Lokayukta Police Action: मुरम खदान के लिए एएसपी के स्टेनो ने की थी 30,000 रिश्वत की मांग, लेते हुए रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार

Lokayukta Police Action in Damoh: दमोह में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां के एएसपी के स्टेनो को 25 हजार रुपये का रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पूरा मामला मुरम खदान से जुड़ा हुआ बताया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दमोह में रिश्वत लेते हुए स्टेनो हुआ गिरफ्तार

Damoh Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह में लोकायुक्त पुलिस, सागर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के स्टेनो, त्रिलोक अहिरवार को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने मुरम खदान से जुड़े व्यवसाई को पुलिस का डर बताकर एक मामले में 30,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी. मामले को वीडियो में भी कैद कर लिया गया.

लोकायुक्त ने रचा ट्रैप 

आवेदक सुमित सोनी मुरम का व्यवसाय करता है. इससे स्टेनो ने 30 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी, जिसमें से पांच हजार रुपये पहले ही दिए जा चुके थे. लेकिन, रिश्वतखोरी से परेशान होकर सुमित सोनी ने सागर लोकायुक्त पुलिस को इस मामले की शिकायत की. लोकायुक्त ने शिकायत की पुष्टि के बाद ट्रैप बिछाया और आरोपी स्टेनो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें :- NDTV Emerging Chhattisgarh Conclave: नक्सलवाद के खिलाफ ऐसा है छत्तीसगढ़ का प्लान! NDTV कॉन्क्लेव में डिप्टी CM विजय शर्मा ने कही ये बात

गिरफ्तारी की पूरी कार्रवाई

शुक्रवार शाम लोकायुक्त पुलिस ने दमोह के होमगार्ड ग्राउंड में आरोपी स्टेनो त्रिलोक अहिरवार को 25,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद उन्हें सिटी कोतवाली दमोह लाया गया, जहां आगे की कार्रवाई जारी है. लोकायुक्त की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है. लोकयुक्त सागर के अधिकारी ने पूरे मामले की जानकारी सांझा की.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- NIA Action: रायपुर में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, मूलवासी बचाओ मंच संगठन का संचालक गिरफ्तार