Machhli family occupies Animal Husbandry Department land: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का सबसे चर्चित और विवादित मछली परिवार एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. इस बार पशुपालन विभाग की जमीन पर कब्जे का मामला है. जानकारी के मुताबिक, पशुपालन विभाग की जमीन पर मछली परिवार का कब्जा मिला था. कब्जे को लेकर मंगलवार, 9 सितंबर से नोटिस भेजे जाएंगे.
मछली परिवार के खिलाफ एक्शन, पशुपालन विभाग की जमीन पर था कब्जा
27 अगस्त 2025 को हुई सीमांकन की कार्रवाई की रिपोर्ट सामने आ गई है. इसमें पाया गया है कि मछली परिवार ने कुल 6 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा किया था, जिसपर लगभग 50 से अधिक दुकानें, पेट्रोल पंप, प्राइवेट स्कूल, हॉस्टल आदि बनाई गई थी. इसके अलावा कई प्लॉट और मकानों के भी अवैध कंस्ट्रक्शन सामने आए थे, इन्हें भी नोटिस भेजे जाएंगे.
पशुपालन विभाग की 6 एकड़ जमीन पर मछली परिवार कब्जा
दरअसल, भोपाल के मछली परिवार से जुड़ा विवाद सामने आने के बाद पशुपालन विभाग ने आशंका जताई थी कि इस परिवार ने सरकारी जमीन के कुछ हिस्सों पर कब्जा किया है. इसके बाद 27 अगस्त को सीमांकन की कार्रवाई शुरू. जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पशुपालन विभाग की जमीन पर 50 दुकानें बनी हुई हैं. वहीं 20 मकान, प्राइवेट स्कूल और प्लॉट भी अवैध रूप से बनाए गए हैं. इसके अलावा पांच एकड़ जमीन पर कृषि से जुड़े काम और खेती कराया जा रहा है.
ये भी पढ़े: Raigarh: जिंदल गर्ल्स हॉस्टल में महिला इंजीनियर ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस