Lok Sabha Election: अंधेरे साए में ऐसे देते हैं 'भाग्य' पर पहरा, EVM की सुरक्षा में इन बातों का रखा जाता है खास ध्यान

Shivpuri Lok Sabha: जिस ईवीएम मशीन में दिन के उजाले में लोग अपना मत दर्ज कराते हैं, आखिर उसकी रात के अंधेरे में सुरक्षा कैसे की जाती है..

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shivpuri Strong Room Security

EVM Machine Security: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तीसरे चरण के लिए हुए मतदान (Third Phase Voting) के बाद ईवीएम मशीन (EVM Machine) को स्ट्रांग रूम (Strong Room) में सुरक्षित रख दिया गया है. इसकी सुरक्षा के लिए 3 लेयर की स्पेशल सुरक्षा (Security Layers for EVM) रखी गई है. पहले लेयर में स्थानीय पुलिस पहरेदारी करती है, तो दूसरी लेयर में स्पेशल फोर्स (Special Force) की बटालियन और स्ट्रांग रूम के ठीक बाहर मौजूद रहती है सीआरपीएफ (CRPF).. इसके अलावा, स्ट्रांग रूम में रखी हुई ईवीएम मशीन कितनी सुरक्षित है इसके लिए बाकायदा निर्वाचन आयोग के निर्देश पर डिस्प्ले लगाई गई है, जिसे किसी को भी देखने की इजाजत है. इसके बाद भी कई बार इन मशीनों को लेकर सवाल उठते रहते हैं..

कांग्रेस के लोग आते हैं पहरेदारी में

ईवीएम की सुरक्षा को लेकर संदेह होने के कारण जिले के कांग्रेसी लगातार इसकी पहरेदारी करने यहां पहुंचते हैं. कांग्रेसियों का आरोप है कि कुछ भी हो सकता है इसलिए वह निगरानी के लिए यहां पहुंचते हैं. जब इस मामले में एनडीटीवी की टीम जांच करने पहुंची तो वहां ईवीएम मशीन पूरी तरह से सुरक्षित दिखाई दी. इसके साथ ही, डिस्प्ले पर स्ट्रांग रूम की तस्वीर लाइफ देखी जाती रही और चारों तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम मिले. पूरे स्ट्रांग रूम को कंट्रोल करने के लिए सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षा बल तैनात मिले.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP News: ग्वालियर के नेशनल लोक अदालत में 9.50 करोड़ के अवार्ड परित, जिले के हजारों लोगों को मिला न्याय

Advertisement

सीसीटीवी से होती है खास निगरानी

जिले के स्ट्रांग रूम की, बल्कि पूरे परिसर की 24 घंटे खास निगरानी होती है. परिसर में लगे सभी सीसीटीवी की मॉनिटरिंग के लिए बाहर ही कई सारे स्क्रिन लगाए गए है. इसके अलावा यहां मौजूद सभी सुरक्षा कर्मी समय-समय पर परिसर के चक्कर लगाते रहते हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां एक अग्निशमन वाहन भी 24 घंटे तैनात रहती है.  

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh: आचार संहिता के बीच छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 आरोपी के साथ 340 लीटर कच्ची शराब की जब्त