. वहीं भोपाल मध्य से कांग्रेस के आरिफ मसूद 18 हजार मतों से चुनाव जीत गए हैं, जबकि भोपाल उत्तर विधानसभा सीट से आरिफ अकील के बेटे आतिफ अकील 27000 वोटों से जीत दर्ज किए हैं.
भोपाल के हुजूर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा 97910 वोट से विजय घोषित हुए.
जबेरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह लोधी आगे चल रहे हैं. वो 12000 मतों से आगे चल रहे हैं.
ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी उद्यनिकी मंत्री भारत सिंह चुनाव हार गए. भारत सिंह को कांग्रेस के साहब सिंह गुर्जर ने 3035 मतों के अंतर से हराया है.
17वें राउंड में टिमरनी विधानसभा सीट से कांग्रेस के अभिजीत शाह 137 वोटों से आगे चल रहे हैं.
अनूपपुर से भाजपा प्रत्याशी बिसाहू लाल सिंह चुनाव जीते. यहां से बिसाहू लाल ने कांग्रेस प्रत्यासी सुनील सराफ को 22969 मतों से पराजित कर किया, जबकि कोतमा से भाजपा के दिलीप जायसवाल विजयी हुए. यहां से कांग्रेस प्रत्यासी रमेश सिंह को 20419 मतों से पराजित किया है. वहीं पुष्पराजगढ़ से कांग्रेस के फुन्देलाल सिंह ने बीजेपी को हराया. यहां से भाजपा प्रत्यासी हीरा सिंह को 4486 मतों से पराजित कर लगातर तीसरी बार फुन्देलाल विधायक बने हैं.
दमोह विधानसभा से बीजेपी के जयंत मलैया 50 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज किए.
केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल ने जीत दर्ज किया है. जीत के बाद प्रह्लाद पटेल ने सबसे पहले मां नर्मदा का आभार किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'मेरी बात को सच साबित किया. चुनाव दिख रहा था, नीति विकास का मॉडल हमारे पास था. जो लोग समाज को तोड़ने की कोशिश करते रहे उन्हें हार मिली. कांग्रेस का वो चेहरा बेनकाब किया है. लालच की राजनीति को जिस ईमानदारी ने परास्त किया है. ये मोदी नाम का मैजिक है. जिसने राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ फतह कर तेलंगाना में अपनी साख पैदा की.
खरगापुर विधानसभा सीट से चन्दा रानी गौर 11500 मतों से आगे हैं, उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी पीछे चल रहे हैं.
टीकमगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्यासी यादवेन्द्र सिंह बुंदेला 9400 मतों से आगे चल रहे हैं.
नरसिंहपुर के गोटेगांव विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र नागेश 49316 वोट से जीते. वहीं नरसिंहपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल 29934 मत से जीत दर्ज किए. तेंदूखेड़ा विधानसभा सीट से विश्वनाथ प्रताप सिंह 13309 मतों से जीते, जबकि गाडरवारा विधानसभा सीट से बीजेपी के उदय प्रताप 56789 वोट से जीते.
20वें राउंड में हरदा विधानसभा सीट से कांग्रेस के आर के दोगने जीते. उन्होंने 872 वोटों से जीत दर्ज की.
देवसर विधानसभा सीट पर 20वें मतगणना खत्म हो गई. यहां से भाजपा 22342 मतों से जीत दर्ज की है. भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र मेश्राम को 88042 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी वंशमणि वर्मा को 65700 मत मिले.
सागर के नरयावली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप लारिया ने चुनाव जीते. प्रदीप लारिया 14996 वोटों से चौथी बार जीत दर्ज की है.
सीहोर के बुधनी विधानसभा सीट से सीएम शिवराज सिंह चौहान की बड़ी जीत हुई है. इस सीट से सीएम ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल को हराया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 104974 वोट से चुनाव जीते.
राजगढ़ के नरसिहगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मोहन शर्मा लगभग जीत के करीब पहुंच गए हैं. 19 वें राउंड में 21262 मतों से आगे हैं.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ, कांग्रेस कमेटी के महासचिव और कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह आज शाम 05 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन के राजीव गांधी सभागार में प्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ, कांग्रेस कमेटी के महासचिव और कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह आज शाम 05 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन के राजीव गांधी सभागार में प्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
उज्जैन के नागदा खचरोद विधानसभा सीट से 16वें राउंड में बीजेपी 13934 वोटों से आगे चल रही है. अब तक रुझानों में कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप गुर्जर को 63706 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी डॉ तेज बहादुर सिंह को 77640 मिले हैं.
