Love Marriage: माता-पिता की मर्जी से बेटी ने नहीं की शादी, तो जान के हो गए दुश्मन, अब प्रेमी जोड़े ने उठाया ये कदम

Side Effect of Love Marriage: प्रेमी युगल ने आप बीपी बताते हुए कहा कि हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. हमने घर से भाग कर शादी कर ली है, लेकिन हमारी यह शादी परिवार वालों को मंजूर नहीं है. लिहाजा, वह हमें जान से मार देना चाहते हैं .

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Love Marriage Side Effect:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) में रविवार को एक प्रेमी जोड़े ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की. उनका कहना है कि परिवार वाले उनके प्रेम विवाह (Love Marriage) के खिलाफ है और उन्हें अब जान मारने की धमकी दी जा रही है. लिहाजा, नवविवाहित जोड़े ने सुरक्षा की मांग की है. 

पुलिस थाने पहुंचा, यह प्रेमी युगल आप बीपी बताते हुए कहा कि हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. हमने घर से भाग कर शादी कर ली है, लेकिन हमारी यह शादी परिवार वालों को मंजूर नहीं है. लिहाजा, वह हमें जान से मार देना चाहते हैं और इसी तरह की धमकियां हमें मिल रही हैं.

Advertisement

थाने में प्रेमी जोड़े ने कही ये बात

जानकारी में जो सामने आया है, उसके मुताबिक कल्पना शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील के बैराढ़ कस्बे की रहने वाली है, जो बीते 19 मार्च से अपने घर से लापता बताई जा रही थी. इस दौरान उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई थी. उसकी उम्र 19 साल है, अब वह थाने में अपने प्रेमी के साथ सामने आई है. उसने पुलिस से अपनी और अपने प्रेमी की जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है. कल्पना के प्रेमी काशीराम धाकड़ पर उसे भगा ले जाने का आरोप था, लेकिन कांशीराम ने कहा कि हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और हमने विधिवत शादी कर एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खा ली है. इन दोनों ने पुलिस थाने में अपने बयान देते हुए कहा है कि हम दोनों ने आपसी सहमति से आर्य समाज मंदिर ग्वालियर में शादी कर एक दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- दागदार माननीयों को सलाम ठोकेंगे पुलिस वाले, तो कैसे करेंगे कार्रवाई, DGP के आदेश पर पटवारी ने उठाए गंभीर सावल

Advertisement

प्यार का दुश्मन बना परिवार

दरअसल, काशीराम के साथ कल्पना का परिवार विवाह करने के लिए तैयार नहीं था. कल्पना ने अपने परिवार के विरोध में जाकर अपने प्रेमी काशीराम से शादी कर ली और अब इसी वजह से कल्पना का परिवार उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके प्रेमी को भी खत्म करने की बात कर रहा है. पुलिस थाने में कल्पना और उसके प्रेमी पति ने पहुंचकर अपनी आपबीती बताई. पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर कार्रवाई शुरू कर दी है. 

यह भी पढ़ें- मंदसौर में लोगों से भरी कार कुएं में गिरी, एक-एक कर पांच ने तोड़ा दम, चार अब भी लड़ रहे हैं जिंदगी की जंग