Lok Sabha Election 2024 Phase 2: 6 सीट, 1.11 करोड़ वोटर, 12 हजार पोलिंग बूथ, GPS, CCTV ऐसी है MP में तैयारी

India Election Phase 2 Voting in MP: दूसरे चरण में मप्र में 26 अप्रैल को 6 लोकसभा सीटों टीकमगढ़, सतना, रीवा, दमोह, खजुराहो, होशंगाबाद के मतदान केंद्रों में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. दूसरे चरण में कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting in MP: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर शुक्रवार, 26 अप्रैल को मतदान होगा. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि दूसरे चरण की छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के लिये 80 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं. इनमें 75 पुरूष कैंडिटेड, 4 महिला अभ्यर्थी और एक थर्ड जेण्डर उम्मीदवार हैं, जोकि दमोह लोकसभा से हैं. मध्य प्रदेश की सभी 6 सीटों के लिए सभी मतदान दल रवाना हो चुके हैं. अनुपम राजन ने राज्य के प्रत्येक मतदाता से स्वतंत्र और निर्भय होकर मतदान अवश्य करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी या अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी.

पहले देखिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अपील

Advertisement

अब जानिए 6 सीटों पर कितने पोलिंग बूथ और मतदाता है?

दूसरे चरण में मप्र में 26 अप्रैल को 6 लोकसभा सीटों टीकमगढ़, सतना, रीवा, दमोह, खजुराहो, होशंगाबाद के मतदान केंद्रों में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.

Advertisement
दूसरे चरण में कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 है. दिव्यांग मतदाता 1 लाख 18 हजार 167 और 85+ के मतदाता 64,703 हैं. सेवा मतदाताओं यानी सर्विस वोटर्स की संख्या 13,230 एवं 18-19 वर्ष के फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 3,29,317 है.

दूसरे चरण के छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में कुल 12 हजार 828 मतदान केन्द्र बनायें गये हैं. इनमें 6 सहायक मतदान केन्द्र भी शामिल हैं. दूसरे चरण में 1 हजार 136 मतदान केन्द्र महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किये जायेंगे. 498 आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाये गये हैं. 32 मतदान केन्द्र दिव्यांग मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किये जाएंगे.

Advertisement

कैसी है तैयारी?

गर्मी को देखते हुए पेयजल, छाया और दवाइयों के साथ ही हेल्प डेस्क की व्यवस्था पहले चरण की तरह ही की गई है. 8,524 मतदान केंद्रों पर वेबकॉस्टिंग और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी. सी-विजिल के माध्यम से अभी तक 3,918 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनका निराकरण किया जा चुका है. सुविधा एप के माध्यम से अब तक 5 हजार प्रकरणों में स्वीकृति दी गई है. इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से स्क्रीन्स के द्वारा मतदान केंद्रों पर नज़र है. सेक्टर मजिस्ट्रेट्स के वाहनों की जीपीएस ट्रैकिंग से सतत निगरानी हो रही है.

अनुपम राजन ने बताया कि हम प्रयास कर रहे हैं कि ऐसे लोग जिनके परिवार में शादी है, उनसे अनुरोध किया जा रहा है कि वे शुरुआत में मतदान कर लें, जब वे मतदान के लिए आते हैं तो उन्हें बिना लाइन में लगे मतदान करा दिया जाए.

राज्य में 676 फ्लाइंग स्क्वायड व 810 एसएसटी की टीमें काम कर रही हैं. 6 लोकसभा क्षेत्रों में 14,778 BU, 12,828 CU एवं 12,828 VVPAT का उपयोग किया जा रहा है.

247 करोड़ से अधिक मूल्य की सामग्रियां जब्त

अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद पुलिस एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा 25 अप्रैल तक 20 करोड़ 73 लाख रूपये नगद राशि सहित 247 करोड़ 57 लाख रूपये मूल्य की विभिन्न सामग्रियां जब्त की गयी हैं. 25 अप्रैल तक 23 लाख 19 हजार लीटर से अधिक अवैध मदिरा भी जब्त की गयी है, जिसका मूल्य 34 करोड़ 33 लाख रूपये है. इसी तरह 22 करोड़ 30 लाख रूपये मूल्य के 16 हजार 742 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स और 11 करोड़ 74 लाख रूपये मूल्य की 2 हजार 155 किलोग्राम से अधिक कीमती धातुएँ भी जब्त की गई हैं. साथ ही 158 करोड़ 47 लाख रूपये मूल्य की अन्य मूल्यवान सामग्रियां भी जब्त की गई हैं.

यह भी पढ़ें : जब PM राजीव गांधी खुद ड्राइव करके पहुंचे विदिशा, इंदिरा आवास की पड़ताल, ग्रामीणों से संवाद

यह भी पढ़ें : मुद्दे Vs मोदी-महतारी वंदन योजना: महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर का सियासी गणित क्या?

यह भी पढ़ें : दूसरे चरण में MP की जिन 6 सीटों पर होनी है वोटिंग, जानिए उनका गणित, कांग्रेस-BJP कौन किस पर भारी