रैगांव विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी विजय हुई.
नर्मदापुरम के सोहागपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्यासी विजय पाल सिंह 1762 वोट से विजय हुए
भीकनगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी झुमा सोलंकी 440 वोटों जीत दर्ज की हैं. झुमा सोलंकी ने भाजपा की नंदा ब्राहमणे को हराया है.
लाडली बहन योजना को लेकर बीजेपी के कद्दावर मंत्री विजय शाह ने बड़ा बयान दिया है. NDTV से बात करते हुए विजय शाह ने कहा कि एक योजना के सहारे नहीं मिलती जीत. राहुल पर भी निशाना साधा.
पांडदूर्णा विधानसबा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा 5 बजे तक इंतजार कीजिए, सरकार कांग्रेस की बनेगी.
नर्मदापुरम के सोहागपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्यासी विजय पाल सिंह 1762 वोट से विजय हुए.
बड़नगर से भाजपा प्रत्याशी जीतेंद्र पंड्या, उज्जैन उत्तर से अनिल जैन नागदा, खाचरोद से तेज बहादुर सिंह. महिदपुर से काग्रेस के दिनेश जैन बोस, तराना से कांग्रेस के महेश परमार, घट्टिया सीट से भाजपा के सतीश मालवीय जीत के करीब पहुंच गए हैं.
राजधानी भोपाल की बैरसिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विष्णु खत्री की 25 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज किये. फिलहाल आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
राजधानी भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आतिफ अकील चुनाव जीते हैं. फिलहाल आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
बीजेपी ने इस बार 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा है. जिसमें नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, राकेश सिंह, रीति पाठक, राव उदय प्रताप सिंह, गणेश सिंह का नाम शामिल है.
अशोकनगर के मुंगावली विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह 821 से आगे चल रहे हैं. जबकि अशोकनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के हरीबाबू राय 11वें राउंड के बाद 7457 मतों से आगे हैं. चंदेरी विधानसभा से भाजपा के जगन्नाथ सिंह रघुवंशी 17700 मतों से आगे हैं.
मंदसौर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विपिन जैन आगे चल रहे हैं. विपिन जैन 12वें राउंड में 1161 मतों से आगे चल रहे हैं.
छतरपुर जिले की सभी छह विधानसभा सीटों की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से जारी है.
खरगोन सीट पर 13वें राउंड में बीजेपी 12513 वोटों से आगे चल रही है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, भूपेन्द्र यादव बीजेपी कार्यालय पहुंचे
परासिया सीट से 15वें राउंड के बाद बीजेपी की ज्योति डेहरिया 675 वोट से आगे चल रही है.
रतलाम के सैलाना विधानसभा सीट पर जयस ने कब्जा जमा लिया है. यहां से जयस प्रत्याशी कमलेश्वर डोडियार चुनाव जीते हैं. फिलहाल आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास पर बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं. यहां महिलाओं ने बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने पर खुशी जताई और बधाई दी. इस दौरान महिलाओं ने गाना भी गाया- फूलों का तारों का... वहीं शिवराज ने सीएम आवास में आईं महिलाओं को प्रणाम कर धन्यवाद दिया. महिलाओं ने खूब नारेबाजी की. महिला कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल देखा गया.
सीहोर के बुधनी विधानसभा सीट से सीएम शिवराज सिंह चौहान 9वें राउंड में 60522 मतों से आगे चल रहे हैं. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल पिछड़ गए हैं. वहीं आष्टा विधनसभा सीट से 14वें राउंड में 2457 से बीजेपी आगे चल रही है, जबकि इछावर में 9वें राउंड में बीजेपी 8630 मतों से आगे हैं. सीहोर विधानसभा सीट से 11वें राउंड में भाजपा 20735 से आगे चल रही है.
ग्वालियर के पूर्व विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार 7 हजार मतों से आगे हैं. यहां से पूर्वमंत्री और भाजपा प्रत्याशी माया सिंह पिछड़ी.
मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा सीट से 12वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर 2782 वोट से आगे हुए. बसपा प्रत्याशी बलवीर सिंह डंडोतिया नरेंद्र सिंह तोमर से पीछे हुए हैं. अब तक के रुझानों में दिमनी सीट पर भाजपा को 44257 वोट, कांग्रेस को 15463 वोट और बसपा 41475 वोट मिले हैं.
