Lok Sabha Elections: दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री पर फिर साधा निशाना, बोले-भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है 'मोदी का परिवार '

Lok Sabha Election 2024: भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश की जा रही है. वे लोग देश का संविधान और लोकतंत्र समाप्त करना चाहते हैं, लेकिन विपक्ष के नेता एकजुट होकर मोदी और अमित शाह की जोड़ी को हराएं. दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस को लेकर जनता में लहर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने एक बार फिर पीएम मोदी (PM Modi) पर कड़ा प्रहार किया. महराजगंज (Maharajganj) के दौरे पर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने रविवार को कहा कि मोदी का परिवार भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है. नौतनवा विधानसभा क्षेत्र (Nautanwa Assembly Constituency) के अड्डा बाजार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के समर्थन में वोट करने की अपील की.

उन्होंने ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश की जा रही है. वे लोग देश का संविधान और लोकतंत्र समाप्त करना चाहते हैं, लेकिन विपक्ष के नेता एकजुट होकर मोदी और अमित शाह की जोड़ी को हराएं. दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस को लेकर जनता में लहर है. आचार संहिता लागू होने के बाद से पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा है. आज देश में बेरोजगारी बढ़ी है, लोगों की आमदनी नहीं बढ़ी, लेकिन खर्च बढ़ गया. मोदी का परिवार भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है.

ये भी पढ़ें- Exclusive Interview में NDTV से बोले मोदी- देश अब इंडस्ट्रियल रिवोल्यूशन में टेकऑफ स्टेज पर है

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है. मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जी-जान से जुटी हुई हैं. आपको बता दें कि इस बार लोकसभा का चुनाव 7 चरणों में होगा. अब तक चार चरण के चुनाव हो चुके हैं और 20 मई को पांचवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- PM Modi Exclusive: 400 सीटें जीतने पर संविधान बदलने के आरोपों पर पीएम ने खुलकर की बात, कांग्रेस को भी दिखाया आईना

Advertisement