MP में सभी 29 सीटों पर BJP आगे, पिछड़ गए दिग्विजय और नकुलनाथ | Lok Sabha Elections Result 2024

Lok Sabha Elections Result 2024 : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सभी 29 लोकसभा सीट (Lok Sabha ) के लिए मंगलवार सुबह से जारी मतगणना के अब तक के रुझानों के अनुसार सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) सभी सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MP में सभी 29 सीटों पर BJP आगे, पिछड़ गए दिग्विजय और नकुलनाथ

Lok Sabha Elections Result 2024 : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सभी 29 लोकसभा सीट (Lok Sabha) के लिए मंगलवार सुबह से जारी मतगणना के अब तक के रुझानों के अनुसार सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) सभी सीट पर बढ़त बनाए हुए है. BJP के प्रमुख उम्मीदवार जो आगे चल रहे हैं, उनमें शिवराज सिंह चौहान (विदिशा), फग्गन सिंह कुलस्ते (मंडला), शंकर लालवानी (इंदौर), वीडी शर्मा (खजुराहो), संध्या राय (भिंड), लता वानखेड़े (सागर), वीरेंद्र कुमार (टीकमगढ़), आलोक शर्मा (भोपाल) और रोडमल नागर (राजगढ़) शामिल हैं.

इंदौर पर दिलचस्प मुकाबला

इंदौर में BJP उम्मीदवार शंकर लालवानी करीब 10 लाख मतों से आगे हैं, जबकि ‘NOTA' (NONE OF THE ABOVE) को अब तक 1,91,317 वोट मिले हैं. यहां कांग्रेस, दौड़ से बाहर हो गई थी. कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार अक्षय कांति बम की तरफ से अंतिम समय में अपना नामांकन वापस लेने के बाद पार्टी ने BJP उम्मीदवार के खिलाफ ‘नोटा' दबाने के लिए अभियान चलाया था. निर्वाचन आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार विदिशा में BJPउम्मीदवार शिवराज सिंह अपने विपक्षी उम्मीदवार से से 5,72,660 मतों से आगे हैं. राजगढ़ में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह पीछे हैं. इस सीट पर रोडमल नागर 52,657 मतों से आगे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

"संविधान को फाड़ कर... ", MP में राहुल गांधी ने भरी चुनावी हुंकार, BJP पर जमकर साधा निशाना

MP के दिग्गजों का ये रहा हाल

छिंदवाड़ा में कांग्रेस के मौजूदा सांसद नकुल नाथ पीछे हैं, जबकि BJP के विवेक बंटी साहू उनसे 60,737 मतों से आगे चल रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया रतलाम में 1,72,454 मतों से पीछे हैं. केंद्रीय मंत्री एवं BJP उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से जीत हासिल कर चुके हैं. वहीं, मंडला में BJP फग्गन सिंह कुलस्ते 76,137 मतों से आगे हैं. जबकि खजुराहो में BJP की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वी. डी. शर्मा 3,75,614 मतों से आगे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

अब की बार 150 सीटों पर सिमट जाएगी BJP, छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बाद कांग्रेस का बड़ा दावा