राजगढ़ के खिलचीपुर विधानसभा सीट से 13वें राउंड के बाद भाजपा के हजारी लाल 4048 मतों से आगे चल रहे हैं. यहां के प्रियव्रत सिंह पीछे हैं.
कुछ देर में बीजेपी के सभी दिग्गज नेता भाजपा ऑफिस पहुंचेंगे.
पन्ना विधानसभा सीट से भाजपा के बृजेंद्र प्रताप सिंह 19000 से अधिक वोटों से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी भरत मिलन पांडे को हराया है.
टीकमगढ़ जिले के खरगापुर से उमा भारती की प्रतिष्ठा खतरे में हैं. उनके भतीजे राहुल लोधी पिछोर विधानसभा सीट से 9000 मतों से पिछड़ गए हैं. राहुल लोधी नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की समधन चन्दा रानी गौर से पीछे हुए हैं.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा, 'भाजपा अब तक की सर्वाधिक सीटें जीतकर इतिहास बनाएगी... कांग्रेस केवल झूठ बोलती है. भाजपा की सरकार बनाने के लिए आगे की जो रणनीति होगी वो हमारा केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा.'
दसवें राउंड में हरदा विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी कमल पटेल 3289 वोटों से आगे चल रहे हैं.
कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट से 6वें राउंड में भाजपा के संजय सत्येंद्र पाठक आगे चल रहे हैं. संजय सत्येंद्र वोटों से 7354 मतों से आगे हैं.
मतों की गिनती के बीच कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'मुझे किसी भी एग्जिट पोल की परवाह नहीं है. मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा है...'
कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा से बीजेपी के संजय सत्येंद्र पाठक 5538 वोट से पांचवें राउंड में आगे चल रहे हैं.
राजगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अमर सिंह यादव सातवें राउंड में कुल 3877 मतों से आगे चल रहे हैं. इस सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कला बापू सिंह तंवर पीछे चल रहे हैं.
खरगोन विधानसभ सीट से बीजेपी प्रत्याशी बालकृष्ण पाटीदार 11 हजार से आगे चल रहे हैं.
राजगढ़ के नरसिहगढ़ विधानसभा सीट से आठवें राउंड में बीजेपी के मोहनशर्मा 11654 से आगे चल रहे हैं.
बुधनी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 50996 मतों से आगे चल रहे हैं.
पहला नतीजा, कालापीपल से कांग्रेस के कुणाल चौधरी चुनाव हारे, घनश्याम चन्द्रवंशी जीते
मध्य प्रदेश में बीजेपी 160 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 67 सीटों पर आगे है. बसपा को 2 सीट और अन्य एक सीट पर आगे है.
शिवपुरी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन 20000 से ज्यादा वोटो की बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं.
नौ राउंड के बाद सुसनेर सीट पर कांग्रेस के भेरू सिंह बापू करीब बारह हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
छठे राउंड के बाद आगर सीट से भाजपा के मधु गहलोत करीब साढ़े छह हजार मतों से आगे चल रहे हैं.
शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट से पांचवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी प्रीतम सिंह लोधी वोटों की गिनती में 7000 मतों से आगे हैं. प्रीतम सिंह लोधी को 32886 वोट मिले हैं.
बालाघाट के कटंगी विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी गौरव सिंह पारधी आगे निकल गए हैं. अब तक के रुझानों में भाजपा को 4734 वोट और कांग्रेस को 3651मिले.
बालाघाट के वारासिवनी विधानसभा सीट से भाजपा के प्रदीप जायसवाल आगे चल रहे हैं. अब तक के रुझानों में प्रदीप जायसवाल को 4411वोट मिले, जबकि कांग्रेस के विवेक विक्की पटेल को 3882 मिले.
बालाघाट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे आगे हैं. अनुभा मुंजारे को 12481 मत मिले हैं. भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन को 8678 मत मिले हैं.
बालाघाट के लांजी विधानसभा सीट से कांग्रेस के हिना लिखीराम कावरे आगे निकल गई है. हिना लिखीराम कावरे को अब तक रुझानों में 6626 वोट मिले हैं. जबकि भाजपा के राजकुमार कर्राहे को 4044 मिले.
बालाघाट के बैहर से भाजपा प्रत्याशी भगत सिंह 214 वोट सेआगे चल रहे हैं. भगत सिंह को 4933 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी संजय उइके को 4719 मत मिले हैं.
