Love Affair: 30 साल के युवक से 51 साल की ब्राजीलियन महिला को हुआ प्यार, शादी के लिए भिंड पहुंची

Bhind Latest News: भिंड के रहने वाले 30 वर्षीय युवक पवन गोयल और ब्राजील की एक 51 वर्षीय महिला रोजीनाइड की प्यार की कहानी इन दिनों चर्चा में है. दरअसल, 51 वर्षीय महिला रोजीनाइड भिंड के रहने वाले पवन गोयल के प्यार में देश छोड़कर भिंड पहुंच गई है. अब दोनों शादी की तैयारी कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Love Story: कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती. भिंड के रहने वाले एक 30 वर्षीय युवक और ब्राजील की एक 51 वर्षीय महिला ने इसे साबित कर दिया है. भले ही दोनों के बीच 21 साल का अंतर है, लेकिन उनकी भावनाएं और प्यार ने उन्हें एक कर दिया है. महिला का नाम रोजीनाइड है और उसका एक छोटा परिवार भी है. वह अपने पति से अलग रहती हैं और उनका एक 30 साल का बेटा भी है. दोनों ने भिंड आकर शादी के लिए एडीएम कोर्ट में आवेदन दिया है, जिसे अभी अनुमति नहीं मिली है.

ऐसे हुई मुलाकात और प्यार की शुरुआत

पवन गोयल, जो भिंड के नयापुरा जामना रोड पर रहते हैं. वह तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं और गुजरात के कच्छ में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे. उनकी पहली मुलाकात रोजीनाइड से 9 महीने पहले गुजरात में हुई थी, जब वह भारत घूमने आई थीं. दोनों की बातचीत की शुरुआत फेसबुक पर हुई और फिर यह रिश्ता धीरे-धीरे गहरा होता गया. शुरुआत में भाषा एक बड़ी बाधा थी, लेकिन दोनों ने गूगल ट्रांसलेट की मदद से संवाद किया और रोजीनाइड ने पवन को ब्राजील की भाषा भी सिखाई.

वीडियो कॉल से रिश्ते को मिली मजबूती

फेसबुक पर बातचीत के बाद पवन और रोजीनाइड ने व्हाट्सएप और वीडियो कॉल पर लंबी बातें शुरू कर दी, जिससे उनकी नजदीकियां और बढ़ती गईं. इस बीच रोजीनाइड ने पवन को ब्राजील की भाषा का काफी हिस्सा सिखाया, जिससे दोनों को एक-दूसरे को समझने में आसानी हुई. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. रोजीनाइड 8 अक्टूबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचीं, जहां पवन उन्हें लेने गए. इसके बाद वह उन्होंने भिंड में अपने परिवार के पास ले आए. तब से वह भिंड में ही पवन के परिवार के साथ रह रही हैं.

शादी के आवेदन पर प्रशासन ने ये दी प्रतिक्रिया

पवन और रोजीनाइड ने भिंड में एडीएम कोर्ट में शादी के लिए आवेदन किया है. अपर कलेक्टर एल.के. पांडेय के अनुसार, शादी के लिए एक महीने की दावे-आपत्ति का समय निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही ब्राजील के दूतावास से भी आवश्यक जानकारी मांगी गई है. सभी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Happy Diwali: टीकमगढ़ कलेक्टर की अनूठी पहल: गरीबों के बीच मनाई दीपावली, बांटी खुशियां
 

परिवार का समर्थन से है नए रिश्ते की उम्मीद

रोजीनाइड का 30 साल का बेटा भी है, जो इस रिश्ते को लेकर खुश है. रोजीनाइड और पवन का यह अनोखा रिश्ता बताता है कि प्यार भाषा, संस्कृति और उम्र की सभी सीमाओं से परे होता है. दोनों को उम्मीद है कि कानूनी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद वे अपने नए जीवन की शुरुआत कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें- Bhai Dooj 2024 Date: कब है भाई दूज? जानें सही तारीख और तिलक का शुभ समय
 

Advertisement
Topics mentioned in this article