Tikamgarh में 17 प्रत्याशी फंसे मुसीबत में, चुनावी खर्च का नहीं दिया था ब्यौरा, मिला नोटिस

टीकमगढ़ जिले में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में 53 प्रत्याशी चुनाव लड़ने जा रहे हैं. जिनमें से 17 प्रत्याशियों ने अभी तक चुनावी खर्चे का हिसाब नहीं दिया है. वहीं 36 प्रत्याशियों ने चुनावी खर्चे का हिसाब दे दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. सभी प्रत्याशी लगातार प्रचार में लगे हुए हैं. इसी बीच टीकमगढ़ जिला निर्वाचन अधिकारी (Tikamgarh District Election Officer) ने चुनावी खर्चे (election expenses) का हिसाब नहीं देने पर 17 प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया है. बता दें कि टीकमगढ़ जिले में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में 53 प्रत्याशी चुनाव लड़ने जा रहे हैं. जिनमें से 17 प्रत्याशियों ने अभी तक चुनावी खर्चे का हिसाब नहीं दिया है. वहीं 36 प्रत्याशियों ने चुनावी खर्चे का हिसाब दे दिया है. जिन प्रत्याशियों ने खर्च का हिसाब नहीं दिया है, उनमें निर्दलीय और कई पार्टियों के प्रत्याशी शामिल हैं.

राहुल लोधी ने खर्च किए करीब 10 लाख

जिला निर्वाचन अधिकारी को दी गई जानकारी के अनुसार खरगापुर विधानसभा (Khargapur Assembly Seat) से बीजेपी के प्रत्याशी और उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी ने चुनाव में सबसे ज्यादा खर्च किए हैं. इस बार के चुनाव में उन्होंने 9 लाख 81 हजार रुपये खर्च किए हैं. वहीं कांग्रेस की प्रत्याशी चंदा रानी गौर ने 1 लाख 76 हजार रुपये खर्च किए हैं. टीकमगढ़ विधानसभा (Tikamgarh Assembly Seat) की बात करें तो कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने 3 लाख 19 हजार 781 रुपये अभी तक खर्च किए हैं, वहीं बीजेपी प्रत्याशी राकेश गिरी गोस्वामी ने 6 लाख 82 हजार रुपये खर्च किए हैं.

Advertisement

जतारा विधानसभा (Jatara Assembly Seat) से कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार ने अभी तक 2 लाख 65 हजार रुपये खर्च किए हैं वहीं, बीजेपी प्रत्याशी हरिशंकर खटीक ने अभी तक 2 लाख 15 हजार रुपये खर्च करने का ब्यौरा दिया है. बता दें कि चुनाव आयोग ने इस बार प्रत्येक प्रत्याशी को 40 लाख रुपये खर्च करने की सीमा निर्धारित की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें - मध्यप्रदेश में उगी 'वोट की फसल, खेतों से खाद नदारद...लापरवाही के शिकार हुए किसान

ये भी पढ़ें - BJP की इमरती देवी समेत AAP और SP के उम्मीदवार ने नहीं दिया चुनाव ख़र्च का हिसाब, नोटिस जारी

Advertisement