विदिशा में भाजपा के पक्ष में रुझान देखकर बीजेपी उम्मीदवारों में जश्न का माहौल है. भाजपा उम्मीदवार मतगणना केंद्र पर पहुंचकर अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और रुझानों में बढ़त होने का जश्न मनाया. विदिशा के पांचों विधानसभाओं में भाजपा आगे चल रही है. जिससे उम्मीदवारों के साथ कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है.
शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा सीट पर दो राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. रुझानों में कांग्रेस के कैलाश कुशवाहा लगभग 6000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बड़े चेहरों की बात करें तो उसमें शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar), ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), उमा भारती (Uma Bharti), नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra), कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya), विश्वास सारंग (Vishwas Sarang), प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel), वीडी शर्मा (VD Sharma) और गोपाल भार्गव (Gopal Bhargav), राकेश सिंह (Rakesh singh) आते हैं.
शुरुआती रुझानों में बीजेपी बंपर बढ़त बनाए हुई है. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मैंने कहा था कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा और हमें बहुमत मिल रहा है.
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सीटों की बढ़त के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम पिरोनिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कृपा से सरकार बन रही है. टीवी पर बीजेपी की बढ़त का रुझान देखा. सभी भारतीय जनता पार्टी के नेता का प्रसन्न हैं. उन्होंने कहा कि जिले में तीनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा होगा.
विधानसभा से सातवें राउंड में मंडला से केंद्रीय मंत्री कुलस्ते निवास 11196 मतों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के चैन सिंह पिछड़े
चौथे राउंड में विदिशा के कुरवाई विधानसभा सीट से कांग्रेस पीछे चल रही है. कांग्रेस प्रत्याशी रानी अहिरवार को 3,187 वोट मिले, जबकि भाजपा हरिसिंह सपरे को 5,764 मत मिले.
चौथे राउंड में नीमच से बीजेपी प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार 7425 वोट से आगे चल रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार को 23396 इतने वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी उमराव सिंह गुर्जर को 15971 वोट मिले.
मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझानों में बीजेपी को जबरदस्त बहुमत मिलते दिख रहा है. सभी 230 सीटों का शुरुआती रुझान आया है. बीजेपी 156 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 71 सीटों पर आगे चल रही है.
छिंदवाड़ा सीट पर पिछड़े पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ.
मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा में भाजपा आगे चल रही है. भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर को अब तक के रुझानों में 4438 मत मिले हैं. बसपा प्रत्याशी बलवीर सिंह डंडोतिया को 2423 मत मिले, कांग्रेस को 812 मत मिले.
राजगढ़ के खिलचीपुर विधानसभा सीट से पहले राउंड में बीजेपी के हजारी लाल दांगी 254 मतों से आगे चल रहे हैं.
पन्ना के तीनों विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. दूसरे राउंड में पन्ना विधानसभा सीट से भाजपा 413, पवई सीट से 3177 वोट और गुनौर सीट से 96 वोट से आगे चल रही है.
10 बजे तक बीजेपी 128 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.
पहला राउंड में हरदा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल 211 वोट से आगे चल रहे हैं.
विदिशा में पहला राउंड संपन्न हो गया. विदिशा के पांचों विधानसभा सीट पर भाजपा आगे चल रही है. सभी सीट पर कांग्रेस पिछड़ती हुई नजर आ रही है.
बड़वानी के 4 विधानसभा सीटों के रुझान सामने आए हैं. बड़वानी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजन मंडलोई 794 मत से आगे चल रहे हैं, जबकि राजपुर सीट से भाजपा अंतेर देवसिंह पटेल 3991 मत से आगे चल रहे हैं और सेंधवा से कांग्रेस प्रत्याशी मोंटू सोलंकी 5388 आगे चल रहे हैं. वहीं पानसेमल से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभागा किराड़े 1866 मत से आगे हैं.
ग्वालियर दक्षिण से भाजपा 374 मतों से आगे चल रही है. पहले राउंड के रुझान में भाजपा को 1224 वोट और कांग्रेस को 850 वोट मिले हैं.
उमरिया जिले के सभी विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव के रुझान सामने आने शुरू हो गए हैं. पहला राउंड में बांधवगढ़ सीट से भाजपा के शिवनारायण सिंह 1728 मतों से आगे चल रहे हैं. रुझानों में भाजपा को 5105 वोट, कांग्रेस को 3287 वोट और गोगपा को 559 मत मिले हैं.
