Madhya Pradesh Latest News : साल 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) का बिगुल बज चुका है. ऐसे में चुनावों के मद्देनज़र प्रदेश में स्टार प्रचारकों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी में 11 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के कटनी जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए BJP के पक्ष में वोट की अपील करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, शाह खजुराहो लोकसभा के विजयराघवगढ़ विधानसभा के बरही में आएंगे. इसी कड़ी में NDTV की टीम अमित शाह के आगमन पर तैयारियों का जायजा लेने बरही पहुंची जहां विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से BJP विधायक संजय सत्येंद्र पाठक से व्यवस्थाओं पर हमारे रिपोर्टर राम बिहारी गुप्ता ने चर्चा की.
VD शर्मा के समर्थन में करेंगे जनसभा
इस दौरान विधायक सत्येंद्र पाठक ने बताया कि कल होने वाले जनसभा में एक से डेढ़ लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. बरही क्षेत्र तीन लोकसभा क्षेत्र से करीब जुड़ा हुआ है जिसके चलते यहां पर अमित शाह का कार्यक्रम रखा गया है. खजुराहो लोकसभा सीट से BJP प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा प्रत्याशी है जिनके पक्ष में चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया है.
विधायक ने किया BJP की जीत का दावा
विधायक संजय पाठक ने प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट पर जीत का भरोसा जताया है और खजुराहो लोकसभा सीट के समीकरण में सभी विरोधियों की जमानत जब्त होने की भी बात कही है. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में विकास की बात कही और कहा कि केंद्रीय रक्षा मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश की सीमा सुरक्षित हुई है.
पढ़ने के लिए क्लिक करें :
मालकिन के घर में हुई 50 लाख की डकैती ! शातिर नौकर ही निकला वारदात का मास्टरमाइंड