विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2024

कांग्रेस का एक ही मंत्र है- "जिंदगी के साथ भी लूट और जिंदगी के बाद भी लूट", PM मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज

Lok Sabha Elections 2024, PM Modi in MP : PM मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस की सच्चाई सबके सामने आई है. हमारा संविधान साफ़ -साफ़ मना करता है कि किसी को भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा... लेकिन कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण का एजेंडा चलाया और साल 2004 में आंध्रप्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण दिया.

कांग्रेस का एक ही मंत्र है- "जिंदगी के साथ भी लूट और जिंदगी के बाद भी लूट", PM मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज
कांग्रेस का एक ही मंत्र है- "जिंदगी के साथ भी लूट और जिंदगी के बाद भी लूट", PM मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज

PM Modi Slams Congress : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज बुधवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के तीन जिलों में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इसी कड़ी में PM मोदी सागर (Sagar) दौरे पर भी पहुंचें. जहां उन्होंने नरयावली विधानसभा (Narayawali Assembly) के बढ़तुमा (Badhatuma) में लोकसभा प्रत्याशी लता वानखेड़े (Lata Wankhede)  के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान PM मोदी ने मंच से संबोधित करते हुए कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा. PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस का एक ही मंत्र है... जिंदगी के साथ भी लूट और जिंदगी के बाद भी लूट ! 

❝ PM मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस की सच्चाई सबके सामने आई है. हमारा संविधान साफ़ -साफ़ मना करता है कि किसी को भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा. अंबेडकर जी भी धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे... लेकिन कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण का एजेंडा चलाया और साल 2004 में आंध्रप्रदेश में कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण दिया और संविधान समेत बाबा साहिब की पीठ में छूरा भोंका ,कांग्रेस ने ओबीसी समाज की आंखों में धूल झोंकी है. ❞ 

नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री


PM मोदी ने आगे कहा कि

❝ कांग्रेस ने सभी मुस्लिम जातियों को OBC कोटे में डाल कर OBC के साथ धोखा किया है. कांग्रेस का ये खतरनाक खेल आपकी पीढ़ियों को समाप्त कर देगा. OBC की सबसे बड़ी दुश्मन कांग्रेस है. ये संविधान की हत्या की है. बाबा साहेब का अपमान किया है. उराज्यो में कांग्रेस की मनमानी रोकने के लिए हमें 400 सीटें चाहिए... क्योंकि अगर कांग्रेस आई तो आपसे सोना, घर, गाड़ी सब कुछ छीन लेगी. ❞ 


"कांग्रेस आई तो सब कुछ छीन लेगी" - PM मोदी 

❝ अगर कांग्रेस आई तो आपसे आपसे सोना, घर,गाड़ी सब कुछ छीन कर अपने वोट बैंक को दे देगी. कांग्रेस की नजरें आपकी पैतृक संपत्ति पर है. कांग्रेस का मंत्र है जिंदगी के साथ भी लूट और जिंदगी के बाद भी लूट... कांग्रेस को संविधान से नफरत है. मैंने सागर में संत रविदास मंदिर का शिलान्यास किया, कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि कुछ और बना देते! कांग्रेस हमें एक महान दलित संत का मंदिर नहीं बनाना देना चाहते थे, इतनी नफरत है कांग्रेस को आपसे ! ❞

ये भी पढ़ें : 

 खजुराहो सीट पर नहीं है कोई बड़ी चुनौती, फिर भी जीत के लिए पसीना बहा रही BJP !

CM यादव ने राहुल गांधी पर लगाए नफरत फ़ैलाने के आरोप, बाद में पिया गन्ने का जूस

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close