मध्य प्रदेश में बीजेपी 106 सीटों पर आगे चल रही है.
बड़वानी जिले के सेंधवा और पानसेमल विधानसभा सीट से कांग्रेस आगे चल रही है, जबकि राजपुर सीट पर बीजेपी आगे है.
राजगढ़ के ब्यावरा विधानसभा से पहले राउंड में बीजेपी 2482 वोटो से आगे चल रही है.
मध्य प्रदेश में बीजेपी 82 सीटों पर आगे चल रही है.
मध्य प्रदेश के बुधनी सीट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राघोगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी जयवर्द्धन सिंह, निरसिंहपुर से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, दिमनी से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर आगे चल रहे हैं
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पार्टी कार्यालय पहुंचे. कॉउंटिंग के साथ बीजेपी का वॉर रूम सक्रिय भी हो गया है. प्रदेश भाजपा कार्यालय में वॉर रूम से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
विदिशा सिरोंज विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार उमाकांत शर्मा ने विदिशा के पांच विधानसभा सीटों पर बीजेपी के जीत का दावा किया है.
डाक मतपत्र की गिनती के शुरुआती रुझान में ग्वालियर के छह विधानसभा सीटों में से चार पर कांग्रेस आगे चल रही है.
बुधनी सीट से शिवराज सिंह चौहान आगे चल रहे हैं. शिवराज का सामना रामायण सीरियल में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने वाले विक्रम मस्ताल से है.
धार में जिले की सात विधानसभा सीटों की मतगणना शुरू हो चुकी है. डाक मतपत्रों की गणना के बाद ईवीएम मशीनों में पड़े मतो की गिनती शुरू होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने बताया कि करीब एक घंटे में पहले राउंड पूरा होने की संभावना. यदि सबकुछ ठीक रहा तो शाम 4 बजे तक सातों विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं.
शुरुआती रुझान में दतिया से नरोत्तम मिश्रा पीछे चल रहे हैं.
मध्य प्रदेश से रुझान सामने आने शुरू हो गए है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त देखने को मिल रही है.
भोपाल की 7 सीटों के रुझान सामने आए है. दक्षिण पश्चिम, मध्य और उत्तर से कांग्रेस आगे चल रही है, जबकि नरेला, हुजूर, गोविंदपुरा, बैरसिया से बीजेपी आगे चल रही है.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मैं तो पहले भी कहता था और आज भी कह रहा हूं कि हम 130 से अधिक सीटों से जीतेंगे.'
मध्य प्रदेश के 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 52 जिला मुख्यालयों पर सुबह 8 बजे से मतों की गणना शुरू हो गई है. सभी मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
बड़वानी जिला मुख्यालय स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय परिसर में आज यानी 3 दिसंबर को वोटों की गिनती शुरू हो गई है. आदर्श आवासीय विद्यालय परिसर में बनाए गए विधानसभावार मतगणना कक्षों में की जाएगी. शांतिपूर्ण तरीके से जिले में मतगणना हो इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्थाओं के व्यापक इंतजाम किए हैं चप्पे-चप्पे पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मुस्तैद नजर आ रहा है. चारों विधानसभाओं के परिणाम एक के बाद एक घोषित किए जायेंगे.
मध्य प्रदेश में विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश में कुल 230 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 116 सीटों है. इस बार राज्यों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है.
मध्य प्रदेश के 230 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
ग्वालियर में एंट्री गेट पर प्रत्याशियों के एजेंट की भीड़ लग गई है. कड़ी चैकिंग के बाद काउंटिंग एजेंट्स को मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जा रहा है.
नरसिंहपुर में 3 दिसंबर की सुबह 7 बजे स्ट्रांग रूम खोला गया. इस दौरान प्रेक्षक, संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के आरओ, एआरओ, उम्मीदवार, उनके एजेंट मौजूद रहे. इसके बाद सुबह 8 बजे से कृषि उपज मंडी परिसर नरसिंहपुर में बनाए गए चारों मतगणना स्थलों पर वोटों की गिनती का काम शुरू हो जाएगा. हालांकि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी और इसके आधा घंटे बाद 8.30 बजे से ईवीएम से मतगणना होगी.
नरसिंहपुर में 3 दिसंबर की सुबह 7 बजे स्ट्रांग रूम खोला गया. इस दौरान प्रेक्षक, संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के आरओ, एआरओ, उम्मीदवार, उनके एजेंट मौजूद रहे. इसके बाद सुबह 8 बजे से कृषि उपज मंडी परिसर नरसिंहपुर में बनाए गए चारों मतगणना स्थलों पर वोटों की गिनती का काम शुरू हो जाएगा. हालांकि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी और इसके आधा घंटे बाद 8.30 बजे से ईवीएम से मतगणना होगी.
ग्वालियर में एमएलबी कॉलेज में बनाये गए मतगणना केंद्र में मतगणना करने वाले मतगणना पर्यवेक्षण, सहायक, माइक्रो आब्जर्वर और राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त किये एजेंट्स का प्रवेश शुरू हो गया है. कड़ी सुरक्षा और तलाशी के बाद प्रवेश दिया जा रहा है. केंद्र के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. एक किलोमीटर के दायरे में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति या वाहन का प्रवेश निषिध्द है.
आगर मालवा से कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े से एनडीटीवी संवाददाता जफर मुल्तानी ने बातचीत की है. मतगणना में ठीक पहले वानखेड़े प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव के मंदिर पहुंचे और आशीर्वाद लिया. वानखेड़े ने कांग्रेस की जीत का दावा किया है.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम (Madhya Pradesh Election Results2023) लिए 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी. हालांकि इससे पहले कांग्रेस-बीजेपी लगातार जीत के दावे कर रही है. बीजेपी नेता और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "हम राज्य में 125-150 सीटें जीतेंगे. बीजेपी राज्य में सरकार बनाएगी. अब कुछ घंटों की बात है."
कांग्रेस नेता महेश परमार ने काउंटिंग शुरू होने से पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे और बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने कहा, "बाबा महाकाल के आशीर्वाद से इस बार मध्य प्रदेश में 'जंगल राज' खत्म हो जाएगा और मध्य प्रदेश में कमल नाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार बनेगी."
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में काउंटिंग के दौरान अधिकारियों को पान, सिगरेट, तंबाकू, लाइटर, मोबाइल फोन आदि मतगणना केंद्र के अंदर ले जाने पर रोक लगा दी गई है. भोपाल के अतिरिक्त एसपी महावीर प्रसाद मुंजाल ने कहा कि मतगणना के दौरान अधिकारियों को पान, सिगरेट, तंबाकू, लाइटर, मोबाइल फोन आदि मतगणना केंद्र के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है. केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और सब कुछ नियंत्रण में है.
काउंटिंग से पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल जीत के दावे कर रहे हैं. भोपाल में कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने मतगणना शुरू होने से पहले कहा, ''पार्टी मध्य प्रदेश में 135-175 सीटें जीतेगी.''
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम (Madhya Pradesh Election Results2023) लिए 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी. प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और कमलनाथ (Kamal Nath) जैसे राजनीतिक दिग्गजों सहित 2,533 उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य में 17 नवंबर को एक चरण में वोटिंग हुई थी. काउंटिंग से पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल जीत के दावे कर रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह ने दावा किया कि उनकी पार्टी भारी बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखेगी, जबकि राज्य कांग्रेस प्रमुख कमल नाथ ने कहा कि उन्हें राज्य के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है.
नरेला विधानसभा से बीजेपी कैंडिडेट विश्वास सरंग ने मतगणना शुरू होने से पहले जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा रहेगी. प्रचंड बहुमत से जीत अर्जित होगी. 150 के पार भारतीय जनता पार्टी सरकार भी बनेगी.
भोपाल गोविंदपुरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा गौर ने कहा कि बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बना रही है. हमारा अगला लक्ष्य 2024 के लोकसभा चुनाव में 29 की 29 सीट जीतना है. कांग्रेस ने अपनी हार मान ली है. यह हमारे लिए ऐतिहासिक जीत होगी.
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को सभी 230 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के आज , 3 दिसंबर को फैसले की घड़ी आ गई. वोटों की गिनती को लेकर राजनीतिक पार्टियों के साथ ही मध्य प्रदेश की जनता को भी बेसब्री से इंतजार था. लंबे समय से बीजेपी-कांग्रेस की ओर से किए जा रहे जीत के दावों के बाद आज ईवीएम खुलने के साथ ही ये साफ हो जाएगा कि किस पार्टी के सिर पर जीत का सेहरा सजेगा और किसे विपक्ष की कुर्सी से संतोष करना पड़ेगा.